Wednesday, December 11, 2024

CG police bus accident in dhamtari: छत्तीसगढ़ में पुलिस जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की हालत गंभीर, 16 जवान घायल, रायपुर से कोर्स करके लौट रहे थे सुकमा

धमतरी. छत्तीसगढ़ में पुलिस जवानों CG Police bus accident in dhamtari से भरी बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 16 जवान घायल हो गए हैं। घटना बुधवार को धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में हुई है। जहां पुलिस जवानों से भरी बस ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकरा गई। घायल जवानों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : Car crushed child: भाजपा नेता के बेटे को कार से कुचलने का Video आया सामने, देखकर आपका भी कांप जाएगा कलेजा

CG police bus accident in dhamtari सुकमा लौटते वक्त हुआ हादसा

मिली जानकारी के CG police bus accident in dhamtaribअनुसार बस्तर के सुकमा जिले से जवानों को रिफ्रेशर कोर्स करने के लिए 28 सितंबर को रायपुर स्थित माना कैंप भेजा गया था। जहां से प्रशिक्षण खत्म होने के बाद बुधवार को वापस सुकमा लौट रहे थे। बस में महिलाओं समेत 20 जवान सवार थे।

CG police bus accident in dhamtari

ये जवान हुए हैं घायल

CG police bus accident in dhamtari घायलों में प्रधान आरक्षक श्रवण दीवान, स्वाति दीप तिर्की, पार्वती कश्यप और पूर्णिमा कोड़ोपी शामिल है। वहीं, आरक्षक सोयम हीरा, पोडियम हिड़मा, कट्टम रमेश, सुरेश दास, अनिल अहिरवार, वेक्को सुकड़ा, धनेश्वरी धु्रव, ताती हिड़मे, बिंदेश्वरी नेताम, नूतन कुंजाम, टुकेश्वरी नाग और कुमारी माडवी मंगली भी घायल है।

यह भी पढ़ें :  Double Murder Case: तालिब की सक्रियता से खफा था कुलदीप, NSUI जिलाध्यक्ष समेत 4 साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या, 5 गिरफ्तार

ओवरटेक कर रहा था ड्राइवर

CG police bus accident in dhamtari पुलिस जवानों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे वे रायपुर से रवाना हुए थे। रास्ते में एक जगह खाना खाने के लिए रुके। इसके बाद संबलपुर के पास करीब 4 बजे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। एनएच-30 पर एक तरफ से आवाजाही बंद कर दी गई। अर्जुनी थाना की टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को रास्ते से हटाया गया। इसकी सूचना सुकमा जिला पुलिस को भी दे गई है।

फिलहाल जवानों का इलाज धमतरी जिला अस्पताल में चल रहा है। बाकी दो महिला प्रधान आरक्षकों को रायपुर रेफर कर दिया गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets