Wednesday, December 11, 2024

CM vishnudev sae: समीक्षा बैठक में सीएम ने सुनाया 1990 का किस्सा, अफसरों से पूछा इस कहानी से क्या सीख मिली?

CM vishnudev sae बैठक में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी उपस्थित थे। इस दौरान सीएम ने एक किस्सा भी सुनाया। सीएम ने अधिकारियों को बताया कि यह किस्सा 1990 का है जब मैं नया-नया विधायक बना था।

रायपुर: CM vishnudev sae मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हमें राजस्व अमले की पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करना है। राजस्व विभाग सीधे आम आदमी से जुड़ा है और हमें इसकी छवि सुधारने के लिए काम करना है।

CM vishnudev sae बैठक में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी उपस्थित थे। इस दौरान सीएम ने एक किस्सा भी सुनाया। सीएम ने अधिकारियों को बताया कि यह किस्सा 1990 का है जब मैं नया-नया विधायक बना था।

यह भी पढ़ें : Pen down : छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर को कलम बंद, हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगों का किया समर्थन

सीएम CM vishnudev sae ने सुनाया किस्सा

CM vishnudev sae बैठक में सीएम ने कहा- मैं साल 1990 में नया-नया विधायक बना, तब साधु की तरह दिखने वाले लंबी कद काठी का एक व्यक्ति मेरे पास आवेदन लेकर आया। वे मेरे जन्म यानी साल 1964 से राजस्व के एक मामले को लेकर राजस्व कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। उन्हें अपने मामले की सारी जानकारियां याद थीं और कागज पलटने तक की जरूरत नहीं पड़ती थी। मैं उन्हें अपनी गाड़ी से एसडीएम कार्यालय लेकर गया और मामले का निराकरण कराया।

यह भी पढ़ें : Pen down : छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर को कलम बंद, हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगों का किया समर्थन

पटवारियों को एक जगह से हटाया जाए

CM vishnudev sae मुख्यमंत्री साय ने कहा कि लंबे समय से एक ही जगह पर पर जमे हुए पटवारियों को हटाया जाए। एक ऐसी व्यवस्था तैयार करें जिसमें नियत समय के बाद पटवारी का अनिवार्य रूप से उस हल्के और तहसील क्षेत्र से स्थानांतरण हो जाए। उन्होंने कहा कि आम जनों को दैनिक सरकारी कामकाज में पटवारी के सहयोग की जरूरत पड़ती है। पटवारी अपने मुख्यालय में रहकर कार्य करें, यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सख्त लहजे में क्लास लगाते हुए कहा कि कहीं भी गड़बड़ी स्वीकार नहीं की जाएगी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets