Monday, December 9, 2024

Robbery in Ramanujganj: रामानुजगंज डकैती: झारखंड के कुख्यात बुकिया गिरोह का सरगना है मोनू, फोटो जारी, …तो ज्वेलर्स संचालक की चली जाती जान

Robbery in Ramanujganj: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स से 6 करोड़ के सोने की लूट का मामला, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की हुई पहचान

अंबिकापुर। Robbery in Ramanujganj: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 11 सितंबर की दिनदहाड़े कट्टे व रिवॉल्वर की नोक पर 6 करोड़ के सोने की डकैती को अंजाम दिया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डकैती के मास्टर माइंड की पुलिस ने पहचान कर ली है। डकैतों (Robbery in Ramanujganj) का यह गिरोह झारखंड के नामचीन बुकिया गैंग है। गिरोह का सरगना मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग है। वह डाल्टेनगंज के चैनपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग का फोटो भी जारी किया है।

11 सितंबर की दिनदहाड़े रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 15 मिनट के भीतर बुकिया गिरोह के सदस्यों ने 6 करोड़ के सोने की डकैती की थी। इसके बाद बाइक से फरार हो गए थे। दुकान सहित भागने के दौरान सीसीटीवी भी पुलिस के हाथ लगे हैं। दुकान के भीतर जिस शख्स का चेहरा साफ नजर आ रहा है, उस आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान झारखंड के नामी बुकिया गैंग (Robbery in Ramanujganj) के सरगना मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग के रूप में की है।

Robbery in Ramanujganj
Gang Leader Monu Soni

इसके नेतृत्व में गैंग ने झारखंड के गढ़वा, डाल्टेनगंज, रांची के पंडरा, जमशेदपुर सहित अन्य कई दुकानों में लूट व डकैती को अंजाम दिया है। सूत्र बताते हैं कि संदेही मोनू सोनी कई मौकों पर बड़ी लूट व डकैती को अंजाम देने ओडिशा व राजस्थान से भी शातिर युवाओं को बुला चुका है।

Also Read: Robbery in ramanujganj: 6 करोड़ के सोने की डकैती का मामलाः रंका में लावारिस मिली डकैतों की बाइक, आरोपियों की तलाश जारी

…तो ज्वेलर्स संचालक की जा सकती थी जान

11 सितंबर की दिनदहाड़े डकैतों (Robbery in Ramanujganj) ऐसा 2 बार प्रयास किया, जिससे राजेश ज्वेलर्स के संचालक भाजपा नेता राजेश सोनी की जान जा सकती थी। राजेश सोनी का कहना है कि दुकान में घुसते ही एक डकैत ने सबसे पहले उनसे मारपीट शुरु कर दी। कट्टे से सिर पर भी वार किया। जब उन्होंने विरोध किया तो उसने 3 बार कट्टे का ट्रिगर भी दबाया था। इससे उनकी जान जा सकती थी।

Robbery in ramanujganj
Dacoit beaten Rajesh Soni

Robbery in Ramanujganj: ऑटोमैटिक लॉकर में भी डालने का प्रयास

राजेश सोनी ने बताया कि डकैत (Robbery in Ramanujganj) ने उनसे मारपीट करते हुए दुकान के भीतर रहे ऑटोमैटिक लॉक में भी उन्हें धकेलकर डालने का प्रयास किया। वे जानते थे कि ऑटोमैटिक लॉकर के भीतर यदि वे डाल दिए गए तो वह तत्काल बंद हो जाएगा।

Robbery in ramanujganj
Rajesh Jewellers

यह लॉकर उनके ही फिंगर से दोबारा खुलता। ऐसे में भीतर दम घुटने से उनके साथ बड़ा हादसा हो सकता था। यही वजह है कि उन्होंने खुद को लॉकर में जाने से बचाने डकैत के सामने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी।

Also Read: Loot video: ज्वेलर्स संचालक भाजपा नेता से मारपीट व लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने- आप भी देखें

झारखंड पुलिस का भी मिल रहा सहयोग

राजेश ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी नगर के कुछ लोगों के साथ 12 सितंबर को झारखंड के गढ़वा पहुंचे। उन्होंने एसपी दीपक कुमार पांडेय से मिलकर डकैतों को पकडऩे (Robbery in Ramanujganj) में सहयोग मांगा, इस पर एसपी ने पूरी मदद करने की बात कही। वहीं वे मंत्री मिथलेश ठाकुर से भी मिले, उन्होंने भी सहयोग का आश्वासन दिया।

Robbery in Ramanujganj
Rajesh Soni meet with Jharkhand Minister

इधर बलरामपुर एसपी ने बताया कि वे दूसरे दिन भी झारखंड गए थे। गढ़वा के एसपी से भी लगातार संपर्क में रहे। वहीं बलरामपुर पुलिस की 5 टीमें भी आरोपियों की धरपकड़ में लगी हुई हैं। एसपी ने बताया कि उनकी पूरी कोशिश हैं कि डकैतों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets