Wednesday, December 11, 2024

Unique business: अमरीका में अपने बदबूदार मोजे बेच कर हैरिस ने कमाए 6 लाख रुपए, 30 डॉलर में विलियम ने बेच दी मां की अस्थियां, जानिए कौन है खरीदार

Unique business आमतौर पर लोग बदबूदार मोजे पहनना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन अमेरिका की रहने वाली एक 29 वर्षीय महिला अपने पुराने बदबूदार मोजे बेचकर प्रति माह 8,000 डॉलर यानी 6 लाख से ज्यादा रुपये कमा रही है। महिला का नाम चेयेने हैरिस है और वह टिक-टॉक पर वीडियो बनाती हैं। हाल ही में हैरिस ने टिक-टॉक पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें उन्हें अपने मोजो को सूंघते और पसीने वाले पैरों को दिखाते हुए देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Kim Jong Un : उत्तर कोरिया में आई भयंकर बाढ़ में हो लोगों की जान चली गई, तानाशाह ने इसी अफसरों को लापरवाही माना और 30 अधिकारियों को दे दी फांसी

हैरिस ने शुरू किया बदबूदार मोजे बेचने का बिजनेस Unique business

हैरिस के टिक-टॉक पर 56,000 फॉलोअर्स हैं और उनका कहना है कि उनके प्रशंसकों की अजीब पसंद के कारण ही उन्होंने अपने इस्तेमाल किए हुए मोजे बेचने का निर्णय लिया है।Unique business हैरिस ने यह भी बताया कि अपने इस अजीब काम से वह आमतौर पर 1,000 डॉलर से 2,000 डॉलर (लगभग 83,000 से 1 लाख रुपये) के बीच प्रति माह कमाती हैं और अक्सर उनकी महीने की उच्चतम कमाई 6 लाख से ज्यादा रुपये भी होती है।

आय में आए कई उतार-चढ़ाव- हैरिस 

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, हैरिस ने बताया कि जब उसने पहली बार इस अनोखे बिजनेस की शुरूआत की थी, तब से लेकर अब तक उनकी आय हर महीने अलग-अलग रही है। इसमें बहुत उतार-चढ़ाव आया है, लेकिन अच्छी-खासी कमाई हो ही जाती है।Unique business  बता दें कि हैरिस अपने काम की वीडियो को टिक-टॉक पर साझा करके उन लोगों को टिप्स भी देती हैं, जो उनकी तरह अनोखा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।

Unique business

यह भी पढ़ें : Lowest score in T-20I: इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में बना इतिहास का सबसे कम स्कोर, 10 रन पर टीम ऑल आउट, 5 गेंद में मिली जीत

हैरिस के बदबूदार मोजों को सूंघना पसंद करते हैं लोग

हैरिस का यह भी कहना है कि Unique business कई ग्राहक उनके इस्तेमाल किए गए मोजों को सूंघना और देखना पसंद करते हैं इसलिए उन्हें खरीदते हैं। हैरिस के एक प्रशंसक ने उनकी एक वीडियो के कंमेंट सेक्शन में लिखा, मुझे महिलाओं के पैर पसंद है इसलिए हैरिस के मोजे खरीदने में मेरी रुचि है। एक अन्य व्यक्ति ने कहा, मुझे लगता है कि हैरिस के मोजों का सबसे अच्छा इस्तेमाल उन्हें सूंघना है।

ऑनलाइन बेचीं अपनी मां की अस्थियां

पिछले साल यह मामला Unique business सामने आया था कि एक व्यक्ति ने पैसे कमाने के लिए अपनी मां की अस्थियां ही ऑनलाइन बेच दी थी।उसने फेसबुक पर अपनी मां की राख की 2 शीशियां 30 डॉलर (लगभग 2,400 रुपये) में बेचने का फैसला किया था और उसे एक ग्राहक भी मिल गई।अमेरिका की लॉरेन एलिजा ने व्यक्ति से अस्थियां खरीदी थी। हालांकि, एलिजा की इस हरकत ने सोशल मीडिया पर लोगों में काफी आक्रोश पैदा कर दिया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets