Monday, December 9, 2024

प्रदेश के स्कूली बच्चों को जिस परीक्षा से मिलती है स्कॉलरशिप उसका फॉर्म जारी करना भूल गया SCERT, नवंबर में एग्जाम, संशय में 8000 बच्चे

SCERT अकेले छत्तीसगढ़ अभी तक आवेदन भी जारी नहीं कर पाया है। पिछले साल जुलाई में आवेदन भरे गए थे।

भिलाई . कक्षा आठवीं में अध्ययनरत बच्चों के लिए हर साल होने वाली राष्ट्रीय साधन सह प्राणीण्य परीक्षा को लेकर अभी तक राज्य शैक्षिक अनुंसधान प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने आवेदन जारी नहीं किया है। यह परीक्षा देशभर में एक साथ होती है। ऐसे में अन्य राज्यों में प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन सिर्फ अकेले छत्तीसगढ़ अभी तक आवेदन भी जारी नहीं कर पाया है। पिछले साल जुलाई में आवेदन भरे गए थे।

यह भी पढ़ें : Robbery in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में सुपरवाइजर से 20 लाख की लूट, बीच सड़क रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश, नहीं दिया संभलने का मौका

इस लिहाज से तीन महीनों के विलंब के बाद भी जिम्मेदार विभाग ने प्रक्रिया शुरू नहीं कराई। इसका खामियाजा प्रदेश के शासकीय और निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को भुगतना पड़ेगा। इस योजना के तहत उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को हर साल 12 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलती है। नवंबर में परीक्षा का समय पहले से तय है। ऐसे में प्रदेश के बच्चों के सामने इस साल परीक्षा से चूक जाने का खतरा मंडरा रहा है।

33 जिलों के बच्चे हुए प्रभावित

प्रशासनिक उदासीनता के कारण नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इससे प्रदेश के 33 जिलों के बच्चों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। शासकीय स्कूलों में इस छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर बड़े पैमाने पर बच्चों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है, लेकिन परीक्षा के आवेदन नहीं आने से बच्चों के साथ शिक्षकों के मन भी संशय की स्थिति बन रही है। दुर्ग जिले में पिछले 3 वर्षो से इस परीक्षा के लिए तीनों विकासखंडों मे बेहतर तैयारी कराई जाती है। जिसके कारण चयन में दुर्ग जिला शीर्ष पर रहता है। पिछले साल दुर्ग जिले से 4300 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 650 बच्चों का चयन हुआ था।

यह भी पढ़ें : Attack between police and villagers: कोल खदान के लिए पेड़ों की कटाई मामला: पुलिस-प्रशासन व ग्रामीणों में जमकर चले लाठी-डंडे, गुलेल व तीर, कई के फूटे सिर

हर साल दुर्ग जिले से सर्वाधिक चयन

पिछले साल दुर्ग प्रदेश में सर्वाधिक चयन देने वाला जिला बना था। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मचांदूर की छात्रा लक्ष्मी साहू 131 अंकों के साथ इस परीक्षा की स्टेट टॉपर बनी थी। इस परीक्षा में चयनित सभी बच्चों को कक्षा नवमी से बारहवीं (4 वर्ष) तक के लिए प्रत्येक माह एक हजार रुपए के हिसाब से छात्रवृत्ति मिलती है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाती है। इसका क्रियान्वयन राज्य सरकार करती है। यह परीक्षा एससीईआरटी रायपुर द्वारा कराई जाती है। जिसमें दो प्रश्नपत्र होते हैं। प्रत्येक प्रश्नपत्र 90 नम्बर का होता है। प्रथम पेपर मानसिक योग्यता पर आधारित होता है और दूसरा पेपर गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय आधारित होता है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets