Tuesday, December 10, 2024

Police vs tahsildar : तू**** बहुत बड़ा मजिस्ट्रेट हो गया है, तेरे जैसे को हम रोज ठीक करते हैं…, पुलिस जवानों ने तहसीलदार को बकी ऐसी ही गालियां, पद बताने पर भी डग्गा में बैठाकर थाने ले आए, शिकायत

Police vs tahsildar आरक्षक की रिपोर्ट पर सरकंडा थाना में ही प्रभारी तहसीलदार के भाई के खिलाफ गाली-गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का अपराध दर्ज किया है।

बिलासपुरPolice vs tahsildar कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बस्तर जिले के करपावंड तहसील के प्रभारी तह‌सीलदार पुष्पराज मिश्रा ने सरकंडा थाना प्रभारी तोपसिंग नवरंग एवं अन्य पुलिस कर्मियों पर गाली-गलौच, जान से मारने, झूठे केस में फंसाने की धमकी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।

शिकायत में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधि के अनुरूप कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं सरकंडा थाना के आरक्षक की रिपोर्ट पर सरकंडा थाना में ही प्रभारी तहसीलदार Police vs tahsildar के भाई के खिलाफ गाली-गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : High Court Holidays: हाई कोर्ट ने साल 2025 का जारी किया कैलेंडर, इतने दिनों की रहेंगीं छुट्टियां

Police vs tahsildar रुकने के लिए इशारा किया

Police vs tahsildar अशोक नगर बिलासपुर निवासी पुष्पराज मिश्रा बस्तर जिले के करपादंड तहसील में प्रभारी तह‌सीलदार है। 16-17 नवंबर  2024 की दरमियानी रात वे रायपुर से बिलासपुर-हावड़ा सुपर फास्ट ट्रेन में बिलासपुर पहुंचे। 17 नवम्बर की रात 1:35 बजे रेलवे स्टेशन से अपने भाई और पिता के साथ घर लौट रहे रहे थे। रास्ते में डीएसएल कॉलेज रोड पर हनुमान मंदिर के पास दो पुलिस कर्मियों ने रुकने के लिए इशारा किया।

Police vs tahsildar वहां अंधेरा होने के अंधेरा होने के कारण गाड़ी कुछ मीटर दूर रोकी। पुलिस कर्मियों ने उन्हें पास बुलाया। नायब तहसीलदार मिश्रा का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने रुकने के लिए बोले रहे हैं तुम रुक नहीं रहे हो कहकर गाली-गलौज शुरू कर दी उस समय रात के लगभग 2.10 बज रहे थे।

पिता को घर जाने कहा

Police vs tahsildar आरोप है कि दोनों पुलिस कर्मी नशे में लग रहे थे। पुष्पराज मिश्रा ने खुद के नायब तहसीलदार होने और बस्तर जिले के करपादंड तहसील में पदस्थ होने की बात कही। इस पर पुलिस कर्मियों ने 112 पेट्रोलिंग गाड़ी को फोन कर बुला लिया। पेट्रोलिंग गाड़ी में पहुंचे कर्मियों को भी अपने तहसीलदार नायब तहसीलदार होने की बात कही। इस पर उन्होंने थाना प्रभारी सरकंडा तोप सिंह नवरंग से मोबाइल पर बात की।

यह भी पढ़ें :  Ragging in college: होलीक्रॉस की छात्रा बोली- सीनियर्स करती हैं रैगिंग, कभी पैर फंसाकर गिराती हैं तो कभी…, मुझे पीटा और वीडियो भी बनाया

Police vs tahsildar इसके बाद नायब तहसीलदार मिश्रा के पिता को घर जाने कहा गया। वहीं थाना प्रभारी से मिलने की बात कह कर उन्हें गाड़ी में बैठा लिया गया। आरोप है कि गाड़ी में तीन लोग और सवार थे। उन्होंने दुर्व्यवहार कर कहा, तू ज्यादा बड़ा मजिस्ट्रेट हो गया है। तेरे जैसे को हमने ठीक कर दिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets