Double Murder Case: धनतेरस के दिन घर में मिली मां-बेटी की लाश, 13 साल के बेटे ने देखा भयावह मंजर, मचा हड़कंप

On: Saturday, October 18, 2025 1:06 PM
ad

Double Murder Case: धनतेरस के दिन बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिकारी पारा में एक घर से मां-बेटी की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

बालोद। Double Murder Case: धनतेरस के दिन बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिकारी पारा में एक घर से मां-बेटी की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला, जबकि उसके बगल में उसकी 13 वर्षीय बेटी मृत अवस्था में पड़ी थी। यह भयावह दृश्य देखकर परिजन और आसपास के लोग सन्न रह गए।

जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान निकिता पडौती के रूप में हुई है। उसके पति रविशंकर पडौती, जो दल्लीराजहरा थाने में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे, की लगभग डेढ़ साल पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद से ही निकिता मानसिक रूप से तनाव में बताई जा रही थी।

Double Murder Case: मंजर देख बेटा रह गया सन्न

पड़ोसियों ने बताया कि शुक्रवार की रात निकिता अपने दोनों बच्चों के साथ घर में थी। देर रात उसका 13 वर्षीय बेटा दूसरे कमरे में सो गया। शनिवार की सुबह जब वह उठा और मां के कमरे में गया, तो उसने देखा कि उसकी मां फांसी के फंदे पर लटकी हुई है और बगल में उसकी बहन मृत अवस्था में पड़ी है। यह दृश्य देखकर लड़का दहशत में आ गया और उसने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी।

Read More: कोरिया में ACB की बड़ी कार्रवाई: एएसआई और पीएलवी 12 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस एवज में मांगे थे पैसे

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। घर के हर कोने की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया है।

एएसपी और थाना प्रभारी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पति की मौत के बाद निकिता काफी गुमसुम रहने लगी थी।

परिजन ने बताया कि वह कुछ दिनों से तनाव में थी, परंतु ऐसा कदम उठाएगी, इसकी किसी को कल्पना नहीं थी। फिलहाल पुलिस ने मृतिका के परिवार, रिश्तेदारों और पड़ोसियों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है। घटना की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिससे माहौल शोक और दहशत में है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now