कार्तिक पूर्णिमा पर हसदेव नदी में दर्दनाक हादसा, आस्था की डुबकी लगाने गया मासूम डूबा, मचा हड़कंप

On: Wednesday, November 5, 2025 1:43 PM
कार्तिक पूर्णिमा पर हसदेव नदी में दर्दनाक हादसा, आस्था की डुबकी लगाने गया मासूम डूबा, मचा हड़कंप
ad

Big Incident: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को जिले के सर्वमंगला मंदिर परिसर के पास स्थित हसदेव नदी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन इसी बीच इस धार्मिक माहौल में एक दर्दनाक घटना घट गई।

कोरबा। Big Incident: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को जिले के सर्वमंगला मंदिर परिसर के पास स्थित हसदेव नदी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मोक्ष की कामना और पुण्य प्राप्ति के लिए नदी में स्नान करने पहुंचे। लेकिन इसी बीच इस धार्मिक माहौल में एक दर्दनाक घटना घट गई। स्नान करने गया एक 10 वर्षीय मासूम हादसे का शिकार हो गया और नदी की गहराई में डूब गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चा पुरानी बस्ती क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। सुबह वह अपने एक दोस्त के साथ कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र स्नान के लिए हसदेव नदी पहुंचा था। दोनों बच्चे नदी के उथले हिस्से में नहा रहे थे, लेकिन नहाते-नहाते बच्चा गहराई की ओर बढ़ गया और डूबने लगा। पानी में डूबते देख उसका साथी घबरा गया और वहां से दौड़कर बाहर निकल आया।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

स्थानीय लोगों ने जब बच्चे को डूबते देखा, तो तुरंत पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम को सूचना दी। मौके पर 112 की टीम के साथ पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) के जवान पहुंचे। गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की गई, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। टीम अब भी नदी की गहराई में जाकर सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Read More: Train accident: Video: छत्तीसगढ़ में मेमू ट्रेन और मालगाड़ी में जबरदस्त टक्कर, चढ़ गए कई डिब्बे, 5 से अधिक यात्रियों की मौत, मची चीख-पुकार

हादसे की खबर मिलते ही बच्चे के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कार्तिक पूर्णिमा जैसे पवित्र पर्व पर हुई इस दर्दनाक घटना ने श्रद्धालुओं को भी झकझोर दिया। नदी किनारे मौजूद लोगों ने बताया कि हर साल यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं, लेकिन सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं रहते।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now