Big Incident: मौत भी न तोड़ सकी रिश्ता: इस हादसे में गई पिता-पुत्र की जान, खबर सुनकर रो पड़ा पूरा गांव

On: Thursday, October 23, 2025 4:15 PM
मौत भी न तोड़ सकी रिश्ता: इस हादसे में गई पिता-पुत्र की जान, खबर सुनकर रो पड़ा पूरा गांव
ad

Big Incident: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पिता और पुत्र की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों जंगल में शहद निकालने गए थे।

जगदलपुर। Big Incident: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां तालाब में डूबने से पिता और पुत्र की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों जंगल में शहद निकालने गए थे। मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए उन्होंने तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन बाहर नहीं निकल सके। घटना की सूचना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम चोकनार में हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक पिता और पुत्र जंगल की ओर शहद निकालने के लिए गए थे। इसी दौरान वहां मौजूद मधुमक्खियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। तेज़ी से झुंड बनाकर मधुमक्खियों के हमला करने पर दोनों घबराकर पास के तालाब की ओर भागे और जान बचाने के लिए उसमें कूद गए।

Read More: बलरामपुर में जुआ विवाद ने लिया खौफनाक रूप, आरोपी ने युवक पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला… मचा हड़कंप

दोनों के शव बरामद

ग्रामीणों के अनुसार, दोनों काफी देर तक तालाब से बाहर नहीं आए। जब लंबे समय तक कोई हलचल नहीं दिखी, तो आसपास के लोगों ने पानी में उतरकर उनकी खोजबीन शुरू की। कुछ समय बाद दोनों के शव तालाब से बरामद किए गए। इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही करपावंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now