Crime News: बलरामपुर जिले से एक गंभीर वारदात सामने आई है, जहां जुआ खेलने के बाद पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
बलरामपुर। CG Crime News: छत्तीसगढ़ में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अपराधियों के हौसले दिन-प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन चाकूबाजी, मारपीट, रेप और हत्या जैसी घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले से एक गंभीर वारदात सामने आई है, जहां जुआ खेलने के बाद पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के डूमरखी गांव की है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जुआ खेलते समय और उसके बाद पैसों के लेन-देन में अनबन होने लगी। इसी विवाद के दौरान प्रदीप पैकरा ने अनिल यादव पर चाकू से हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि अनिल यादव को गंभीर चोटें आईं।
घायल का इलाज जारी
घायलों को तुरंत स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए अम्बिकापुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी प्रदीप पैकरा को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी और पूछताछ कर रही है।






