Nurse murder: रात में अज्ञात आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम, परिचित व्यक्ति द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने की जताई जा रही है आशंका
रायपुर। रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती की बुधवार की रात चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसकी लाश खून से लथपथ (Nurse murder) किराए के कमरे में मिली। युवती एनएचएमएमआई नारायण हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स थी। प्रेमी से उसका विवाद चल रहा था। रात में वह नर्स के कमरे में मौजूद था। सहकर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस आशंका जता रही है कि किसी परिचित व्यक्ति ने विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान व पता लगाया जा सके।
युवती की पहचान प्रियंका दास 23 वर्ष (Nurse murder) के रूप में हुई है। वह एनएचएमएमआई नारायण हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। वह टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर पटेल चौक स्थित किराए के मकान में रहती थी।
गुरुवार की सुबह जब उसके साथ काम करने वाले नर्सों ने फोन किया तो उसने रिसीव नहीं किया। इसके बाद वे उसके कमरे में गए तो दरवाजा भीतर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बाद भी कोई रिस्पांस नहीं मिला तो वे दरवाजा तोडक़र भीतर घुसे।

इस दौरान प्रियंका का शव (Nurse murder) बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा था। यह देख उन्होंने मामले की सूचना टिकरापारा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
Nurse murder: Boyfriend से विवाद की बात आ रही सामने
टिकरापारा पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव तथा कमरे की जांच की। युवती के शरीर पर चाकू के वार (Nurse murder) के कई निशान मिले हैं। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि नर्स का उसके प्रेमी से विवाद चल रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि रात में झगड़े की आवाज आ रही थी, इसके बाद दरवाजा बंद हो गया था। लव ट्रैंगल में हत्या की बात भी सामने आ रही है।






