Murder Case: मामूली 100 रुपए के लेनदेन के विवाद में दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक पर कैंची से हमला कर उसकी जान ले ली। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
रायपुर। CG Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर में आए दिन हत्या, लूट, चाकूबाजी और रेप जैसी संगीन वारदातें सामने आ रही हैं। अब राजधानी से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मामूली 100 रुपए के लेनदेन के विवाद में दो भाइयों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक पर कैंची से हमला कर उसकी जान ले ली। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बीएसयूपी कॉलोनी, भटगांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, दिवाली के दूसरे दिन यानी 21 अक्टूबर की रात कुछ युवक आपस में बैठकर जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान पैसों को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के सूरज यादव और उसके भाई मदन यादव ने मिलकर ताहिर हुसैन नाम के युवक पर कैंची से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों ने ताहिर के सीने और पेट पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल ताहिर हुसैन को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुरानी बस्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और गवाहों से पूछताछ की। रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों सूरज यादव और मदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी एक ही इलाके के रहने वाले हैं और पहले से एक-दूसरे को जानते थे। उनके बीच आपसी विवाद पहले भी कई बार हो चुका था। इस बार मामूली 100 रुपए के लेनदेन को लेकर मामला इतना बढ़ गया कि हत्या तक पहुंच गया।
इलाके में दहशत का माहौल
फिलहाल आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 438/25 धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों भाइयों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वारदात की असली वजह क्या थी और हत्या की साजिश पहले से रची गई थी या नहीं। इस दर्दनाक हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। दिवाली की खुशियों के बीच आई इस घटना ने पूरे मोहल्ले को शोक और भय में डुबो दिया है।






