Wednesday, December 11, 2024

Ramanujganj robbery case: बुकिया गैंग के सदस्यों का मिला सुराग, वारदात में 10 से अधिक डकैतों के शामिल होने की खबर

Ramanujganj robbery case: रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में करीब 3 करोड़ की हुई डकैती मामले में बुकिया गैंग के सदस्यों तक पहुंचे पुलिस के हाथ

अंबिकापुर। Ramanujganj robbery case: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 11 सितंबर को दिनदहाड़े कट्टे की नोंक पर करीब 3 करोड़ के सोने के जेवर व नकद की डकैती हुई थी। आरोपियों ने ज्वेलर्स संचालक को भी कट्टे के बट्ट प्रहार कर घायल कर दिया था। वारदात को अंजाम (Ramanujganj robbery case) देने के बाद आरोपी 1 मिनट के भीतर नगर छोडक़र छत्तीसगढ़ बॉर्डर क्रॉस कर गए थे। डकैती में झारखंड के नामी बुकिया गैंग के शामिल होने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई थी। वारदात के करीब 20 दिन गुजरने के बाद पुलिस के हाथ बुकिया गैंग तक पहुंचने की अपुष्ट खबर आ रही है।

सूत्र बताते हैं कि राजेश ज्वेलर्स में डकैती कांड को अंजाम देने में बुकिया गैंग (Ramanujganj robbery case) के 10 से अधिक सदस्य सक्रिय थे। बलरामपुर पुलिस की कई टीमें बुकिया गिरोह के मास्टर माइंड झारखंड के डाल्टेनगंज के ग्राम चैनपुर निवासी मोनू सोनी सहित अन्य आरोपियों को पकडऩे सक्रिय थी।

Ramanujganj robbery case
Police on the spot

पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही थी कि डकैत पकड़े जाएं, लेकिन वारदात के 15 दिन गुजरने के बाद उन्हें उनका सुराग नहीं मिल सका था। इधर रामानुजगंज के व्यापारियों ने भी इसे लेकर आक्रोश जताया था। इसी बीच अपुष्ट खबर आ रही है कि बुकिया गैंग का सुराग पुलिस ने लगा लिया है।

Also Read: Robbery in Ramanujganj: बुकिया गैंग के सभी आरोपियों की हुई पहचान, पुलिस ने जारी किया फोटो, जिस आरोपी ने करा रखा है मुंडन, वह है बिहार का

Ramanujganj robbery case: आरोपियों की बाइक व मोबाइल हुई थी बरामद

वारदात के बाद पुलिस ने जब सर्चिंग शुरु की तो 12 दिसंबर को आरोपियों की एक बाइक रंका खुर्द के पास नदी किनारे लावारिस हालत में मिली थी। जबकि 3 मोबाइल भी पुलिस ने रास्ते से बरामद (Ramanujganj robbery case) किए थे। इनमें एक मोबाइल ग्राहक दंपती की भी थी। आरोपियों की बाइक मोडिफाइड थी, जिसमें हथियार रखने का भी जगह बनाया गया था।

Also Read: Robbery in Ramanujganj: 6 करोड़ का सोना डकैती का मामला: झारखंड के विधायक से मिला ज्वेलर्स संचालक, जानिए कौन है बुक्की गैंग?

दुकान में घुसे 3 आरोपियों की हुई थी पहचान

राजेश ज्वेलर्स में घुसे 3 आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली थी। बुकिया गैंग (Ramanujganj robbery case) का सरगना डाल्टनगंज के चैनपुर निवासी मोनी सोनी उर्फ राजा सोनी उर्फ बुकी है। उसने 11 सितंबर की दोपहर दुकान में घुसते ही राजेश ज्वेलर्स के संचालक की पिटाई शुरू कर दी थी। कट्टे के बट्ट से भी उसने राजेश सोनी के सिर पर प्रहार किया था। इस दौरान उसने टोपी पहन रखी थी।

Ramanujganj robbery case
Rajesh Jewellers

राजेश ज्वेलर्स घुसे 2 अन्य डकैतों (Ramanujganj robbery case) की पहचान भी पुलिस ने सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर की। व्हाइट शर्ट पहना हुआ आरोपी का नाम रोहित जबकि भूरे रंग का शर्ट पहने व मुंडन करा रखे आरोपी का नाम राहुल कुमार मेहता पिता प्रमोद मेहता बताया गया था।

वह बिहार के औरंगाबाद जिला के अम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज का निवासी है। तीनों वारदात को अंजाम देने के बाद दुकान के बाहर खड़े 2 अन्य साथियों के साथ पल्सर और अपाचे बाइक से फरार हो गए थे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets