लोगों के स्वास्थ्य से कर रहे थे खिलवाड़, बिना लाइसेंस अवैध क्लीनिक और मेडिकल दुकान पर एसडीएम की छापेमारी

On: Thursday, July 25, 2024 8:10 AM
Gaurela-Pendra-Marwahi illegal work crime unlicensed clinic medical store sealed
ad

लगातार शिकायतों के बाद मेडिकल और पुलिस की संयुक्त टीम को जांच में नहीं मिला लाइसेंस, एसडीएम ने किया क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को सील

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप डाक्टरों के कारण बड़ी संख्या में लोगों को विपरीत स्थिति का सामना करना पड़ा है, अनेक लोगों की जान चली गई। ऐसे में फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों को शासन-प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इसलिए प्रदेश भर में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

इसी बीच तहसील मरवाही के निमधा में बिना अनुमति के बगैर लाइसेंस संचालित करने पर जायसवाल क्लीनिक और वर्षा मेडिकल स्टोर्स निमधा को नर्सिंग होम एक्ट के तहत तत्काल सील कर दिया गया है। मामले में अनुविभागीय दण्डाधिकारी मरवाही, तहसीलदार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी और थाना प्रभारी मरवाही की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर वर्षा जायसवाल के (डिग्री इन योगा एण्ड हेल्थ) क्लीनिक और वर्षा मेडिकल स्टोर को सील किया है।

नहीं मिला वैध दस्तावेज
एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे ने बताया कि जांच दल को वर्षा जायसवाल के द्वारा प्रस्तुत क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर से संबंधित दस्तावेज और सामग्री की जांच की गई। जांच में पाया गया कि बिना अनुमति के क्लीनिक संचालित की जा रही थी। बिना अनुमति के डॉ. रूपेन्द्र मिश्रा क्लीनिक में उपचार कर रहे थे।

नाम किसी का संचालन कोई और करता मिला
इसी तरह वर्षा मेडिकल स्टोर्स, रोहित जायसवाल के नाम से संचालित है, जिसका संचालक वर्षा जायसवाल है। मेडिकल स्टोर में देवेंद्र सिंह नामक व्यक्ति द्वारा दवाइयां बेची जा रही थीं, जो दवाइयां बेचने के लिए अधिकृत नहीं है, न ही इनके पास कोई वैध डिग्री है, जो पूर्णतः मेडिकल संचालन नियम के विरूद्ध पाया गया। मेडिकल स्टोर में रोहित जायसवाल बैठता नहीं है। संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए वर्षा जायसवाल क्लीनिक और वर्षा मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment