Double murder case: घर में बंद कर सास-ससुर को जिंदा जलाया, पुलिस ने दामाद और उसके 2 साथियों का आधा सिर मुंडवाकर शहर में घुमाया, इस बात पर की थी हत्या

On: Wednesday, October 22, 2025 7:59 AM
ad

Double murder case: पत्नी लौट आई थी मायके तो 10 लाख रुपए की कर रहा था डिमांड, साले पर भी चलाई थी गोली, जिंदा जलाने के बाद हो गया था फरार

बैकुंठपुर (कोरिया)। कोरिया जिले के ग्राम साल्ही में 14 अक्टूबर की रात एक युवक ने अपने सास-ससुर को घर में बंद कर पेट्रोल बम फेंक कर आग लगा दी थी। घटना में ससुर की मौके पर जिंदा जलकर मौत हो गई थी, जबकि सास ने एक दिन बाद रायपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। मृत्यु पूर्व (Double murder case) दिए बयान में सास ने दामाद और उसके एक साथी पर घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगने की बात बताई थी। इसपर पुलिस ने छापामारी कर आरोपी दामाद और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों का आधा सिर मुंडवाकर नगर में घुमाया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

कोरिया जिले के ग्राम साल्ही निवासी राय राम केेंवट 60 वर्ष 14 अक्टूबर की रात अपनी पत्नी पार्वती के साथ घर में था। इसी दौरान उसका दामाद सुरेश ठाकुर 38 वर्ष अपने साथी के साथ घर में घुसा। इसके बाद उसने ससुर पर अपने साथ जरिकेन में लाए पेट्रोल को छिड़का तथा पूरे घर में पेट्रोल डालकर दोनों को बंद कर दिया।

फिर पेट्रोल बम फेंककर आग लगा दी थी। तेज धमाके के साथ हुए विस्फोट में ससुर की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि सास को गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से रायपुर रेफर किया गया था। यहां इलाज के दौरान (Double murder case) सास ने भी दूसरे दिन दम तोड़ दिया था।

मृत्यु पूर्व बयान में लिया दामाद का नाम

सास पार्वती ने मृत्यु पूर्व पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना दिवस की रात 2 नकाबपोश घर में घुसे थे। उसमें एक उनका दामाद सुरेश ठाकुर था। इसके बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की। सुरेश उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है। आरोपी सुरेश ने 4 माह पहले अपने साले पर भी गोली चलाई थी।

Also Read: Prisoners escaped: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 2 बंदी फरार, एक पॉक्सो तो दूसरा NDPS एक्ट में सेंट्रल जेल में था बंद

Double murder case: दामाद समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

सास और सऔर की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। इस दौरान उसका लोकेशन महाराष्ट्र के नागपर में बताया, पुलिस जब वाहन पहुंची तो वह वहां से निकल चुका था। अंत में पुलिस (Double murder case) ने उसे बिलासपुर से बस से लौटते समय रतनपुर और कटघोरा के बीच स्थानीय पुलिस की मदद से दबोच लिया।

पूछताछ में उसने सास ससुर को जिंदा जलाकर हत्या करने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी खड़गवां थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम ठगगांव निवासी सहदेव सूर्यवंशी 37 वर्ष और मध्यप्रदेश के मंडला निवासी प्रदीप बैरागी 25 वर्ष को गिरफ्तार किया। हत्या की रात सुरेश ठाकुर के साथ प्रदीप बैरागी मौजूद था।

आधा सिर मुंडवाकर आरोपियों का निकाला जुलूस

पुलिस ने आरोपी दामाद और उसके दोनों सहयोगियों का पहले आधा सिर मुड़वाया। फिर तीनों को नगर में घुमाया। पुलिस ने उन्हें बैकुंठपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में कोरिया SP रवि कुर्रे ने बताया कि घटन दिवस की रात आरोपी सुरेश ठाकुर (Double murder case) पेट्रोल पंप से जरिकेन में 17 लीटर पेट्रोल खरीदकर सहयोगी प्रदीप बैरागी के साथ पहुंचा था।

Also Read: Stone pelting on police: पुलिस को देख भागने लगे जुआरी, कुएं में गिरकर युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने थाने में किया पथराव, पुलिस पर लाठियों से भी हमला, कई घायल, लाठी चार्ज भी

बंद कर रखा था मोबाइल

SP ने बताया कि वार्ड को अंजाम देने के बाद आरोपी सुरेश ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखा था। वह दूसरे के मोबाइल से काल करता था। इसी बीच पता चला कि सुरेश की बातचीत खड़गवां निवासी सहदेव सूर्यवंशी से होती थी। पुलिस (Double murder case) ने जब उसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने सुरेश के बारे में जानकारी दी। वहीं सुरेश की निशानदेही पर पुलिस ने सहदेव से कट्टा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किया।

इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश ठाकुर कानपुर का रहने वाला है। 10 वर्ष पूर्व वह खड़गवां इलाके में ट्रक चलाता था। इस दौरान उसका प्रेम संबंध मृतक राय राम की पुत्री जीनी से हो गई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली। दोनों खड़गवां में ही रहने लगे थे।

इस दौरान दोनों के 2 बच्चे भी हुए। करीब एक साल पहले वह पत्नी और बच्चों को लेकर कानपुर अपने घर पहुंचा। यहां सुरेश की पहले से पत्नी मौजूद थी। इस बात को लेकर जीनी का सुरेश से विवाद होने लगा था।

इस पर वह 6 माह पूर्व ससुराल से अलमारी और अन्य सामान लेकर मायके चली आई थी। सुरेश समाज बदले ससुर से10 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। 4 महीने पूर्व उसने अपने साले पर गोली (Double murder case) भी चलाई थी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now