Wednesday, December 11, 2024

Rajnikant बोले- दोगला और मतलबी है बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात

Rajnikant ऑडियो लॉन्च के मौके पर अमिताभ को लेकर एक भावुक कर देने वाली स्पीच दी। अमिताभी वीडियो कॉल के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े थे।

बॉलीवुड डेस्क। अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जल्द ही पर्दे पर आमने-सामने होंगे। दोनों 33 साल बाद किसी फिल्म के लिए साथ आए हैं। ऐसे में यह फिल्म उनके प्रशंसकों के लिए बेशक किसी तोहफे से कम नहीं है। दोनों फिल्म वेटैयन में साथ नजर आएंगे, जो लोगों के बीच खूब चर्चा में है। Rajnikant इस फिल्म के नायक हैं तो अमिताभ फिल्म में खलनायक बने हैं। हाल ही में फिल्म के ऑडियो लॉन्च पर रजनीकांत ने बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें : Sapna Chaudhary: सपना चौधरी पर फिल्म बना रहे महेश भट्ट, बायोपिक का नाम है ‘मैडम सपना’

Rajnikant ने खोली बॉलीवुड की पोल

Rajnikant ने ऑडियो लॉन्च के मौके पर अमिताभ को लेकर एक भावुक कर देने वाली स्पीच दी। अमिताभ भी वीडियो कॉल के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े थे। रजनीकांत ने कहा, जब अमिताभ जी फिल्में बनाने लगे थे तो उन्हें काफी घाटा होने लगा था। वह अपने चौकीदार की तनख्वाह तक नहीं दे पा रहे थे। उनका जुहू वाला घर नीलाम होने वाला था और पूरा बॉलीवुड उन पर हंस रहा था।

Rajnikant

दुनिया आपके गिरने का इंतजार करती है

Rajnikant बोले, दुनिया आपके गिरने का इंतजार करती है, लेकिन अगले 3 सालों में अमिताभ जी ने विज्ञापन किए और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हिस्सा बने। जो भी रकम उन्होंने गंवाई, उसकी भरपाई कर ली। उन्होंने अपने तीनों घरों को वापस खरीदा। अमिताभ जी सही में हमारी प्रेरणा हैं। वह 82 साल के हो गए हैं और फिर भी राेज 10 घंटे काम करते हैं। उनके पिता एक बड़े लेखक थे, लेकिन अमिताभ ने अपने लिए एकदम अलग करियर चुना।

अमिताभ का हाल पूछने आई थीं इंदिरा गांधी

Rajnikant ने यह भी बताया कि जब अमिताभ बीमार पड़े थे तो देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी उनसे मिलने आई थीं। तब लोगों को पता चला था कि अमिताभ और राजीव गांधी एक वक्त में साथ पढ़ा करते थे।बात करें वेटैयन की तो इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ के अलावा मंजू वारियर, रितका सिंह, राणा दग्गुबाती और फहाद फासिल भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें :  Hema committee report : मैं वेनेटी वैन में कपड़े बदलने जाती तो सभी मेल एक्टर्स अपना फोन निकाल कर देखने लग जाते, बाद में पता चल  वैन में लगे थे 6 कैमरे, वो मुझे देख रहे थे…

आखिरी बार इस फिल्म में साथ दिखे थे अमिताभ और Rajnikant 

बता दें कि अमिताभ और रजनीकांत आखिरी बार 1991 में आई एक्शन ड्रामा फिल्म ‘हम’ में साथ दिखाई दिए थे। इसके बाद से दोनों किसी फिल्म के लिए साथ नहीं आए। अब 33 साल बाद दोनों पर्दे पर फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।कुछ समय पहले Rajnikant ने अमिताभ के साथ इतने समय बाद फिर काम करने पर कहा था कि उनका दिल खुशी से धड़क रहा है।फिल्म ‘वेटैयन’ लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets