Crime News: थाना मगरलोड अंतर्गत पुलिस चौकी करेलीबड़ी क्षेत्र के ग्राम हरदी में पति-पत्नी की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।
धमतरी। CG Crime News: दिवाली की रात धमतरी जिले में एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। थाना मगरलोड अंतर्गत पुलिस चौकी करेलीबड़ी क्षेत्र के ग्राम हरदी में पति-पत्नी की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। मामला पति द्वारा पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या करने का है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 20 अक्टूबर की रात की है। ग्राम मोहंदी निवासी हितेश यादव (22 वर्ष) अपनी पत्नी लक्ष्मी यादव (20 वर्ष) के साथ ग्राम हरदी स्थित अपने घर में रह रहा था। सोमवार की रात दोनों अपने कमरे में सोने चले गए। मंगलवार की सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो हितेश के बड़े भाई गितेश्वर यादव ने आवाज लगाई। अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने सीढ़ी लगाकर कमरे के अंदर झांका तो जो दृश्य देखा, उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
CG Crime News: पत्नी की हत्या कर फांसी पर लटका पति
कमरे के भीतर पत्नी लक्ष्मी यादव का शव फर्श पर पड़ा हुआ था जबकि पति हितेश यादव फांसी के फंदे पर झूल रहे थे। परिजनों ने तत्काल दरवाजा तोड़कर हितेश को नीचे उतारा, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस चौकी करेलीबड़ी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
इंस्टाग्राम पर किया था चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस के अनुसार, हितेश यादव ने घटना से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार की थी और खुद आत्महत्या करने की जानकारी भी साझा की थी। इस पोस्ट ने पुलिस और परिजनों दोनों को हैरान कर दिया है।
फिलहाल दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि मृतका लक्ष्मी यादव की मौत गमछे से गला घोंटने से हुई है, जबकि हितेश यादव की मौत फांसी लगाने से आत्महत्या के कारण हुई। फिलहाल पुलिस अब सोशल मीडिया पोस्ट और घटना के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है।






