Wednesday, December 11, 2024

Unique case: कलेक्टर को दिया आवेदन, लिखा- साहब, मुझे 7500 रुपए उधार दीजिए, पटवारी को रिश्वत देना है

Unicue case: आवेदन में लिखा कि पटवारी ने नक्शा काटने मांगे है 10 हजार रुपए, 2 हजार 500 रुपए वह पहले ही दे चुका है, बाकी 7 हजार 500 रुपए अभी नहीं है उसके पास

अंबिकापुर। Unique case: पटवारियों द्वारा हर काम के बदले रिश्वत मांगना आम बात हो गई है। रुपए नहीं देने पर वे लोगों को ऑफिस के चक्कर कटवाते हैं या को गलती निकाल देते हैं। बिना रिश्वत लिए अधिकांश पटवारी काम नहीं करते। कई बार पटवारियों की शिकायत हो चुकी है लेकिन रिश्वतखोरी काम नहीं हो रही है। ऐसा ही एक मामला अंबिकापुर से सामने आया है। यहां के एक व्यक्ति ने जनदर्शन में कलेक्टर से इसलिए रुपए उधार देने की गुहार लगाई है की उसे पटवारी को रिश्वत देना है। उसने आवेदन में लिखा है कि उसकी आर्थिक स्थिति (Unique case) ठीक नहीं होने के कारण रिश्वत नहीं दे पा रहा है।

अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी मुस्तकीम खान ने कलेक्टर जनदर्शन में एक आवेदन दिया है। यह आवेदन देख लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।

Unique case
Man gave application

इसमें उसने कलेक्टर को बताया कि अंबिकापुर के पटवारी श्रवण द्वारा जमीन का नक्शा काटने के एवज में उससे 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। उसने लिखा है कि 2 हजार 500 रुपए तो उसने पटवारी को दे दिया है। लेकिन उसके पास अब पैसे कम पड़ रहे हैं। उसने कलेक्टर से एक महीने के लिए 7500 रुपए उधार में मांगे हैं।

Also Read: Crime in Ambikapur: झगड़ा करने से मना करना पार्षद को पड़ा भारी, 20-25 नकाबपोश युवकों ने दी गालियां, घर में की तोड़फोड़

Unique case: वह कलेक्टर को लौटा देगा रुपए

मुस्तकीम खान का कहना है कि यदि उसे उधर में रुपए दे दिए जाते हैं तो वह आगे चलकर कलेक्टर को रुपए लौटा देगा। उसने बताया कि वाहन मैकेनिक (Unique case) का काम करता है। वह कमाई कर धीरे-धीरे पैसे पटा देगा।

Unique case
Man gave application

एसडीएम ने जांच के दिए आदेश

यह मामला एसडीएम के संज्ञान में भी आया। इस संबंध में एसडीएम फागेश सिन्हा का कहना है कि जनदर्शन (Unique case) में पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की गई है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के आधार पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets