Stone pelting on police: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
सूरजपुर। Stone pelting on police: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात जुआ खेलने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना तब हुई जब पुलिस कुंजनगर गांव में जुआ खेल रहे युवकों को पकड़ने गई थी। पुलिस को देखकर सभी युवक भागने लगे। इसी दौरान एक युवक कुएं में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया।
वहीं इस पूरे मामले पर प्रदेश की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बयान जारी करते हुए कहा है कि घटना बेहद दुखद है और इसकी पूरी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि पुलिसकर्मियों की लापरवाही या अत्यधिक बल प्रयोग की बात सामने आती है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री राजवाड़े ने बताया कि जयनगर थाना की टीम बीती रात जुआ खेल रहे युवकों को पकड़ने पहुंची थी, लेकिन युवक भागने के दौरान कुएं में गिर गया। घटना के बाद से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और प्रशासन लगातार स्थिति को सामान्य करने में जुटा है।
Stone pelting on police: जानें पूरा मामला
सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9 बजे जयनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंजनगर क्षेत्र में कुछ लोग खुले में जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे। भागते हुए एक युवक अंधेरे में पास के कुएं में गिर पड़ा। पुलिस ने बाकी लोगों को खदेड़कर वहां से भगाया और शव को निकालने की कोशिश शुरू की। लेकिन कुछ देर बाद यह खबर गांव में फैल गई कि युवक की मौत पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई है।
ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। रात करीब 10 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और युवक जयनगर थाना पहुंच गए। उन्होंने थाने का घेराव कर पथराव शुरू कर दिया। कुछ महिलाओं ने लाठियों से हमला भी किया। अचानक हुए इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और थाने की खिड़कियों व वाहनों के शीशे टूट गए। पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा और आस-पास के थानों से अतिरिक्त बल बुलाया गया।
मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना के बाद पूरे जयनगर थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल है। एहतियातन इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों के बीच देर रात तक तनातनी बनी रही। रविवार सुबह भी थाने और आसपास का माहौल तनावपूर्ण बताया जा रहा है। फिलहाल मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की गई है।






