Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। बेटे को शक था कि उसकी पत्नी और पिता का अवैध संबंध है।
रायपुर। CG Murder News: राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की चाकू से हत्या कर दी। बेटे को शक था कि उसकी पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध हैं। इसके अलावा घर के खर्च और पैसों को लेकर भी दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। गुस्से में आकर बेटे ने अपने पिता की पीठ और पसलियों पर कई वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र के मजदूर नगर सरोरा का है।
जानें क्या है पूरा मामला
घटना शनिवार देर रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान देवप्रसाद सेन (45 वर्ष) पिता नाथूराम सेन के रूप में हुई है, जबकि आरोपी दिनेश कुमार सेन मृतक का बड़ा बेटा है। दिनेश ने कुछ साल पहले दूसरी जाति की लड़की से प्रेम विवाह किया था। बताया जाता है कि पिता इस शादी से खुश नहीं थे और इसी बात को लेकर घर में अक्सर विवाद होता रहता था।
हत्या से पहले जमकर हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात भी पिता-पुत्र के बीच पैसों को लेकर कहासुनी शुरू हुई। पिता ने बेटे को खर्च में सहयोग न करने और गैरजिम्मेदार रवैये को लेकर टोका। इसी बात पर दिनेश आपा खो बैठा और गुस्से में घर में रखे धारदार चाकू से अपने पिता पर हमला कर दिया। चाकू के कई वार लगने से देवप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
वारदात के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी बेटे दिनेश को उसी रात गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पत्नी से अफेयर के शक में पिता को मार-डाला
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को अपने पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध होने का शक था। इसी शक के चलते वह पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। वहीं पिता के साथ घरेलू विवाद और आर्थिक तंगी ने रिश्ते को और बिगाड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और मामले की आगे जांच जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।






