Monday, December 9, 2024

वाह…, जब ऑनलाइन ठग खुद हो बैठा ठगी का शिकार, जिसे फोन कर UPI pin मांगा, उसने क्या मजा चखाया, देखिए video

नई दिल्ली: मेरा नंबर कोई ट्रेस नहीं कर सकता क्योंकि यह फ़र्ज़ी है। यह एक स्कैमर का कबूलनामा है, जब उसका शिकार उसके काबू से बाहर निकल गया, और स्कैमर को ही चेतावनी देने लगा। माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह समूची बातचीत सुनी जा सकती है।

इस वीडियो को अब तक कई बार रीट्वीट किया है। एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, “बहुत बढ़िया काम… स्कैमर ने कॉल किया, उसने स्कैमर को उलझाए रखा, और उसका वक्त बर्बाद किया, और स्कैमर को हत्थे से उखाड़ दिया। कम से कम उतने वक्त तक किसी अन्य शख्स को भी ठगा नहीं जा सक।  बेशक, हमें बेहतर समाधानों की ज़रूरत है। उम्मीद है, ये समाधान अहिंसक होंगे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets