Wednesday, December 11, 2024

Student murder: लापता 7वीं कक्षा के छात्र की मिली गला कटी लाश, शक पर पुलिस ने 14 वर्षीय किशोर को बुलाया तो लगा ली फांसी

Student murder: लापता छात्र के गांव का ही था किशोर, संदेह के आधार पर पुलिस ने लापता छात्र के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था थाने में, घर जाकर झूल गया फंदे पर

कोरिया (बैकुंठपुर)। 4 दिन से लापता 7वीं कक्षा के एक छात्र की पुलिस खोजबीन में जुटी थी। शक के आधार पर पुलिस ने उसके ही गांव के एक 14 वर्षीय किशोर को पूछताछ के लिए बुलाकर शुक्रवार की रात थाने ले गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इसी बीच घर जाकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार की सुबह पुलिस को यह सूचना मिली तो वह भी हैरान रह गई। इस घटना के कुछ देर बाद ही लापता छात्र का शव गांव से लगे जंगल में मिला। छात्र का गला कटा (Student murder) हुआ था। धारदार हथियार से गला रेता हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चम्पाझर घुटरीपारा निवासी 12 वर्षीय अमन सिंह (Student murder) पिता रमेश सिंह सुबह-सुबह क्षेत्र में घूम-घूमकर ब्रेड बेचता था। ब्रेड बेचकर आने के बाद वह 8-9 बजे के बीच स्कूल जाता था। वह कक्षा 7वीं का छात्र था। 20 नवंबर की सुबह भी वह ब्रेड बेचने निकला था लेकिन सुबह 10 बजे तक घर नहीं लौटा।

Student murder:
Police on the spot

इस पर उसके पिता समेत अन्य परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर छात्र की खोजबीन में जुटी थी।

Also Read: Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अंबिकापुर-दुर्ग व अंबिकापुर-शहडोल ट्रेन में कल से मिलेगी ये सुविधा

2 किशोरों से हुई पूछताछ, एक ने की आत्महत्या

इधर पुलिस ने शक के आधार पर लापता छात्र के ही गांव के डोकेश्वर पिता सुनील सिंह समेत 2 किशोरों को पूछताछ के लिए शुक्रवार को थाने बुलाया था। पूछताछ के बाद रात 9 बजे पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया था। इसी बीच घर जाकर डोकेश्वर ने फांसी (Student murder) लगा ली। शनिवार की सुबह जब पुलिस को ये बात पता चली तो वह नाबालिग के घर पहुंची।

Also Read: Durg police initiative: बदमाशों का पता बताओ ईनाम पाओ, दुर्ग पुलिस की पहल, एक शख्स ने छपरी को इंस्टाग्राम पर चाकू लहराते देखा, पुलिस को सूचना दी, एसपी ने तुरंत दे दिया एक हजार का पुरस्कार

Student murder: लापता छात्र की भी मिली लाश

पुलिस फांसी लगाने की सूचना पर किशोर के घर पहुंची ही थी कि गांव से लगे घुटरीटोला जंगल में लापता छात्र अमन सिंह की लाश मिली। उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता (Student murder) गया था। डॉग स्क्वायड की टीम भी लाश मिलने के स्थान पर पहुंची।

Student murder:
Dog squad entered in house where minor boy hanging himself

पुलिस शव के पास डॉग को लेकर गई तो वह सूंघने के बाद सीधा फांसी लगा चुके किशोर के घर घुस गया। इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि मृत किशोर ने ही छात्र की हत्या की होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets