बिलासपुर रेल हादसे में अबतक 11 यात्रियों की मौत, 20 की हालत गंभीर… लोको पायलट ने की थी ये गलती या ओवरस्पीड बनी वजह? जानें

On: Wednesday, November 5, 2025 12:21 PM
बिलासपुर रेल हादसे में अबतक 11 यात्रियों की मौत, 20 की हालत गंभीर… लोको पायलट ने की थी ये गलती या ओवरस्पीड बनी वजह? जानें
ad

Bilaspur Train Accident Update: शुरुआत में 5 लोगों के मौत की खबर थी, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 11 पहुंच गया है। वहीं 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिलासपुर। Bilaspur Train Accident Update: छत्तीसगढ़ की बिलासपुर जिले में मंगलवार को बड़ी रेल दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेमू लोकल ट्रेन का इंजन वाला भाग मालगाड़ी के गार्ड केबिन के ऊपर चढ़ गया। शुरुआत में 5 लोगों के मौत की खबर थी, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर 11 पहुंच गया है। वहीं 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बिलासपुर के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा मालगाड़ी के ट्रेन मैनेजर शैलेश चंद्रा ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

Bilaspur Train Accident Update: ओवरस्पीड की आशंका, चालक नहीं रोक पाया ट्रेन

रेलवे की ओर से आटोमैटिक सिग्नल प्रणाली की शुरुअता की गई है। इसमें एक निश्चित सीमा के भीतर गति में ट्रेन चलाई जाती है। इस सिस्टम से एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें जा सकती हैं। पैसेंजर ट्रेन के बारे में बताया जा रहा है कि चालक ट्रेन तेज गति में चला रही थी। ऐसे में अचानक मालगाड़ी के सामने आने पर चालक ट्रेन को नियंत्रित नहीं कर पाया और हादसा हो गया। मालूम हो कि इस सिस्टम के तहत दिन में 15 किलोमीटर प्रतिघंटा और रात में 10 किलोमीटर प्रतिघंटा ट्रेनों को चलाना है।

लोको पायलट ने की थी ये गलती!

ट्रेन हादसे में बड़ा सवाल यह है कि क्यो लोको पायलट ने रेड सिग्नल इग्नोर किया था या ट्रेन ओवरस्पीड में थी, जिससे यह घटना हुई। या कोई टेक्निकल खामियां थी। इसके अलावा कोरबा मेमू में रक्षा कवच सिस्टम नहीं था। इसमें ड्राइवर स्पीड कंट्रोल करना या ब्रेक लगाना भूल जाता है तो “कवच” प्रणाली ‘ब्रेक इंटरफेस यूनिट’ खुद से ट्रेन को कंट्रोल करती है।

ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल पार कर दिया था!

भीषण रेल हादसे के बाद जांच अब इस दिशा में केंद्रित हो गई है कि मेमू लोकल ट्रेन ने आखिर सिग्नल क्यों तोड़ा। प्रारंभिक जांच में जो संकेत मिले हैं, वे बताते हैं कि ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल पार कर दिया और सामने खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। यही दुर्घटना की प्रमुख वजह मानी जा रही है।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

ट्रेन हादसे को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों एवं उनके स्वजन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

बिलासपुर 7777857335, 7869953330
चांपा 8085956528
रायगढ़ 9752485600
पेंड्रा रोड 8294730162
कोरबा 7869953330

Read More: Train accident: Video: छत्तीसगढ़ में मेमू ट्रेन और मालगाड़ी में जबरदस्त टक्कर, चढ़ गए कई डिब्बे, 5 से अधिक यात्रियों की मौत, मची चीख-पुकार

Bilaspur Train Accident Update: प्रभावित घायल यात्रियों के नाम

इस रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों के नाम सामने आये हैं. इस सूची में 20 लोगों के नाम शामिल हैं.

  1. मथुरा भास्कर, स्त्री, आयु 55 वर्ष
  2. चौरा भास्कर, पुरुष, आयु 50 वर्ष
  3. शत्रुघ्न, पुरुष, आयु 50 वर्ष
  4. गीता देबनाथ, स्त्री, आयु 30 वर्ष
  5. मेहनिश खान, स्त्री, आयु 19 वर्ष
  6. संजू विश्वकर्मा, पुरुष, आयु 35 वर्ष
  7. सोनी यादव, स्त्री, आयु 25 वर्ष
  8. संतोष हंसराज, पुरुष, आयु 60 वर्ष
  9. रश्मि राज, स्त्री, आयु 34
  10. ऋषि यादव, आयु 2 वर्ष
  11. तुलाराम अग्रवाल, पुरुष, आयु 60 वर्ष
  12. अराधना निषाद, स्त्री, आयु 16 वर्ष
  13. मोहन शर्मा, पुरुष, आयु 29 वर्ष
  14. अंजूला सिंह, स्त्री, आयु 49 वर्ष
  15. शांता देवी गौतम, स्त्री, आयु 64 वर्ष
  16. प्रीतम कुमार, पुरुष, आयु 18 वर्ष
  17. शैलेश चंद्र, पुरुष, आयु 49 वर्ष
  18. अशोक कुमार दीक्षित, पुरुष, आयु 54 वर्ष
  19. नीरज देवांगन, पुरुष, आयु 53 वर्ष
  20. राजेंद्र मारुति बिसारे, पुरुष, आयु 60 वर्ष

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख के मुआवजे की घोषणा

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि मामूली रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now