Wednesday, December 11, 2024

Cg Police Breaking : छत्तीसगढ़ में ASI और हेड कांस्टेबल सस्पेंड, मामला रफा-दफा करने लिए 2 लाख 40 हजार, थाने के CC टीवी फुटेज से खुली पोल

Cg Police Breaking कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार दीपका थाना में पदस्थ एएसआई परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को सस्पेंड किया गया है

कोरबा. कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने थाने में मामला रफा-दफा करने के एवज में रुपए लेने वाले एक एएसआई और हेड कांस्टेबल को गुरुवार को निलंबित कर दिया। एसपी ने दोनों का निलंबन आदेश जारी करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। Cg Police Breaking कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार दीपका थाना में पदस्थ एएसआई परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को सस्पेंड किया गया है।

यह भी पढ़ें : Raigarh road block : रायगढ़-तमनार मुख्यमार्ग पर बने केशलापाठ पुल भरभराकर गिरा, एक साइड से भारी वाहनों का आवागमन बंद

शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार खुसरूडीह निवासी अर्जुन दास कुलदीप ने एसपी से दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि अर्जुन दास ने दीपिका थाने में एक शिकायत पत्र दाखिल किया था। Cg Police Breaking इस प्रकरण में रफा-दफा करने के एवज में दीपका थाना प्रभारी एएसआई परमेश्वर राठौर ने प्रार्थी के लड़के को थाना दीपका बुलाकर दो लाख चालीस हजार रूपए लिए थे।

यह भी पढ़ें : raipur mayor aijaz dhebar का भतीजा गिरफ्तार, क्लब में व्यापारी से की मारपीट, दबंगई दिखाते हुए दोस्तों के साथ मिलकर जड़ दिए गाल पर थप्पड़

Cg Police Breaking : सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल

एसपी ने शिकायत पत्र की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए शिकायत की जांच नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री से कराई। अपने जांच प्रतिवेदन में दीपका थाना का 2 सितंबर का सीसीटीव्ही फुटेज देखा गया।Cg Police Breaking  जिसमें एएसआई परमेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे और सैनिक महेश राम राठौर का आचरण संदिग्ध प्रतीत हुआ। जांच के बाद पुलिस सेवा आचरण नियम के प्रतिकूल कार्य आचरण प्रदर्शित कर संदिग्ध कार्यशैली प्रदर्शित करने के लिए एएसआई परमेश्वर राठौर और हेड कांस्टेबल योगेश रात्रे को निलंबित किया गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets