Road accident: गोवर्धन पूजा में शामिल होकर लौटते समय शाम को हुआ हादसा, कार्यक्रम से लौट रहे सांसद चिंतामणि महाराज ने रोकी अपनी गाड़ी, भिजवाया मेडिकल कॉलेज अस्पताल
अंबिकापुर। मैनपाट के सुपलगा से गोवर्धन पूजा में शामिल होकर लौट रहे संत समाज के लोगों से भरा पिकअप घाट पर पलट गया। दुर्घटना के बाद उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गए। उधर से लौट रहे सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने पिकअप पलटा देख अपनी गाड़ी रोक दी, फिर घायलों को अपने ही वाहन से नवानगर अस्पताल भिजवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह संत समाज के लोग गोवर्धन पूजा में शामिल होने मैनपाट के ग्राम सुपलगा गए थे। वहां से पिकअप क्रमांक यूपी 64 बीटी 7583 में सवार होकर करीब एक दर्जन महिला, पुरुष और बच्चे दरिमा नवानगर की ओर लौट रहे थे।
पिकअप मैनपाट के घुमावदार सड़क को पार कर काली घटा के पास पहुंचा ही था कि सड़क पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पिकअप में सवार सभी लोगों को छोटे आईं।
इनमें से आधा दर्जन लोगों के सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आईं। मौके पर घायलों के बीच चीख पुकार मच गई।
Road accident: सांसद ने रोका वाहन, भिजवाया अस्पताल
हादसे के कुछ देर बाद ही सांसद चिंतामणि महाराज अपने काफिले के साथ वहां से गुजर रहे थे।

उन्होंने घायलों को देख वाहन रोक दिया। फिर उन्होंने अपने वाहन से घायलों को नवानगर अस्पताल भिजवाया। यहां से उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल ग्रामीण ग्राम सोनबरसा और नवापारा के निवासी हैं।






