Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 215

आज का राशिफल : ग्रह-नक्षत्र की चाल से समझिए कैसा गुजरेगा आज का दिन

0

Desk khabarnavis .आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं।

मेष राशि

आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों से बॉस को प्रसन्न रखेंगे और उनका प्रमोशन भी होने की संभावना है। आप किसी संपत्ति की खरीदारी की योजना बना सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होने की संभावना है। यदि आपने किसी से धन उधार लिया था, तो आप उसे भी काफी हद तक उतार सकते हैं। आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। 

वृषभ राशि

आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में उन्हें कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। माता-पिता की सेवा के लिए आप तत्पर रहेंगे। आपको कुछ शारीरिक कष्ट बने रहेंगे, लेकिन फिर भी आपको उन्हे नजरअंदाज करके आगे चलेंगे। आपके पिताजी आपको यदि कोई सुझाव दें, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपको अपने कामों को लेकर सूझ बूझ दिखाकर चलने की आवश्यकता है, नहीं तो कार्यक्षेत्र में कोई गलती होने की संभावना है।

मिथुन राशि

आज का दिन आपके लिए कारोबार में कोई खुशखबरी लेकर आने वाला है। आपको अपने अनुभवों से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। यदि आपने पहले किसी सरकारी योजना में धन लगाया था, तो वह आपको अच्छा लाभ अवश्य देगी। आप अपने परिवार के सदस्यों की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे। परिवार में आप यदि किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह व्यर्थ होगी। आपको किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा।

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, क्योंकि आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आपकी किसी सहयोगी से खटपट हो सकती है और आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा। आपको किसी दूर रहे परिजन की याद सता सकती है। आपको अपने भविष्य को लेकर कुछ धन निवेश करना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है।

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आपके शत्रु प्रबल रहेंगे। व्यापार में आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और संतान को आप कोई जिम्मेदारी देंगे, तो वह उस पर खरी उतरेगी। जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करनी होगी। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई पुरस्कार मिल सकता है।

कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। बिजनेस कर रहे लोगों की योजनाओं पर यदि विराम लगा हुआ था, तो उनकी फिर से शुरुआत कर सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर आप चिंतित रहेंगे, जिसके लिए भागदौड़ भी अधिक होगी। परिवार में किसी जन्मदिन, नामकरण, मुंडन आदि की पार्टी हो सकती है, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आप किसी धार्मिक आयोजन में भी जा सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों को पूरा करने के लिए अपने सहयोगियों से मदद लेनी पड़ सकती है।

तुला राशि

आज का दिन आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। आप अपनी इनकम के सोर्स पर पूरा ध्यान देंगे। संतान को नौकरी में अच्छी तरक्की मिलने की संभावना है। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा, लेकिन आपको किसी काम के चलते कुछ उलझनें रहेगी, जिन्हें दूर करने के लिए आप अपने भाइयों से बातचीत कर सकते हैं। शेयर मार्केट में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को पूरा समय देंगे और वह इधर-उधर के कामों पर ध्यान नहीं लगाएंगे। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मिलने आ सकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके किसी अनुबंध के कारण परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा, इसलिए आपको जल्दबाजी में किसी से कोई वादा करने से बचना होगा।

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे और भाई बहनों में किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है, जिसमें आप बड़े सदस्यों की मदद से दूर करने में कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में किसी पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा। वाहन की अक्समात खराबी के कारण आप धन खर्च कर सकते हैं। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो आपको उसे सुधारने में समस्या आएगी।

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। गृहस्थ जीवन में चल रही समस्याओं से आपको निजात मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आप कुछ नए कामों को भी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। यदि आप कोई निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उसमें आप किसी अपने परिवार के सदस्यों से सलाह अवश्य करें। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको यदि अपने कामों में कुछ उलझनें आ रही है, तो आपको उन्हें दूर करने की आवश्यकता है। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी राजनीति में पड़ने से बचना होगा। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप किसी से कोई भी बात बोलने से पहले सोच विचार अवश्य करें। पारिवारिक मामलों को आप मिल बैठकर सुलझाए, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से कोई सफलता हासिल कर सकते हैं। दोस्तों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जाने का प्लान बनाएंगे। आपको जीवनसाथी से यदि कोई अनबन चल रही है, तो आप उसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे। माता-पिता यदि आपको कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें।

बालको ने टीबी रोग की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

0

कोरबा. वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने टीबी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम महिला आरोग्य समिति (मास) और ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति (वीएचएसएनसी) के सदस्यों के बीच जागरूकता को बढ़ाने के लिए किया गया। डॉ. जीएस जात्रा नोडल अधिकारी टीबी व एचआईवी कार्यक्रम के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। कंपनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दो बैचों में 100 से अधिक सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।


कार्यक्रम का उद्देश्य मास और वीएचएसएनसी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में टीबी रोग नियंत्रण और रोकथाम को लेकर उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना। कार्यक्रम की मदद से मास और वीएचएसएनसी सदस्यों की क्षमता बढ़ाने के साथ सदस्यों द्वारा एक कार्य योजना विकसित करना जिससे टीबी रोग की चुनौतियों का सामना किया जा सके। कंपनी ने टीबी जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय स्वास्थ्य निकाय (मास और वीएचएसएनसी) के 45 फ्रांटलाइन कार्यकर्ताओं के रूप में तैयार किया। टीबी मुक्त भविष्य के लिए टीबी जागरूकता, पहचान, कारण, संपर्क ट्रेसिंग और परीक्षण में सुधार आदि के बारे में 600 से अधिक सामुदायिक सदस्यों को जागरूक किया गया।


टीबी से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार और स्वास्थ्य सुधार में उचित पोषण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक संतुलित आहार प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने, समग्र स्वास्थ्य में सुधार करने और टीबी दवाओं की प्रभावशीलता को बढ़ाने में मदद करता है। पोषणयुक्त आहार सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निक्षय मित्र पहल को लागू किया। इसके अंतर्गत कंपनी ने 56 गांवों के 22 टीबी रोगियों के आहार के लिए 6 महीने तक कर्मचारियों की स्वयंसेवा के माध्यम से वित्तीय सहायता दी गई। सहायता प्राप्त 90 प्रतिशत लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ तथा उपचाराधीन बाकी रोगियों के ठीक होने की संभावना सकारात्मक है।


बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि कंपनी अपने संयंत्र के आसपास के समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम से समुदाय में टीबी रोग की पहचान कर उनका करने में आसानी होगी। समुदाय के स्वास्थ्य देखभाल को सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाना है और इसके साथ दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और समुदाय के कमजोर वर्गों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है।


बीते वित्तवर्ष 600 से अधिक सामुदायिक सदस्यों को टीबी रोग की समस्या के बारे में जागरूक किया। आरोग्य परियोजना के उपचारात्मक सेवाओं के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024 में लगभग 49000 व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ मिला है। कंपनी समुदायों के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न सामाजिक कल्याणकारी परियोजनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। कंपनी हर 15 दिनों में दो मोबाइल स्वास्थ्य वैन भी संचालित करती है। ग्रामीण स्वास्थ्य पोस्ट, एचआईवी, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और कुपोषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अभियानों के माध्यम से समुदायों के लिए गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करती है।

अजय देवगन, अक्षय और शाहरूख खान पर भडक़े शक्तिमान, कहा, इन लोगों को पकड़ो और खूब मारो

0


Bollywood Desk. शक्तिमान और महाभारत एक्टर मुकेश खन्ना हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं और बेबाकी से अपनी बात रखते हैं। अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन के पान मसाला के विज्ञापन पर भी उन्होंने रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक्टर्स से अपील की है कि वो इस तरह की चीजों को प्रमोट न करें जिससे लोगों का नुकसान हो सकता है।

अक्षय को दी थी सीख

एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा, अगर आप मुझसे पूछेंगे, मैं कहूंगा कि इनको पकड़ के मारना चाहिए। मैंने उन्हें ये कहा भी है। बल्कि मैंने अक्षय कुमार को डांट भी था। वो सेहत का ध्यान रखने वाले इंसान हैं और वो कहते हैं आदाब। अजय देवगन कहते हैं आदाब और अब शाहरुख खान भी उसी रास्ते पर जा रहे हैं।

बोले, हमने यह कभी नहीं किया

इंटरव्यू में पूछा गया कि अगर उन्हें (मुकेश खन्ना को) इस तरह के विज्ञापन दिए जाते तो वो क्या करते? इसपर मुकेश ने कहा, मैंने अपने जीवन में इस तरह की चीजें जैसे सिगरेट या पान मसाला का विज्ञापन नहीं किया। हां, मोटा पैसा ऑफर होता है। ऑफर थे, लेकिन ये चीजें गलत हैं और मैं इन्हें प्रमोट नहीं कर सकता। और मैं इन बड़े स्टार्स से भी विनती करता हूं, सर लोग आपका आदर करते हैं, आपकी नकल करते हैं, कृपया ऐसा न करें। आपने अपना इतना बड़ा नाम कमाया है, लोग कहेंगे, ‘अगर वे ऐसा कर सकते हैं, तो हम भी कर सकते हैं।”

शर्मनाक, पोते ने अपने ही दादा को कई बार उठाकर पटका, हो गई मौत

0

भिलाई. धमधा थाना अंतर्गत एक पोते ने अपने दादा की हत्या कर दिया। घर वाले उसे गिरने से मौत बता रहे थे, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसका गला दबने से मौत हुई है। पुलिस तत्काल घर वालों को संदेह के दायरे में लेकर पूछताछ की। हत्या का आरोपी उसका नाती निकला। पुलिस ने आरोपी डोमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है।

इस तरह खुला मामला

धमधा थाना टीआई पिलादाउ चंद्रा ने बताया कि ग्राम रुहा निवासी फत्तेलाल साहू (65 वर्ष) घर में मृत मिला। सूचना मिली कि गिरने से उसकी मौत हो गई है। मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद मामले में जांच शुरू की। शार्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबने से मौत की पुष्टि हुई और मृतक के सिर पर कई जगह चोट के निशान मिले। जांच में घर वालों पर ही शक हुआ। फत्तेलाल के परिजनों से पूछताछ की। उसके पोते पर संदेह हुआ। पूछताछ में आरोपी डोमार साहू को हिरासत में लिया।

नाती ने तैश में आकर खाट पर पटक दिया

टीआई ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने हत्या करने स्वीकार लिया। अपने बयान में पोते ने बताया कि 7 अगस्त रात 9 बजे घर आया। देखा जहां दादा सोते थे। वहीं पर देवताओं की फोटो रखी थी, लेकिन दादा ने उसे फेक दिया था। परछी में लाइट जल रही थी। अंदर दादा और दादी सोए थे। डोमार ने लाइट को बंद कर दिया। लाइट बंद करने पर दादा को गुस्सा आ गया। उन्होंने डोमार को अश्लील गाली देने लगे और डंडा उठाकर दो बार वार कर दिया। दादा की इस करतूत पर नाती डोमार को गुस्सा आ गया और उसने डंडे को छिना लिया। दोनों आपस में भीड़ गए। लड़ाई के दौरान नाती और दादा दोनों लोहे की खाट में गिर गए, जिससे खाट की पाटी टूट गई। पाटी पर दादा फत्तेलाल का गला पड़ा। उसकी मौत हो गई।

अब निशाने पर कौन?, हिंडनबर्ग ने फिर दी भारत को चेतावनी, पहले अडानी को दिया था झटका

0

नई दिल्ली। अमरीकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक बार फिर भारतीय उद्योग घरानों को चेतावनी जारी की है। हिंडनबर्ग ने अभी नाम उजागर नहीं किया है। ऐसे में देखना होगा कि इस बार उसके निशाने पर कौन है? पिछले साल हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर बड़े दावे किए थे, जिसके बाद भारतीय शेयर बाजार में बड़ा क्रैश देखा था। अडानी के तमाम शेयर्स में भारी गिरावट दर्ज हुई थी, जिससे बाहर निकलने में अडानी ग्रुप को काफी समय लग गया। हिंडनबर्ग रिसर्च ने 10 अगस्त की सुबह एक्स पर एक पोस्ट की है। इसमें लिखा है, ‘भारत के लिए जल्द ही कुछ बड़ा है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि हिंडनबर्ग फिर से कोई बड़ी रिपोर्ट देने वाला है।

जानें, 24 जनवरी को क्या हुआ था

बता दें, 24 जनवरी 2023, भारत के इतिहास की वो तारीख है, जिसने देश के दूसरे सबसे अमीर इंसान और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी को हिला कर रख दिया था। इसी दिन अमेरिका की हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। जिसके बाद ना सिर्फ अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स डाउन हुए, बल्कि पूरा का पूरा शेयर बाजार ही हिल गया। हालांकि, इस रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर अभी भी अपनी पुरानी वाली पोजीशन पर नहीं आ सके हैं। अब इसी हिंडनबर्ग रिसर्च फिर चेतावनी दी है।

अभी क्या है अडानी की पोजीशन

हिंडनबर्ग रिसर्च ने जब गौतम अडानी के ग्रुप के खिलाफ अपनी रिपोर्ट जारी की थी। उसके बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर प्राइस में तेजी से गिरावट आई थी। रिपोर्ट आने से पहले गौतम अडानी दुनिया के टॉप-5 अमीर लोगों में शामिल थे, लेकिन रिपोर्ट आने के कुछ दिन बाद ही उनकी नेटवर्थ आधी रह गई थी और वह दुनिया के टॉप-25 रईसों की लिस्ट से भी बाहर हो गए थे। हालांकि सालभर के अंदर ही गौतम अडानी की कंपनी ने रिकवरी की। अभी वह भारत के दूसरे सबसे अमीर और दुनिया के टॉप-15 रईसों में शामिल हैं।

Vinesh Fogat: विनेश फोगाट पर फेसबुक यूजर ने की अमर्यादित टिप्पणी, मचा बवाल, युवक पर हुई एफआईआर

0

Vinesh Fogat: पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दी गईं भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को लेकर एक फेसबूक यूजर ने कर दिया है अमर्यादित कमेंट्स, जाट वंशावली के कार्यकर्ताओं में रोष

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)। Vunesh Fogat: भारतीय महिला रेसरल विनेश फोगाट हाल ही में पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गई थीं, लेकिन मुकाबले से पहले कराए गए वजन में वे 100 ग्राम अधिक निकलीं। ऐसे में ओलंपिक संघ द्वारा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस खबर से भारत के करोड़ों लोगों का दिल टूट गया था। इसी बीच अलीगढ़ के एक युवक ने उनके खिलाफ फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। इससे जाट वंशावली में बवाल मच गया। भारी विरोध के बाद युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है।

100 ग्राम अधिक वजन बढऩे की वजह से भारतीय महिला रेसलर को ओलंपिक से अयोग्य कर दिया गया था। दरअसल विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लिया था लेकिन फाइनल मुकाबले से ठीक पहले कराए गए वजन में उनका वजह 100 ग्राम अधिक निकला था।

इस वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश फोगाट को गोल्ड या सिल्वर मिलना तय था। इसके साथ ही उन्होंने 8 अगस्त रेसलिंग की दुनिया से सन्यास की भी घोषणा कर दी थी।

रिटायरमेंट के बाद फेसबुक पर अमर्यादित टिप्पणी

विनेश फोगाट के सन्यास की घोषणा से भी सभी हैरान हैं। इसी बीच यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले एक फेसबुक यूजर विशाल वाष्र्णेय ने विनेश के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर दी। इस पोस्ट को लेकर बवाल मच गया है।

इसे लेकर जाट वंशावली के पदाधिकारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए युवक पर कार्रवाई की मांग की। भारी विरोध को देखते हुए क्वार्सी थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 296 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

जाट वंशावली के अध्यक्ष ने ये कहा

विनेश फोगाट पर अमर्यादित टिप्पणी से नाराज जाट वंशावली के जिला अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि देश की शान ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट के खिलाफ फेसबुक पर विशाल वाष्र्णेय नाम के व्यक्ति ने आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी की है।

इसके चलते जाट वंशावली के पदाधिकारियों में आक्रोश है। आज शुक्रवार को सैकड़ों कार्यकर्ता हाथों में बैनर पोस्टर लेकर क्वार्सी थाने पहुंचे और नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

सीएम के दरबार में पहुंचा युवक बोला-हुजूर…, मेरी बीवी खोज दीजिए, 6 महीने से है लापता

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनदर्शन में आम लोगों ने गुरुवार को अपनी-अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए गुहार लगाई। रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार सुबह 11 बजे से जनदर्शन का आयोजन किया गया। रिमझिम बारिश के बीच बड़ी संख्या में अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री साय को सुनाने के लिए जुटे। इनमें से एक पंडवानी गायिका शांति बाई चेलक भी थी। उन्होंने सीएम से पद्मश्री के लिए अनुशंसा करने का आग्रह किया। वहीं एक शख्स राजनांदगांव से पहुंचा जिसने लापता पत्नी की खोज-खबर लगाने की गुहार सीएम से लगाई। इस जनदर्शन में अलग-अलग विभागों से जुड़े अफसर मौजूद रहे।

पंडवानी गायिका को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए शासन प्रतिबद्ध है। हमारी प्रख्यात पंडवानी गायिका तीजन बाई जी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री ने जनदर्शन में तिरंगा झंडा देकर पंडवानी गायिका शांति बाई चेलक को सम्मानित किया।

हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ
जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनदर्शन कार्यक्रम में आए लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित कर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह 9 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

साहब मेरी पत्नी को ढूंढ दो
जनदर्शन में राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव के रहने वाले नंदकिशोर ने अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री साय को बताई। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी पिछले 6 महीने से लापता है। पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक कुछ खबर नहीं मिल पाई है। मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को सुनकर राजनांदगांव के एसपी को फोन किया और खोज-खबर के निर्देश दिए हैं।

PSC घोटाला : नेता, आईएएस, रसूखदार के बेटे, भतीजे और दामाद बने डिप्टी कलेक्टर, सामने आए नाम

0

रायपुर । छत्तीसगढ़ में CGPSC घोटाला की जांच अब CBI कर रही है। प्रदेश में इन दिनों CBI कई शहरों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। वहीं भाजपा के पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर ने 18 डिप्टी कलेक्टरों और DSP के चयन पर सवाल उठाते हुए आज से 9 महीने पहले हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसके बाद ये भाजपा के चुनावी मुद्दे में शामिल हो गया था। भाजपा नेता ने जिन 18 चयनित प्रत्याशियों का नाम याचिका में उठाया है उनमें से सभी नेता, अफसर, रसूखदारों के बेटा-बेटी, बहू और दामाद है।

जानिए उन 18 नामों को

नितेश-डिप्टी कलेक्टर- पूर्व सीजीपीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के बेटे
साहिल-डीएसपी-टामन सिंह सोनवानी के भाई के बेटे
निशा कोसले- डिप्टी कलेक्टर- टामन सिंह की बहू
दीपा अजगले आडिल- जिला आबकारी अधिकारी- टामन सिंह की भाई बहू
सुनीता जोशी- लेबर ऑफिसर-टामन सिंह की बहन की बेटी
सुमीत धु्रव- डिप्टी कलेक्टर- पीएससी सचिव के बेटे
नेहा खलखो- डिप्टी कलेक्टर- पूर्व राज्यपाल के सचिव की बेटी
निखिल खलखो-डिप्टी कलेक्टर-पूर्व राज्यपाल के सचिव का बेटा
साक्षी धु्रव- डिप्टी कलेक्टर- डीआईजी धु्रव की बेटी
प्रज्ञा नायक- डिप्टी कलेक्टर- कांगे्रस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार की बेटी
प्रखर नायक- डिप्टी कलेक्टर- कांगे्रस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार का बेटा
अनन्या अग्रवाल- डिप्टी कलेक्टर- कांग्रेस नेता की बेटी
शशांक गोयल- डिप्टी कलेक्टर- कांग्रेस नेता सुधीर कटियार का दामाद
भूमिका कटियार- डिप्टी कलेक्टर- कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की बेटी
खुशबू बिजौरा- डिप्टी कलेक्टर- मंत्री मंत्री के ओएसडी के रिश्तेदार की बेटी
स्वर्णिम शुक्ला- डिप्टी कलेक्टर- कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला का बेटा
राजेंद्र कुमार कौशिक- डिप्टी कलेक्टर- कांग्रेस नेता का बेटा
मिनाक्षी गनवीर- डिप्टी कलेक्टर- टामन सिंह सोनवानी के करीबी की बेटी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाले मामले में CBI ने बुधवार को छापेमारी की। भिलाई में IAS अफसर अमृत पाल खलखो और बीएसपी कर्मी लालजी कौशिक के घर अधिकारियों ने करीब 10 घंटे पूछताछ की। उनके दस्तावेज खंगाले और बच्चों के लैपटॉप और फोन भी चेक किए। CBI ने खलखो और उनके बेटे को बयान दर्ज कराने रायपुर दफ्तर बुलाया है।

दरअसल, CBI की टीम ने 7 अगस्त को दुर्ग, महासमुंद, धमतरी और बिलासपुर जिले में एक साथ दबिश दी थी। जिसमें पूर्व गवर्नर के सेक्रेटरी रहे अमृत खलखो, कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला, CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी और लेबर अफसर सुनीता जोशी का मायका महासमुंद का हरदी गांव शामिल है।

कैमरे के सामने बिल्कुल नेकेड हूं, बोल्ड सीन के दौरान बेशर्म बन जाती हूं, पढ़िए हॉट संजीदा की बेबाक बातें

0

Bollywood Desk. बॉलीवुड की ब्यूटीफुल अदाकारा संजीदा शेख ने बॉलीवुड में फिल्म ‘बागबान’ से करियर की शुरुआत की थी। इसके पहले वो टीवी में अपनी एक्टिंग का जादू चला चुकी थीं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पहचान बनाने में थोड़ा वक्त लगा लेकिन उन्होंने बेहतरीन काम किया। वो आज अच्छे मुकाम पर हैं और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।

आखिरी बार एक्ट्रेस को संजय लीला भंसाली की पॉपुलर वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था। इसमें उन्होंने वहीदा के रोल में दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। ऐसे में अब उनका इसी दौरान एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने किरदार को लेकर बात करते हुए नजर आ रही हैं। इसे लेकर उनका है कि वो एक एक्टर होने के तौर पर बेशर्म हो जाती हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

संजीदा शेख जवाब देती हैं, ‘मैं बतौर एक्टर एकदम बेशर्म बन जाती हूं। मैं कैमरे के सामने नेकेड हूं और मेरे पास कोई विजन नहीं होता है। शुरुआत में रहा था कि किसिंग नहीं करेंगे, बोल्ड नहीं करेंगे। कभी बोलना तो नहीं पड़ा क्योंकि सब जानते थे कि हां नहीं करेगी ये। मेरा कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं था कि नहीं करूंगी। ये सब आपसी समझ थी।

जब हम किसी भी टीवी सरियल्स में काम करते हैं तो वो लगातार 3-4 साल चलता है। ऐसे में पूरी टीम को एक-दूसरे के बारे में अच्छे पता चल जाता है। वहां एक रिलेशनशिप बिल्ड हो जाता है। इतनी आपसी समझ हो जाती है कि कह सकते हैं कि मैं ये नहीं करूंगी।

दरअसल, संजीदा शेख ने ‘हीरामंडी’ के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ तलाक से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की बात की थी। उन्होंने इस दौरान कई खुलासे भी किए थे। ऐसे में इस इंटरव्यू की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो कैमरे के सामने नेकेड होने की बात कहती हैं।

वाह…, जब ऑनलाइन ठग खुद हो बैठा ठगी का शिकार, जिसे फोन कर UPI pin मांगा, उसने क्या मजा चखाया, देखिए video

0

नई दिल्ली: मेरा नंबर कोई ट्रेस नहीं कर सकता क्योंकि यह फ़र्ज़ी है। यह एक स्कैमर का कबूलनामा है, जब उसका शिकार उसके काबू से बाहर निकल गया, और स्कैमर को ही चेतावनी देने लगा। माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह समूची बातचीत सुनी जा सकती है।

इस वीडियो को अब तक कई बार रीट्वीट किया है। एक यूजर ने कैप्शन में लिखा, “बहुत बढ़िया काम… स्कैमर ने कॉल किया, उसने स्कैमर को उलझाए रखा, और उसका वक्त बर्बाद किया, और स्कैमर को हत्थे से उखाड़ दिया। कम से कम उतने वक्त तक किसी अन्य शख्स को भी ठगा नहीं जा सक।  बेशक, हमें बेहतर समाधानों की ज़रूरत है। उम्मीद है, ये समाधान अहिंसक होंगे।