Thursday, December 12, 2024

Rajpal Yadav controversy: राजपाल यादव ने छीना पत्रकार का फोन, लोग बोले- दिमाग ठिकाने पर नहीं है क्या?

Rajpal Yadav controversy बात तब बढ़ जाती है, जब पत्रकार उनसे एक सवाल पूछता है और वह भड़ककर उसका फोन छीन लेते हैं।

बॉलीवुड डेस्क। अभिनेता राजपाल यादव अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। अब वह एक ऐसी वजह से चर्चा में आए हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। Rajpal Yadav controversy दरअसल, राजपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीधे मुंह बात करते नहीं दिख रहे हैं। बात तब बढ़ जाती है, जब पत्रकार उनसे एक सवाल पूछता है और वह भड़ककर उसका फोन छीन लेते हैं।

https://twitter.com/zameerahmad_lmp/status/1852717590528823676?t=odk4eMYJMyTTt3pRG6SM6w&s=19

Rajpal Yadav controversy किस सवाल पर भड़के राजपाल?

एक पत्रकार ने राजपाल यादव से पूछा, “राजपाल जी बता दें कि आपकी कौन सी फिल्म आने वाली है? कौन-सी फिल्म आ चुकी है? इस पर राजपाल ने जवाब दिया, “डेढ़ महीने में एक फिल्म देखने मिलेगी। Rajpal Yadav controversy इसके बाद पत्रकार ने राजपाल से दिवाली से पहले पटाखे न फोड़ने के उनके हालिया बयान के बारे में पूछा, जिस पर वह भड़क गए।इस सवाल से गुस्से में आकर उन्होंने पत्रकार का फोन छीनने और उसे फेंकने की भी कोशिश की।

यह भी पढ़ें : Pushpa-2 : ‘पुष्पा: द रूल’: तय समय से पहले रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म, हुआ आधिकारिक ऐलान 

वीडियो देख लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर लोग राजपाल के इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। एक ने लिखा, दिमाग ठिकाने पर नहीं है क्या?’ एक लिखते हैं, ‘इन्हें हाे क्या गया है? ये ऐसे तो नहीं थे।’ एक ने लिखा, ‘लग तो ऐसे रहा है, जैसे इनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया हो। Rajpal Yadav controversy कोई सामान्य आदमी तो ऐसा व्यवहार नहीं करता। उधर कुछ ने राजपाल का पक्ष लिया और कहा कि गुस्सा सबको ही आता है, पर इनका कैमरे में कैद हो गया।

पिछले दिनों इस वीडियाे को लेकर ट्रोल हो रहे थे राजपाल

पिछले दिनों राजपाल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह दिवाली पर पटाखे न फोड़ने का संदेश दे रहे थे, जिस पर लोगों ने कहा कि दिल खोलकर दिवाली मनाएं। Rajpal Yadav controversy बॉलीवुड के दोगलेपन का शिकार न हों।फिर माफी मांगते हुए नया वीडियो साझा कर राजपाल ने कहा, 2 दिन पहले मैंने एक वीडियो डाला था, जिसको मैंने तुरंत हटा दिया था। इससे देश-दुनिया में जिस किसी की भी भावना आहत हुई तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।

यह भी पढ़ें : Custodial death case: महिला ASP को महिलाओं ने चप्पल और डंडे से मारा, ईंट पत्थर से किया हमला तो भागते समय बाइक से टकराकर गिरीं- देखें Video

भूल भुलैया 3′ में नजर आ रहे राजपाल

काम के मोर्चे पर बात करें तो इन दिनों राजपाल कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों के साथ फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आ रहे हैं। नटवर उर्फ छोटा पंडित के मजेदार किरदार में एक बार फिर राजपाल पर्दे पर छा गए हैं। उनकी यह फिल्म दिवाली के खास मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। Rajpal Yadav controversy फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ अपना खाता खोला था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets