Wednesday, December 11, 2024

Sakti news : बुधवारी बाजार में बलवा, दो पक्षों में जमकर चला लाठी डंडे, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, हेलमेट बना इस अपराध की मूल वजह, ऐसा क्या हुआ?

Sakti news मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया वहीं थाने में लाकर पूछताछ की गई।

सक्तीSakti news वार्ड 4 बुधवारी बाजार में बंधवा तालाब के सामने शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर लाठियां चली है। इस घटना में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को शांत कराया वहीं थाने में लाकर पूछताछ की गई।

बंधवा तालाब के पास हुई घटना

सक्ती थाने Sakti news से मिली जानकारी के अनुसार जाजंग निवासी राकेश गबेल अपने माता-पिता को पुरी की ट्रेन बैठाने के बाद अपने सक्ती निवासी अपने बहनोई सौरभ के साथ खरसिया से सक्ती आया और बंधवा तालाब के पास थोड़ी देर रूकने के बाद सौरभ किसी काम से थोड़ी देर के लिए वहां से चला गया।

यह भी पढ़ें  :  Breaking news: बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डबरी में जा गिरी, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर, पहुंची पुलिस

Sakti news पिटाई शुरू कर दी

इसी दौरान Sakti news वहां पहुंचे साहिल चौहान समेत दो अन्य युवक राकेश गबेल से हेलमेट की मांग करते हुए हुज्जतबाजी करने लगे। थोड़ी देर में वहां पहुंचे सौरभ को हालात भांपने में देर नहीं लगी और उसने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन साहिल और उसके अन्य साथियों ने सौरभ और राकेश की पिटाई शुरू कर दी।

अपराध पंजीबद्ध कर लिया

इस घटना में दोनों पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों को समझाईश दी और थाने लाकर मामले में पूछताछ शुरू की। Sakti news वहीं दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets