Crypto currency scam case: मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी घोटाला: मुंबई पुलिस ने अंबिकापुर से बलविंदर सिंह छाबड़ा को किया गिरफ्तार, शहर में बना चर्चा का विषय

On: Wednesday, October 8, 2025 10:35 AM
ad

Crypto currency scam case: देशभर के 1 करोड़ से अधिक निवेशकों से कंपनी में संचालकों ने लगवाए थे अरबों रुपए, बलविंदर सिंह भी संचालक दल में है शामिल

अंबिकापुर। मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी घोटाला (Crypto currency scam case) मामले में फरार चल रहे कंपनी के संचालक दल के सदस्य बलविंदर सिंह छाबड़ा उर्फ बल्ली को उसके निवास स्थल अंबिकापुर से मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर पुलिस उसे मुंबई के गई। बताया जा रहा है कि मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी के संचालकों द्वारा देशभर के 1करोड़ से अधिक निवेशकों से कंपनी में अरबों रुपए लगवाए गए थे। इन रुपयों को डॉलर में एक्सचेंज कर उसे विदेश भेज दिया गया। इससे यहां के निवेशकों के पूरे पैसे डूब गए।

हम आपको बता दें कि मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी घोटाला (Crypto currency scam case) देश का बड़ा और चर्चित घोटाला है। इस कंपनी के संचालक दल के 2 सदस्यों प्रमोद साहू और राहुल भदौरिया को मुंबई पुलिस ने रायपुर पुलिस के साथ मिलकर जुलाई महीने में रायपुर के होटल बेबीलोन से गिरफ्तार किया था।

इस दौरान दोनों निवेशकों के लिए सेमिनार का आयोजन कर रहे थे। वहीं संचालक दल में शामिल रायपुर निवासी संदीप साहू और बलविंदर सिंह छाबड़ा फरार चल रहे थे। इसी बीच लोकेशन के आधार पर मुंबई पुलिस ने अंबिकापुर से बलविंदर छाबड़ा को गिरफ्तार कर लिया।

Also Read: Girlfriend murder: Video: पेट्रोल पंप में प्रेमिका को दिनदहाड़े चाकू से गोदने वाला प्रेमी हत्या के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल, लादेन के नाम से था कुख्यात

Crypto currency scam case: ट्रांजिट रिमांड पर ले गई मुंबई

बलविंदर का लोकेशन अंबिकापुर में मिलने पर 6 अक्टूबर को मुंबई पुलिस अंबिकापुर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे उसके पुलिस लाइन के पास स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। मुंबई पुलिस ने अंबिकापुर कोर्ट (Crypto currency scam case) से 7 अक्टूबर को ट्रांजिट रिमांड किया और बलविंदर को अपने साथ मुंबई ले गई।

Also Read : TI transfer list: अंबिकापुर कोतवाली समेत सरगुजा के 6 टीआई का ट्रांसफर, जानें किसे मिला कौन सा थाना

इंटरनेशनल खिलाड़ियों से भी कराई एडवर्टाइजिंग

मिस्टर मिंट क्रिप्टो करेंसी (Crypto currency scam case) के संचालक दल ने अपनी कंपनी में निवेशकों का पैसा लगवाने लुभावने प्रचार प्रसार किए गए। इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट और बैडमिंटन खिलाड़ियों का सहारा लिया गया। इसके अलावा इनके द्वारा फर्जी क्रिप्टो करेंसी और एक्सचेंज भी बनाए गए थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now