Awesome comeback: रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की ‘Tujhe meri kasam’ सिनेमाघरों में फिर होगी रिलीज, जानिए कब…

On: Wednesday, September 4, 2024 10:00 PM
ad

Awesome comeback: Tujhe meri kasam तुझे मेरी कसम। यह फिल्म 3 जनवरी, 2003 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.93 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का निर्देशन विजय भास्कर ने किया था। लगभग 20 साल बाद रितेश और जेनेलिया की फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।

Awesome comeback: 13 सितंबर को रिलीज होगी tujhe meri kasam

तुझे मेरी कसम’ 13 सितंबर, 2024 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रितेश और जेनेलिया ने इस खबर की जानकारी दी Tujhe meri kasam और अपना उस्ताह साझा किया।उन्होंने लिखा, ‘यहीं से सब कुछ शुरू हुआ।

Awesome comeback
Tujhse meri kasam

‘तुझे मेरी कसम’, हमारी पहली फिल्म 3 जनवरी, 2003 को रिलीज हुई थी, हम दशकों से फिल्म पर बरस रहे सभी प्यार के लिए हमेशा आभारी हैं। ‘तुझे मेरी कसम’ 13 सितंबर को फिर से रिलीज होगी। जाओ इसे देखो।

Also Read: Sapna Chaudhary: सपना चौधरी पर फिल्म बना रहे महेश भट्ट, बायोपिक का नाम है ‘मैडम सपना’ 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment