Monday, December 9, 2024

Bhilai rape case : रेप के आरोपी को पकड़ने ठेकेदार, सुपरवाइजर बनकर पहुंची पुलिस, फेसबुक में दोस्ती और प्यार के बाद किया युवती का बलात्कार

Bhilai rape case : युवती ने 2023 में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह पढ़ाई करने के लिए भिलाई आई थी तभी युवक ने उसे प्रेमजाल में फसा लिया।

भिलाई. Bhilai rape case पढ़ने आई युवती को शादी करने का झांसा देकर बलात्कार करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र का है। युवती की शिकायत के एक साल बाद आरोपी युवक पुलिस  पकड़ में आया है। थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि युवती ने 2023 में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह पढ़ाई करने के लिए भिलाई आई थी तभी युवक ने उसे प्रेमजाल में फसा लिया।

यह भी पढ़ें : religious conversion : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल, ईसाई समुदाय के लोगों को गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, शव दफनाने को लेकर हुआ जमकर विवाद

Bhilai rape case फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

भिलाई में रहने के दौरान फेसबुक के माध्यम से आरोपी दिनेश कुमार मंडावी, पिता स्वर्गीय छन्नू लाल मंडावी, उम्र 34 वर्ष ग्राम बेलरगोंडी बालोद जिला निवासी से जान पहचान हुई। Bhilai rape case आपस में बातचीत करने के दौरान आरोपी द्वारा पीड़िता से प्यार करने और शादी करने का प्रलोभन देकर भिलाई में लगातार शारीरिक संबंध बनाया गया।

Bhilai rape case शादी करने कहने पर आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। संपर्क तोड़कर फोन को बंद कर दुर्ग से 200 किलोमीटर दूरी पर ग्राम खडगांव जिला कांकेर में अपने परिचित रिश्तेदार के यहां छिपकर रह रहा था।

पहचान छिपाकर पहुंची पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि सूत्रों से पुलिस को आरोपी के ठिकाने का पता चला। जिसके बाद जवान पहचान छुपाकर ठेकेदार और सुपरवाइजर के रूप में जाकर आरोपी की पहचान की।

यह भी पढ़ें : Sandeep murder case: गांधी जयंती के दिन मृतक संदीप की पत्नी थाने के सामने करेगी आत्मदाह! मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की गिरफ्तारी नहीं होने से है आहत

Bhilai rape case उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, सउनि प्रमोद सिंह, आरक्षक बालेन्द्र द्विवेदी, युगल देवांगन की उल्लेखनीय भूमिका रही।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets