Wednesday, December 11, 2024

CM विष्णुदेव साय दुर्ग में बाल-बाल बचे, मुख्यमंत्री के काफिले के सामने आई गाय, बचाने के चक्कर में काफिले की दो गाडिय़ां आपस में टकराई

cm vishnudeo sai convoy accident in durg शुक्रवार को सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव दुर्ग प्रवास पर थे। दुर्ग से वापस लौटते वक्त उनका काफिला जब दुर्ग जिला अस्पताल के सामने से गुजर रहा था उसी दौरान एक गाय अचानक काफिले के सामने आ गई।

दुर्ग. दुर्ग में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (cm vishnudeo sai convoy accident in durg) बाल-बाल बच गए। उनके काफिले की दो गाडिय़ां आपस में टकरा गई। जिससे हड़कंप मच गया। थोड़ी देर के लिए वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गई।

cm vishnudeo sai convoy accident in durg दरअसल शुक्रवार को सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरूण साव दुर्ग प्रवास पर थे। दुर्ग से वापस लौटते वक्त उनका काफिला जब दुर्ग जिला अस्पताल के सामने से गुजर रहा था उसी दौरान एक गाय अचानक काफिले के सामने आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में सीएम के पीछे काफिले में चल रही दो गाडिय़ां आपस में टकरा गई। वो तो गनीमत रही की हादसे के कुछ क्षण पहले ही सीएम की गाड़ी निकली थी।

यह भी पढ़ें : Pen down : छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर को कलम बंद, हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगों का किया समर्थन

cm vishnudeo sai convoy accident in durg नहीं आई किसी को चोट

मिली जानकारी के अनुसार सीएम के काफिले की गाडियां हादसे की शिकार की जरूर हुईं लेकिन किसी को चोट नहीं आई है। आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। सीएम ने दुर्ग में 22 करोड़ 97 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन किया है। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल कार्यक्रम में मौजूद रहे। साथ ही विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल भी मौजूद रहे।

सीएम ने चंडी मंदिर में की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरूण साव ने दुर्ग प्रवास के दौरान दुर्ग के प्रसिद्ध चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना की। माता से प्रदेश के लोगों की खुशहाली की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मंदिर के बाहर मौजूद रहे। यह पहली बार है जब सीएम चंडी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets