Wednesday, December 11, 2024

Thief died in car: गैरेज में खराब पड़ी कार के भीतर चोरी करने घुसा था चोर, 3 दिन बाद ड्राइविंग सीट के बगल में मिली लाश

Thief died in car: कार से बदबू आने पर कार मैकेनिक जब पास गया तो ड्राइविंग सीट पर पड़ी थी लाश, हाथ में 2 ऑडियो टेप समेत अन्य सामान

सूरजपुर। Thief died in car: गैरेज के बाहर खड़ी एक कार से ऑडियो टेप चुराने एक चोर कार के भीतर घुसा था। इसी दौरान कार का गेट ऑटोमैटिक लॉक हो गया और दम घुट जाने से उसकी फडफ़ड़ाकर उसकी मौत (Thief died in car) हो गई। इधर घरवालें उसकी खोजबीन में जुटे थे। इसी बीच मैकेनिक को बदबू आने लगी तो वह कार के पास पहुंचा। यहां देखा तो कार के भीतर ड्राइविंग शीट के बगल में युवक युवक मृत पड़ा था। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। फिर युवक की शिनाख्ती की गई।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम चंद्रेली निवासी किरण पंडो 22 वर्ष (Thief died in car) ग्राम सेमई में अपनी बुआ के घर पर रहता था। 4 अक्टूबर की शाम वह घर से निकला था। इसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा था।

Thief died in car
Car where thief died

इसी बीच सोमवार को प्रतापपुर-चंदौरा मार्ग स्थित छोटू गैरेज के किनारे खड़ी खराब कार से तेज बदबू आने लगी। बदबू आने पर गैरेज मालिक छोटू मिस्त्री कार के पास पहुंचा। उसने कांच से देखा तो ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट पर एक युवक बैठा था। उसकी मौत हो हचुकी थी।

Also Read: Beaten in Durga pandal: शहर के दुर्गा पंडाल में 8-10 बदमाशों ने मचाया आतंक, माता के दर्शन करने आए युवक की डंडे से पिटाई, रॉड से फोड़ा सिर, महिला श्रद्धालुओं पर भी हमला

Thief died in car: पुलिस की मौजूदगी में निकाला गया शव

गैरेज मालिक ने इसकी सूचना प्रतापपुर पुलिस को दी। फिर पुलिस (Thief died in car) की मौजूदगी में कार का गेट तोड़ कर मृतक का शव निकाला गया। शव की पहचान किरण पंडो के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह कार से ऑडियो टेप चोरी करने भीतर घुसा था।

Thief died in car
Car where thief died

कार में घुसते सीसीटीवी में हुआ कैद

पुलिस ने जब गैरेज के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पता चला कि 4 अक्टूबर की रात कार के गेट को खोलकर मृतक किरण पंडो भीतर घुस रहा है। वह कार में लगे ऑडियो टेप (Thief died in car) को खोलने का प्रयास कर रहा था।

इस दौरान उसके हाथों में एक पेचकस व 2 अन्य वाहनों के आडियो टेप भी थे। इसी बीच ऑटोमेटिक कार अचानक लॉक हो गई और वह बाहर नहीं निकल पाया, इससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह पूर्व में भी अन्य दो वाहनों के ऑडियो टेप चोरी कर चुका था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets