Wednesday, December 11, 2024

Kolkata rape and murder case : डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए खास कमेटी बनाएगी सरकार, हड़ताल खत्म करने की अपील

Kolkata rape and murder case : कोलकाता . यहां के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच उनके प्रदर्शन का असर कामकाज पर भी दिखाई देने लगा है। वहीं केंद्र सरकार ने डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने शनिवार को डॉक्टरों के संगठन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर एक कमेटी गठित करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : IRCTC NEWS : अब आप भी बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट, बिना एजेंट को एक्स्ट्रा पैसे दिए मिलेगा कन्फर्म रिजर्वेशन

डेंगू, मलेरिया के मामले बढ़े

यह कमेटी स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर सभी कदमों का ब्यौरा देगी। इस कमेटी में अलग-अलग प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा और राज्य सरकारों के भी प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। ये अपना सुझाव देंगे। मंत्रालय ने डॉक्टरों से अपील की कि वह डेंगू मलेरिया के बढ़ते मामलों के मद्देनजर काम पर वापस लौटें।

यह भी पढ़ें : Train derail: साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 ट्रेनें रद्द, तीन का रूट बदला गया

आज भी जारी रहेगी हड़ताल

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अपील पर देशभर के डॉक्टरों ने 24 घंटे का देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। यह हड़ताल शनिवार को सुबह 6 बजे शुरू हुई और रविवार को सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर देश में सभी स्वास्थ्य सेवाएं बंद है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 26 राज्यों ने पहले ही स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए हैं। सरकार भी मामले को लेकर संवेदनशील है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets