दर्दनाक हादसा: पटाखे से जला मासूम बच्चे का चेहरा और हाथ, इलाज के लिए पिता ने लगाई मदद की गुहार, देखें Video

On: Sunday, October 26, 2025 11:58 AM
ad

Big Incident: दीपक नगर क्षेत्र में पटाखा खेलते समय तीन साल का मासूम बुरी तरह झुलस गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है…

दुर्ग। Big Incident: रोशनी और खुशियों का त्योहार दीपावली इस बार दुर्ग में एक परिवार के लिए काल बन गया। दरअसल, दीपक नगर क्षेत्र में पटाखा खेलते समय तीन साल का मासूम बुरी तरह झुलस गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, दीपक नगर निवासी मजदूर अभिषेक यादव का तीन वर्षीय बेटा पटाखा जला रहा था। उसी दौरान पटाखे में अचानक तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि मासूम अभिषेक का चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गया। घटना के तुरंत बाद बच्चे की दर्द भरी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। जब उन्होंने देखा कि बच्चे के चेहरे और हाथों में आग की लपटें उठ रही हैं, तो उन्होंने तुरंत घरवालों को आवाज लगाई और मिलकर आग बुझाई।

देखें Video

Read More: Gang rape: घर के बाहर पटाखा फोड़ रही 8वीं की छात्रा से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, किडनैप कर ले गए थे नर्सरी, तीनों गिरफ्तार

मासूम अस्पताल में भर्ती

घायल बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चे के चेहरे और एक हाथ पर गंभीर जलन है, जिसके लिए लगातार उपचार जारी है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बताई जा रही है।

अभिषेक के पिता मजदूरी का काम करते हैं और इतनी क्षमता नहीं रखते कि महंगे इलाज का खर्च उठा सकें। ऐसे में बच्चे के पिता ने समाज के लोगों और प्रशासन से भी मदद की अपील की है, ताकि उनके मासूम बेटे का सही तरीके से इलाज हो सके और वह जल्द स्वस्थ होकर घर लौट सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now