Stone pelting on police: सूरजपुर जिले की जयनगर पुलिस की टीम रात में गई थी जुआ पकड़ने, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर थाने में घुसकर किया हमला, कई थाने से बुलाया गया पुलिस बल
सूरजपुर। सूरजपुर जिले की जयनगर पुलिस शनिवार की रात जुआ पकड़ने कुंजनगर में गई थी, इस दौरान पुलिस को देखकर जुआरी समेत अन्य लोग भागने लगे। उसी बीच भाग रहा एक युवक कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई। जब यह बात ग्रामीणों को पता चली तो रात करीब 10 बजे काफी संख्या में लोग जयनगर थाना पहुंच गए और पथराव शुरू कर दिया। महिलाओं ने पुलिस कर्मियों पर लाठियों से हमला किया। पथराव और लाठी के हमले में कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए।

खुद पर हमला होते देख पुलिस बचाव की मुद्रा में आ गई और उन्होंने भी लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद ग्रामीण और उग्र हो गए और थाने में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पर तत्काल बिश्रामपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

वहीं SSP के निर्देश पर सूरजपुर और भटगांव से भी पुलिस बल जयनगर पहुंचा। रात करीब 1 बजे तक पुलिस और ग्रामीणों केबिच टकराव की स्थिति बनी रही। घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Read: मैं शहर का बाप हूं, मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता… हिस्ट्रीशीटर विक्की खोचड़ ने युवक को जमकर पीटा, पत्नी का पैर चुमवाया, फिर… देखें Video
माता-पिता का था इकलौता बेटा
कुएं में गिरने से जिस युवक की मौत हुई, वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। युवक का कुएं में शव मिलने के बाद ही ग्रामीण भड़क गए। बताया जा रहा है कि युवक भी हुए के फड़ में मौजूद था।
पुलिस को देखकर भागने के दौरान युवक कुएं में गिरा था। इस बात का पता बाद में चला। जब युवक घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। इस बीच उसका शव कुएं में डूबा मिला।

Stone pelting on police: तनाव की स्थिति
फिलहाल जयनगर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। इधर ग्रामीणों ने पुलिस पर हुए के फड़ से अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं। उनका कहना था कि पुलिस अवैध वसूली के लिए जुए के फ़ड पर गई थी।






