Double Murder: रायगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी… घर में सो रहे दंपत्ति की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिली लाश

On: Wednesday, October 22, 2025 11:15 AM
Double Murder: रायगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी… घर में सो रहे दंपत्ति की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिली लाश
ad

Double Murder: घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भेंड़ा गांव में मंगलवार की सुबह डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई। यहां अज्ञात हमलावरों ने पति-पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।

रायगढ़। Double Murder: जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भेंड़ा गांव में मंगलवार की सुबह डबल मर्डर की वारदात से सनसनी फैल गई। यहां अज्ञात हमलावरों ने पति-पत्नी की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। सुबह जब आसपास के लोगों ने दोनों की खून से लथपथ लाश देखी तो इलाके में दहशत फैल गई। तत्काल ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर घरघोड़ा थाना पुलिस और एफएसएल टीम पहुंची और जांच शुरू की।

खून से लथपथ मिली लाश

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक दंपति सोमवार रात रोज़ की तरह खाना खाकर सोने के बाद घर में ही थे। देर रात किसी समय अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर दोनों पर हमला कर दिया। सुबह जब काफी देर तक घर से कोई बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों को शक हुआ। लोगों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जब ग्रामीणों ने भीतर झाँका तो दोनों पति-पत्नी की लाश खून से सनी पड़ी थी।

Read More: Double murder case: घर में बंद कर सास-ससुर को जिंदा जलाया, पुलिस ने दामाद और उसके 2 साथियों का आधा सिर मुंडवाकर शहर में घुमाया, इस बात पर की थी हत्या

Double Murder: इलाके में फैली सनसनी

घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हत्या में धारदार हथियार के उपयोग की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका जताई जा रही है कि किसी पुरानी रंजिश या आपसी विवाद के चलते यह वारदात की गई होगी।फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

इस दोहरी हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। वहीं ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now