खाना नहीं बनाने पर पत्नी को मार-डाला… आधी रात पति ने खौफनाक वारदात को दिया अंजाम, देख कर पुलिस भी हो गई हैरान

On: Monday, November 3, 2025 2:33 PM
ad

Murder Case: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक बार फिर घरेलू विवाद ने एक महिला की जान ले ली। मामूली बात पर पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।

बिलासपुर। CG Murder Case: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में एक बार फिर घरेलू विवाद ने एक महिला की जान ले ली। मामूली बात पर पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने पड़ोसियों और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी कि पत्नी गिरने से घायल होकर मर गई। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम मूर्तिपारा का है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम सीमा मेहर (32 वर्ष) है, जो ग्राम तेंदुआ की रहने वाली थी। उसका विवाह ग्राम मूर्तिपारा निवासी मिथुन मेहर के साथ हुआ था। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात दोनों पति-पत्नी ग्राम मूर्तिपारा में आयोजित गौरा-गौरी उत्सव में शामिल होने गए थे। देर रात करीब दो बजे जब दोनों वापस घर लौटे, तो किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया।

खाना नहीं बनाने पर पति ने की बेरहमी से हत्या

सूत्रों के मुताबिक, विवाद की शुरुआत खाना न बनाने की बात पर हुई। गुस्से में मिथुन ने पहले सीमा के साथ मारपीट की और फिर आवेश में आकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह घबराया और पड़ोसियों को बताया कि उसकी पत्नी गिर गई थी जिससे उसकी मौत हो गई।

Read More: सरगुजा राज्योत्सव का वायरल वीडियो बना चर्चा का केंद्र, मंच सजा नेताओं से पर दर्शक नदारद! प्रशासन पर उठे सवाल

आरोपी गिरफ्तार

हालांकि, स्थानीय लोगों को उसकी बातों पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान मिथुन के बयान में कई विरोधाभास सामने आए। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मिथुन मेहर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी अक्सर शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करता था। मृतका मजदूरी करने जाती थी और इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। घटना की रात भी जब पत्नी ने मजदूरी पर जाने की बात कही, तो मिथुन गुस्से में आगबबूला हो गया और गला दबाकर उसकी जान ले ली।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now