Monday, December 9, 2024

काश…! लता मंगेश्कर को बदसूरत न कहते राज कपूर, तो सत्यम, शिवम, सुंदर की लीड हीरोइन होती स्वर कोकिला, जीनत अमान नहीं थी फिल्म की पहली पसंद

Bollywood Desk . राज कपूर की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ हिंदी सिनेमा के इतिहास की वो फिल्म है जिसे लेकर विवाद भी हुआ और इसे खूब पसंद भी किया गया। इसमें जीनत अमान का किरदार काफी चर्चा में रहा था, लेकिन कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि इस किरदार के लिए राज कपूर की पहली पसंद और कोई नहीं बल्कि स्वर कोकिला Lata Mangeshkar लता मंगेशकर थीं।

यह भी पढ़ें : Stree-2 movie: पब्लिक को पसंद आई स्त्री-2, थिएटर हाऊस फुल, पहले ही दिन कमाई की लंबी छलांग, इस वजह से देखें मूवी

बुरी लगी थी राज कपूर की बात

जी हां! लता मंगेशकर को भी फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी और वह इसे करने के लिए राजी हो गई थीं। मगर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने फिल्म के लिए इनकार कर दिया और इसके पीछे का कारण पत्रकार वीर सांघवी ने अपनी किताब में बताया है। उन्होंने बताया कि लता मंगेशकर को राज कपूर की बात बुरी लग गई थी जिसके कारण उन्होंने फिल्म न करने का मन बना लिया।

फिर नहीं बन पाई कभी बात

दरअसल फिल्म की कहानी ऐसी थी कि जो हीरो होता है वो हीरोइन की आवाज सुनकर ही उसका दीवाना हो जाता है। जब फिल्म को लेकर लता मंगेशकर ने राज कपूर से मुलाकात की और वह तैयार हो गईं। इसके बाद राज कपूर खास बातचीत में फिल्म को लेकर अपना नजरिया बताने लगे और उनके मुंह से कुछ ऐसा निकल गया, जिससे लगा मंगेशकर नाराज हो गईं।

यह भी पढ़ें : लोन तो ले लिया मगर चुका नहीं पाए, राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति सीज, पिता बेचारे अफसोस में डूबे

फिल्म को कर दिया अलविदा

वीर सांघवी ने अपनी किताब में बताया कि राज कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, “आप एक पत्थर ले लीजिए, लेकिन वो पत्थर तब तक रहेगा जब तक उस पर कोई धार्मिक निशान न बना हो और जब ऐसा हो जाता है तो वो भगवान बन जाता है। इस तरह ही जब आप एक मधुर आवाज सुनते हैं और उसके दीवाने हो जाते हैं, लेकिन जब आपको पता चलता है कि आवाद एक बदसूरत लड़की की है तो…” राज कपूर को समझ आ गया था कि वो कुछ गलत बोल गए, इसलिए वो चुप हो गए। उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि वो इंटरव्यू किसी तरह हट सके और लता मंगेशकर तक ये बात पहुंच गई और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets