Monday, December 9, 2024

Gang rape latest update: युवती से गैंगरेप के संदिग्ध नाबालिग आरोपी की रहस्यमय मौत, ओडिशा के जंगल में मिली लाश, अब तक 7 गए जेल

Gang rape latest update: रक्षाबंधन के दिन परिचित के साथ लौट रही युवती के साथ दर्जनभर युवकों व नाबालिगों ने किया था गैंगरेप, पुलिस के डर से भागने के दौरान हो गई अनहोनी, ओडिशा में मिली लाश

रायगढ़। Gang rape latest update: रायगढ़ जिले के पुसौर इलाके में रक्षाबंधन के दिन 27 वर्षीय एक युवती से परिचित समेत दर्जनभर युवकों ने गैंगरेप (Gang rape latest update) किया था। इसमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस (Raigarh police) ने 1 नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी बीच गैंगरेप के संदिग्ध एक नाबालिग आरोपी की लाश ओडिशा में मिली है। बताया जा रहा है कि उसकी मौत आत्महत्या हो सकती है। वह इस वारदात में शामिल भी था या नहीं, यह भी पुष्टि नहीं हो पाई है।

27 वर्षीय एक युवती रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त की शाम रायगढ़ जाने निकली थी। इस दौरान रास्ते में उसे परिचित युवक मिला तो वह भी उसके साथ चलने लगा। इसी बीच युवक की नीयत खराब हो गई और सूनसान जगह पर ले जाकर उसने बलपूर्वक उससे बलात्कार (Gang rape latest update) किया था। इसी बीच करीब 1 दर्जन युवक वहां और पहुंच गए।

Gang rape latest update

ये सब परिचित युवक के साथी बताए जा रहे थे। वे युवती को उठाकर तालाब की ओर ले गए। यहां 10 से अधिक युवकों ने उससे सामूहिक बलात्कार (Gang rape latest update) किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। इसके बाद युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।

Also Read: Akshat Agrawal murder case update: जमीन का कारोबारी है आरोपी भानू बंगाली, अक्षत अग्रवाल के शो-रूम का रह चुका है कर्मचारी

युवती ने दूसरे दिन (Gang rape latest update) दर्ज कराई थी रिपोर्ट

19 अगस्त को रात हो जाने के कारण युवती थाने नहीं पहुंच पाई थी। 20 अगस्त को युवती अपने परिजनों के साथ पुसौर थाना पहुंची और अपने साथ हुए गैंगरेप (Gang rape latest update) की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने परिचित युवक समेत अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल आरोपियों की खोजबीन में जुट गई थी।

Gang rape latest update

1 नाबालिग समेत 7 आरोपियों को भेजा गया जेल

युवती से गैंगरेप (Gang rape latest update) के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरु की। इस दौरान पुलिस ने ग्राम कसाईपाली, घुटकूपाली और सोडकेला से एक नाबालिग समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने गैंगरेप की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया।

Also Read: Photo with snake: सांप के साथ फोटो क्लिक करने का शौक 1 युवक को पड़ा भारी, गले में लपेटते ही डसा, लेकिन देता रहा स्माइल, फिर चली गई जान

संदिग्ध नाबालिग की जंगल में मिली लाश

गैंगरेप की वारदात (Gang rape latest update) के एक संदिग्ध नाबालिग की लाश बुधवार को ही ओडिशा के सरायपाली जंगल में मिली है। बताया जा रहा है कि जंगलीसुअर मारने बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। जबकि स्थानीय निवासियों का कहना है कि गैंगरेप की वारदात (Gang rape latest update) में नाम आने से नाबालिग डरा हुआ था। इस वजह से वह भागकर अपने रिश्तेदार के घर जाने निकला था। इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Also Read: Gang rape in Chhattisgarh: दोस्त ने पहले युवती से किया बलात्कार, फिर 10 से अधिक युवकों ने किया गैंगरेप

वारदात (Gang rape latest update) में शामिल होने की पुष्टि नहीं

मृत नाबालिग के गैंगरेप (Gang rape latest update) की वारदात में शामिल होने की प्रमाणित बात नहीं पता चल सकी है। चूंकि नाबालिग के गांव में ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था, इस वजह से वह भी संदिग्ध था। युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद वह भी गांव से फरार हो गया था। फिलहाल नाबालिग की मौत से उसके परिजन सदमे में हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets