Friday, December 13, 2024

Suicide case Bhilai : घरेलू झगड़े की शिकायत करने थाने जाने निकली पत्नी, आहत पति ने घर पर लगा ली फांसी, दो बच्चे यतीम हुए

Suicide case Bhilai इधर पति ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

भिलाई। Suicide case Bhilai जामुल थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी इसकी शिकायत करने थाने चली गई। इधर पति ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

Suicide case Bhilai आए दिन झगड़ा होते

जामुल पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान हीरालाल साहू पिता दशरथ साहू (40 साल) के रूप में हुई है। Suicide case Bhilai वो घासीदास नगर बॉम्बे आवास में रहता था। हीरालाल का एक बेटा और बेटी है। हीरालाल मकान बनाने का ठेका लेने का काम करता था। हीरालाल और उसकी पत्नी आए दिन झगड़ा होते थे। दोनों के बीच तलाक की स्थिति आ गई थी।

यह भी पढ़ें : Kawardha loharidih case : लोहारीडीह कांड की होगी SIT जांच : एडिशनल एसपी के नेत‍ृत्व में सात सदस्यीय टीम लगाएगी सच्चाई का पता

बेटे ने दी मां का पिता की सूचना

पत्नी बार-बार तलाक मांग रही थी, लेकिन हीरालाल उसे तलाक नहीं दे रहा था। इसी बात को लेकर सोमवार दोपहर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। दोपहर 12.30 बजे के करीब पत्नी हीरालाल की शिकायत करने की बात कहकर थाने जाने निकली। Suicide case Bhilai वो थाने पहुंची भी नहीं थी कि उसका लड़का दौड़ता हुआ पहुंचा और बोला की पापा ने फांसी लगा ली है। जब पत्नी घर पहुंची तो देखा कि हीरालाल कमरे के अंदर फंदे पर झूल रहा है।

लोगों के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा

घटना की सूचना पर जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मोहल्ले के लोगों के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा और उसके बाद हीरालाल को फंदे से नीचे उतारा। उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया, Suicide case Bhilai जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets