Crime News: धरमजयगढ़ के चानमारी क्षेत्र में मंगलवार को एक भयावह घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
रायगढ़। CG Crime News: धरमजयगढ़ के चानमारी क्षेत्र में मंगलवार को एक भयावह घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। डूगरूपारा निवासी 19 वर्षीय कैलाश सारथी का शव चानमारी स्थित डबरी में तैरता हुआ मिला। मृतक के सिर और शरीर पर चोट के स्पष्ट निशान देखे गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह डबरी के पास से अजीब आवाजें सुनाई दी और पानी में कुछ तैरता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही उन्हें शख्स का शव दिखाई दिया, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
CG Crime News: देखें Video
जांच में जुटी पुलिस
धरमजयगढ़ पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं और प्रारंभिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और लोगों से पूछताछ भी जारी है।






