Wednesday, December 11, 2024

CGBSE 2025 : 10वीं, 12 वीं बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, प्राइवेट मोड से आवेदन के लिए फिर खुला पोर्टल, लेट फीस के साथ इस तारीख तक करें आवेदन

CGBSE 2025 छात्र 8 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले छात्रों को विशेष विलंब शुल्क के रूप में 1540 रुपए देना होगा।

रायपुर. (CGBSE 2025) छत्तीसगढ़ में प्राइवेट मोड में बोर्ड एग्जाम का फार्म नहीं भर पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। मार्च 2025 में आयोजित होने वाली सीजी बोर्ड (CGBSE 2025) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोला दिया गया है। अब फार्म भरने से चूकने वाले छात्र 8 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले छात्रों को विशेष विलंब शुल्क के रूप में 1540 रुपए देना होगा।

यह भी पढ़ें : Ramanujganj robbery case: फरार 2 और डकैत बिहार से गिरफ्तार, 70 लाख की ज्वेलरी और कट्टा बरामद

(CGBSE 2025) माशिम ने जारी की सूचना

(CGBSE 2025) नवरात्रि और दशहरा की छुट्टियों के बीच तारीखों के बढऩे को लेकर माशिम ने सूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि निर्धारित तारीख समाप्त होने के बाद पोर्टल ओपन नहीं होगा। सीजी बोर्ड एग्जाम के लिए शेड्यूल जल्द जारी होगा इसे लेकर तैयारी की जा रही है। यानी की छात्रों के लिए आखिरी मौका है। बता दें कि ओपन स्कूल की परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी। इसकी समय-सारणी जल्द जारी होगी। इस परीक्षा के लिए 25 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें : Big forgery: कहा था- शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 35 दिन में ही डबल कर दूंगा, अब 10 लाख रुपए वापस मांगने पर ठग अशफाक उल्ला कह रहा- गाड़ी से कुचल कर मार डालूंगा

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

(CGBSE 2025) माशिम से जारी सूचना के मुताबिक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से छात्र आवेदन कर सकते हैं। ओपन स्कूल के अलावा सीजी बोर्ड, सीबीएसई या अन्य बोर्ड से फेल हुए छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नए छात्र भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। दसवीं-बारहवीं ओपन स्कूल की अब साल में तीन बार परीक्षा होगी। इस साल से ही यह व्यवस्था लागू हुई है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets