Wednesday, December 11, 2024

Raipur South By-Election 2024 : रायपुर दक्षिण उपचुनाव: होम वोटिंग शुरू, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान, सुविधा 8 नवंबर तक उपलब्ध

Raipur South By-Election 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार से होम वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान दल 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर पहुंचकर वोटिंग करा रहा है।

रायपुरRaipur South By-Election 2024 रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार से होम वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान दल 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर पहुंचकर वोटिंग करा रहा है। होम वोटिंग की सुविधा 8 नवंबर तक रहेगी। होम वोटिंग कराने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदान रथ तैयार किया है। इस रथ के साथ मतदान दल होम वोटिंग कराने बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें : Rajnandgaon news: कुछ नहीं बदला, ऐसा अब भी होता है…, जमीन से रास्ता नहीं देने पर पंचायत ने सुनाया फैसला, गांव से परिवार का हुक्का पानी किया बंद  

98 वर्ष की विटाना गुप्ता ने किया मतदान

मतदान रथ मंगलवार को मालवीय रोड स्थित 98 वर्ष की विटाना गुप्ता के घर पहुंचा। उन्होंने अपने घर पर ही बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान किया। Raipur South By-Election 2024 वोटर गुप्ता बताती हैं कि वे हमेशा से निर्वाचन के दौरान मतदान करती रही है। उम्र अधिक होने की वजह से अब मतदान केंद्र तक जाने-आने में काफी दिक्कतें होती है। ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शुरू की गई होम वोटिंग की सुविधा काफी लाभदायी है।

मतदान के लिए दिक्कत नहीं

दिव्यांग मतदाता टिकरापारा निवासी हेमंत बर्छिहा ने भी अपने घर पर मतदान किया। वे बताती हैं कि चलने-फिरने में बहुत तकलीफ होती है। Raipur South By-Election 2024 ऐसे में मतदान घर पर होना बहुत ही अच्छी बात है कि दिव्यांगों को मतदान के लिए दिक्कत नहीं होगी।

मतदान दल पहुंचा घर घर

नयापारा निवासी रूकमणी बाई तिवारी ने भी अपने घर पर मतदान किया। वे बताती है कि उम्र अधिक होने से मतदान केंद्र में आने-जाने में दिक्कते होती थी, लेकिन घर पर आज मतदान दल पहुंचा और तत्काल मतदान सफल रूप से हो गया। Raipur South By-Election 2024 बंजारी माता चौक निवासी 85 वर्ष से अधिक उम्र की मतदाता कमला साहू ने भी अपने घर पर ही मतदान किया।

यह भी पढ़ें :  Unique case: कलेक्टर को दिया आवेदन, लिखा- साहब, मुझे 7500 रुपए उधार दीजिए, पटवारी को रिश्वत देना है

मॉकपोल की प्रक्रिया होगी पूरी

इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कमीशनिंग की प्रक्रिया में मेसर्स इलेक्ट्रानिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर मौजूद रहेंगे। Raipur South By-Election 2024 इस दौरान सभी वीवीपैट मशीनों में सिंबल लोडिंग की जाएगी। सभी मशीनों में एक मत डालकर और रेंडम रूप से चुने गए 5 प्रतिशत मशीनों पर 1000 मत डालकर मॉकपोल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets