Car-Pickup accident: एसपी बंगले के सामने पहले बाइक को मारी थी टक्कर, फिर हड़बड़ी में भागने के दौरान हो गया हादसा, पिकअप सवार युवक भी घायल
बलरामपुर. सोमवार की रात बलरामपुर-चांदो मार्ग पर तेज रफ्तार कार खड़े पिकअप से टकरा गई। हादसे में कार सवार छात्रावास अधीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। छात्रावास अधीक्षक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ। बताया जा रहा है कि छात्रावास अधीक्षक ने बलरामपुर एसपी बंगले के पास एक बाइक को भी टक्कर मारी थी। फिर हड़बड़ी में वह कार चलाकर छात्रावास जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम सिंदूर निवासी अजीत नेताम पहाड़ी कोरवा आवासीय बालक छात्रावास भेलवाडीह में छात्रावास अधीक्षक के था। सोमवार की रात लगभग 9 बजे वह अपनी कार सीजी क्रमांक सीजी 30 एफ 4446 में सवार होकर बलरामपुर से हॉस्टल की ओर जा रहा था। बलरामपुर एसपी बंगला के पास उसने खड़ी बाइक को टक्कर मार दी।
यहां से हड़बड़ी में कार लेकर वह छात्रावास जा रहा था। इसी बीच बलरामपुर-चांदो मार्ग पर नगर से 5 किलोमीटर दूर ग्राम जाबर नवाडीह के पास पिकअप क्रमांक एचआर 68 ए-3539 को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रावास अधीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिकअप में बैठा युवक सूरज कुशवाहा घायल हो गया।
डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
हादसे की सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार से छात्रावास अधीक्षक का शव व पिकअप से पिता-पुत्र को निकालकर बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां जांच पश्चात पुलिस ने छात्रावास अधीक्षक को मृत घोषित कर दिया। जबकि पिता-पुत्र का इलाज जारी है। हादसे में कार व पिकअप के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
पिकअप मालिक बोला- लघुशंका करने उतरा था
हादसे में घायल पिकअप मालिक रामानुजगंज निवासी अनिल कुशवाहा का कहना है कि वह अपने बेटे सूरज के साथ चांदो साप्ताहिक बाजार से लौट रहा था। वह स्वयं पिकअप चला रहा था। घटनास्थल के पास उसने पिकअप खड़ा किया और लघुशंका करने लगा। जबकि पुत्र पिकअप में ही बैठा था। इसी बीच कार ने पिकअप को टक्कर मार दी।