Tuesday, December 10, 2024

Assembly election 2024: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव, नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई, प्रत्याशियों पर नजर रखने 19 मजिस्ट्रेट तैनात

(raipur south legislative assembly election 2024) केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा कर दी थी। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

रायपुर. Assembly election 2024: देश में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही राज्यो में रिक्त विधानसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा हो गई है। छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण में उप चुनाव (raipur south legislative assembly election 2024) की घोषणा के साथ ही बुधवार को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा कर दी थी। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। यह सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रिक्त हुई है।

Assembly election 2024

यह भी पढ़ें : Car crushed child: भाजपा नेता के बेटे को कार से कुचलने का Video आया सामने, देखकर आपका भी कांप जाएगा कलेजा

40 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएंगे प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ में रायपुर दक्षिण उप चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है। सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों ही दल कमर कसकर मैदान में उतर गए हैं। वहीं चुनाव आयोग ने प्रत्याशी के लिए प्रचार खर्च की सीमा भी तय कर दी है। प्रत्याशी 40 लाख रुपए से ज्यादा नहीं खर्च कर सकेंगे।

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में वोटिंग के लिए 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों के सुरक्षा के लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई चौकियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग कराई जाएगी।

Assembly election 2024: इस गलती पर होगी कार्रवाई

दूसरे राज्यों से आए चुनाव प्रभारियों के लिए भी गाइड लाइन निर्वाचन आयोग ने जारी की है। नियमों के उल्लंघन पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहब कंगाले ने कही है।

प्रत्याशी मतदाताओं को लुभा ना सकें और चुनाव प्रभावित ना कर सकें, इसलिए 19 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। दक्षिण विधानसभा इलाके में 4 नाका लगाए जाएंगे। यहां से गुजरने वाले लोगों की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  Double Murder Case: तालिब की सक्रियता से खफा था कुलदीप, NSUI जिलाध्यक्ष समेत 4 साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या, 5 गिरफ्तार

21 जून को रिक्त घोषित की गई थी सीट

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट 21 जून को रिक्त घोषित की गई थी। इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल विधायक चुने गए थे। उन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। रायपुर लोकसभा सीट से वह सांसद हैं। सांसद बनने के बाद से सीट खाली है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets