Monday, December 9, 2024

Big incident in cg : धमतरी में माता-पिता की आंखों के सामने 3 साल की बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया, जब तक कुछ कर पाते मासूम ने तोड़ दिया दम

Big incident in cg धमतरी में एक आदमखोर तेंदुए ने एक 3 साल की बच्ची को अपना शिकार बना लिया। मासूम बच्ची घर के आंगन पर खेल रही थी, तभी तेंदुए ने हमला कर करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गया। इस दौरान घर पर मौजूद माता-पिता ने चीख पुकार मचाई। Big incident in cg लोगों के पहुंचने पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग निकला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पूरा मामला सांकरा रेंज के दरीपारा गांव का है।

यह भी पढ़ें : Girl child rape and murder: साढ़े 3 साल की बच्ची से बलात्कार की कोशिश, फिर गला दबाकर मार डाला, अंतिम सांस तक मिली जेल

Big incident in cg वन विभाग सक्रिय

तेंदुए के शिकार के बाद बच्ची की मौत पर वन विभाग ने कहा कि मृत बच्ची के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही तेंदुए को पकडऩे के लिए वन विभाग की टीम अलग-अलग जगहों पर लगी है। Big incident in cg अलग-अलग जगहों पर जाल बिछाए गए हैं। टीम का कहना है कि तेंदुए को पकड़कर दूसरे इलाके में छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : Latest fraud case: UK से आया व्हाट्सएप कॉल, मिला पैसा डबल करने वाला एप्प, फिर झटपट इन्वेस्ट कर दिए 6.10 लाख, अब रो रहा

25 दिन में दूसरी बार किया हमला

वन विभाग के मुताबिक संतोष कुमार की बेटी को तेंदुआ ने शिकार बनाया है। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। Big incident in cg शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वन अमला अभी भी गांव में डटा हुआ है। ग्रामीणों को हिदायत दी जा रही है कि वह घर से बाहर न निकलें। बता दें 25 दिन के भीतर तेंदुए के अटैक की ये दूसरी घटना है। Big incident in cg इससे पहले बिरगुड़ी रेंज में भी एक बच्ची को उठा ले गया था। 2 दिन बाद उसके अवशेष मिले थे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets