Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 211

MLA Devendra yadav: हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद गिरफ्तारी, रातोरात स्पेशल अदालत में पेश कर देवेंद्र को जेल भेजा

0

MLA Devendra yadav: बलौदाबाजार में हुई आगजनी और हिंसा के मामले में हैं आरोपी, कार पर चढ़कर विधायक एवं उनके समर्थकों ने किया हंगामा

MLA Devendra yadav : भिलाई. बलौदाबाजार में हुई आगजनी और हिंसा मामले में आरोपी भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव (MLA Devendra yadav) को बलौदाबाजार पुलिस ने सेक्टर-5 भिलाई नगर से गिरफ्तार कर ले गई। रात में ही सिटी कोतवाली पुलिस ने सीजेएम राजेश खाखा के कोर्ट में पेश किया। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। बता दें गिरफ्तारी को लेकर विधायक (MLA Devendra yadav) के बंगले पर दिनभर हाई प्रोफाइल ड्रामा चला। इस बीच शाम 5.30 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

MLA Devendra yadav
सरकारों वाहन पर चढ़ गए देवेंद्र

यह भी पढ़ें : Ambikapur crime: युवक को किडनैप कर ले गए बांसबाड़ी, फिर बेल्ट व डंडे से बेदम पीटा, बनाया वीडियो, अंत में वाटर पार्क के पास छोड़कर 7 बदमाश फरार

चार बार समन (MLA Devendra yadav) भेजा गया

बलौदाबाजार-भाटापारा सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव आरोपी थे। उन्हें तीन से चार बार समन भेजा गया, लेकिन बहानेबाजी करते रहे कोई जवाब नहीं दिया। तब जाकर शनिवार को आरोपी देवेन्द्र यादव के सेक्टर-5 निवास पर दबिश दी।

उस दौरान वे घर पर थे, लेकिन पुलिस के सामने नहीं आए और अपने समर्थकों के साथ पुलिस का सहयोग न कर अपने समर्थकों के साथ बाधा उत्पन्न किया। शासकीय वाहन में चढ़कर ड्रामेबाजी की। आखिर शाम तक गिरफ्तार कर लिया। बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल अब तक 179 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है।

MLA Devendra yadav
सैकड़ों को तादाद में समर्थक पहुंचे

इन धाराओं में हुई गिरफ्तारी

सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान घटित आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। जिसमें आरोपी भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव शामिल थे। 17 अगस्त को देवेन्द्र को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 153A,501(1), 505(1)(B),501(1)(C),109, 120बी, 147, 148, 149,186, 353, 332, 333, 307, 435, 436, 341, 427 और 3, 4 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: कॉलेज के पहले दिन का ओरिएंटेशन अब बंद, उच्च शिक्षा विभाग ने इसके बदले क्या करने को कहा?

जमकर की गई नारेबाजी

पुलिस ने उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया और कार में बैठाने का प्रयास किया इसी दौरान विधायक देवेंद्र यादव वाहन की छत पर चढ़कर संविधान की किताब को लेकर सफेद रंग के झंडे को लहराने लगे और अपने समर्थकों को छाती पीट कर अपना आक्रोश जताया। समर्थकों ने कार पर लात और मुक्का से प्रहार कर कांच तोड़ दिए।

बलौदाबाजार पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद देवेंद्र यादव को हिरासत में लिया। उनके समर्थकों ने पुलिस से धक्का मुक्की की। इसके बावजूद पुलिस उनके समर्थकों के बीच से बलौदाबाजार लेकर रवाना हो गई। देवेंद्र यादव के बड़े भाई धर्मेंद्र यादव और उनके समर्थक साथ में बलौदाबाजार गए थे।

Latest Ambikapur crime: युवक को किडनैप कर ले गए बांसबाड़ी, फिर बेल्ट व डंडे से बेदम पीटा, बनाया वीडियो, अंत में वाटर पार्क के पास छोड़कर 7 बदमाश फरार

0
Latest Ambikapur crime

Latest Ambikapur crime: पैदल घर जा रहे युवक को 2 स्कूटी में सवार 4 युवक अपहरण कर ले गए थे साथ, बांसबाडी के अलावा शिवधारी कॉलोनी और वाटर पार्क के पास भी की जमकर पिटाई

अंबिकापुर। Latest Ambikapur crime: शहर में इन दोनों युवा गैंग बनाकर मारपीट (Latest Ambikapur crime) कर रहे हैं। इन्हें पुलिस का भी खौफ नहीं है। यही वजह है कि शुक्रवार की देर शाम 7 युवकों ने एक युवक का पहला किडनैप किया, फिर उसे बांसबाडी में ले जाकर बेदम पीटा। इतने से भी मन नहीं भरा तो वे युवक को शिवधारी कॉलोनी और वाटर पार्क के पास ले गए।

यहां भी उसे खूब मारा, (Latest Ambikapur crime) इसके बाद सभी उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। यह बात जब घायल युवक के भाई को पता चली तो उसने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने 7 नामजद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

शहर के ब्रह्म रोड निवासी रुद्र सोनी शुक्रवार की देर शाम 7:30 बजे पैदल अपने घर जा रहा था। वह सतीपारा स्थित दीवान तालाब के पास पहुंचा ही था कि दो स्कूटी में सवार होकर वहां 4 युवक पहुंचे और उसका मुंह, नाक दबाकर जबरन स्कूटी में बैठाया। (Latest Ambikapur crime)

Latest Ambikapur crime

इसके बाद में उसे शहर से होते हुए संजय पार्क के पीछे बांसबाड़ी में ले गए। यहां कार से 3 युवक और पहुंचे। इसके बाद सातों ने मिलकर उसकी बेल्ट तथा डंडे से जमकर पिटाई (Latest Ambikapur crime) की।

युवक उनसे छोड़ देने की मिन्नते करता रहा लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद वे उसे शिवधारी कॉलोनी में ले गए और यहां भी जमकर मारपीट (Latest Ambikapur crime) की। इस दौरान युवकों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया।

Also Read: Big incident: नदी की तेज धार में बह गए दंपति, पति 1 km दूर बेहोशी की हालत में मिला, जबकि दूसरे दिन 3 किमी दूर मिली पत्नी की लाश

(Latest Ambikapur crime) वाटर पार्क के पास खेत में भी की मारपीट

युवकों के ऊपर मारपीट का भूत इस कदर सवार था कि वे रुद्र सोनी को छोड़ने के मूड में नहीं थे। रात में शिवधारी कॉलोनी से निकालकर वे उसे वाटर पार्क के पास खेत में ले गए। यहां भी सातों ने उसे जमकर पीटा।

मारपीट से वह कराहता रहा लेकिन इन सभी को तनिक भी दया नहीं आई। मारपीट करने के बाद सभी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।

Also Read: Government scheme: हॉस्टल नहीं मिला तो भी न हों मायूस, अब सरकार देगी छात्रों के मकान का किराया, हर माह मिलेंगे इतने रुपए

भाई ने अस्पताल में कराया भर्ती

रुद्र सोनी जब रात तक घर नहीं लौटा तो परेशान परिजन उसकी खोज खबर लेने लगे। इसी बीच किसी ने फोन कर उसके भाई आदर्श को सूचना दी कि उसके भाई के साथ कुछ लोग वाटर पार्क के पास मारपीट (Latest Ambikapur crime) कर रहे हैं।

Latest Ambikapur crime

सूचना मिलते ही वह अन्य साथियों को लेकर वाटर पार्क के पास पहुंचा तो रुद्र वहां घायल अवस्था में पड़ा हुआ था।

उसके चेहरे, सिर, पेट सहित शरीर के अन्य हिस्से में काफी चोटें आईं थीं। इसके बाद उसने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई।

Latest Ambikapur crime

इन 7 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर

मारपीट में घायल रुद्र सोनी के भाई की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 7 आरोपियों चिनू पंडित, श्याम सोनी, नैतिक सिंह, अनिकेत गुप्ता, चांद, ओम पांडेय व आदर्श साहू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना (Latest Ambikapur crime) से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के बीच पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है। वहीं आरोपियों ने युवक की पिटाई क्यों की? इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है।

Shocking Hindu-Muslim Controversy in America: हिंदू समुदाय की झांकी से हो गया विवाद, मुस्लिम समुदाय ने इसे बाबरी मस्जिद कांड से जोड़ दिया

0
Hindu-Muslim Controversy in America:

Shocking Hindu-Muslim Controversy in America: इंडिया डे परेड के मौके राम मंदिर को दर्शाने वाली कार्निवल फ्लोट ने एक नये विवाद को दिया जन्म

NEW YORK . (Hindu-Muslim Controversy in America) हिंदू समुदाय की झांकी से हो गया विवाद, मुस्लिम समुदाय ने मेयर को पत्र लिखकर इसे बाबरी मस्जिद कांड से जोड़ दिया। न्यूयॉर्क शहर में आयोजित होने वाले इंडिया डे परेड के मौके राम मंदिर को दर्शाने वाली कार्निवल फ्लोट ने एक नये विवाद को जन्म दे दिया है। कई समूहों ने इसे मुस्लिम विरोधी बताया है और कहा है कि इसे कार्यक्रम से हटा दिया जाना चाहिए।

फ्लोट में हिंदू देवता भगवान राम का मंदिर दिखाया गया है। इस साल भारत के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया है और उस दौरान भी पूरे अमेरिका के मंदिरों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। लेकिन राम मंदिर स्थल, लंबे समय से हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कटु विवाद का मुद्दा रहा है, और 1990 के दशक की शुरुआत में वहां मौजूद एक मस्जिद को तोड़ दिया गया था।

Shocking Hindu-Muslim Controversy in America

Read more : Amit Shah बोले, चिंता मत कीजिए, बीजेपी एक बार आ गई तो फिर जाने वालों में से नहीं है, कम से कम 35 साल राज करेंगे

कुछ अमेरिकी संगठनों ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स और न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल को पत्र लिखकर, इस झांकी को मुस्लिम विरोधी बताया है, और कहा है कि यह मस्जिद को गिराए जाने का महिमामंडन करती है।

पत्र पर साइन करने वाले समूहों में काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस, इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल और हिंदू फॉर ह्यूमन राइट्स शामिल हैं। पत्र में कहा गया है, इस झांकी की उपस्थिति हिंदू राष्ट्रवादी विचारधारा को भारतीय पहचान के साथ जोड़ने की इन समूहों की इच्छा को दर्शाती है, लेकिन भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है।

Amit Shah बोले, चिंता मत कीजिए, बीजेपी एक बार आ गई तो फिर जाने वालों में से नहीं है, कम से कम 35 साल राज करेंगे

0

नई दिल्ली . भारतीय जनता पार्टी की बैठक में शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह amit shah शामिल हुए। इस दौरान शाह ने कहा कि 35 साल तक पार्टी को कोई भी हिला नहीं सकता है। वह अगले 35 साल तक सत्ता में रहेगी। इसके पीछे की बड़ी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की जड़े और संगठन दोनों ही काफी मजबूत हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां पर सत्ता में आती है तो वहां से जाती नहीं है। कांग्रेस जहां सत्ता में आती है, वहां पर फिर वह वापस नहीं आती है। इस मीटिंग का सबसे बड़ा मुद्दा यह था कि पार्टी के सदस्यता अभियान को किस तरह से बढ़ाया जाए। जिन-जिन राज्यों में चुनाव होना है, वहां पर चुनाव के बाद से सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा।

Read more : Government scheme: हॉस्टल नहीं मिला तो भी न हों मायूस, अब सरकार देगी छात्रों के मकान का किराया, हर माह मिलेंगे इतने रुपए

पार्टी के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू

जेपी नड्डा लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अब इस बात पर भी गहन चर्चा हो रही है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? जेपी नड्डा को 2019 में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद जनवरी 2020 को पूरी तरह से वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हो गए थे। फरवरी 2024 में ही उनके कार्यकाल को जून तक के लिए विस्तार दिया गया था। बीजेपी में एक व्यक्ति और एक पद का नियम बना हुआ है। इस वजह से अब जेपी नड्डा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोडऩा तय माना जा रहा है।

पार्टी नए सदस्यों को जोडऩे चलाएगी अभियान

इस बैठक में शामिल बीजेपी के नेता संबित पात्रा ने कहा कि सितंबर से यह सदस्या अभियान शुरू किया जाएगा। पार्टी ने 10 करोड़ से ज्यादा नए सदस्यों को जोडऩे का टारगेट रखा है। संबित पात्रा ने कहा कि इस अभियान का मकसद यही है कि किस तरह पार्टी अपने विचारों को आम लोगों के सामने रख सके। अमित शाह ने मीटिंग में कहा था कि जब इस पार्टी की स्थापना हुई थी तो उस समय इसका विचार यही था कि हमें राजनीतिक सुख नहीं चाहिए। हमें केवल संघर्ष करना है और हम आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर जाने जाते हैं। हम एक जीवंत पार्टी हैं और इसी वजह से हम लोगों को पार्टी से जुडऩे का लगातार मौका देते हैं।

काश…! लता मंगेश्कर को बदसूरत न कहते राज कपूर, तो सत्यम, शिवम, सुंदर की लीड हीरोइन होती स्वर कोकिला, जीनत अमान नहीं थी फिल्म की पहली पसंद

0

Bollywood Desk . राज कपूर की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ हिंदी सिनेमा के इतिहास की वो फिल्म है जिसे लेकर विवाद भी हुआ और इसे खूब पसंद भी किया गया। इसमें जीनत अमान का किरदार काफी चर्चा में रहा था, लेकिन कम ही लोग इस बात को जानते होंगे कि इस किरदार के लिए राज कपूर की पहली पसंद और कोई नहीं बल्कि स्वर कोकिला Lata Mangeshkar लता मंगेशकर थीं।

यह भी पढ़ें : Stree-2 movie: पब्लिक को पसंद आई स्त्री-2, थिएटर हाऊस फुल, पहले ही दिन कमाई की लंबी छलांग, इस वजह से देखें मूवी

बुरी लगी थी राज कपूर की बात

जी हां! लता मंगेशकर को भी फिल्म की कहानी काफी पसंद आई थी और वह इसे करने के लिए राजी हो गई थीं। मगर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने फिल्म के लिए इनकार कर दिया और इसके पीछे का कारण पत्रकार वीर सांघवी ने अपनी किताब में बताया है। उन्होंने बताया कि लता मंगेशकर को राज कपूर की बात बुरी लग गई थी जिसके कारण उन्होंने फिल्म न करने का मन बना लिया।

फिर नहीं बन पाई कभी बात

दरअसल फिल्म की कहानी ऐसी थी कि जो हीरो होता है वो हीरोइन की आवाज सुनकर ही उसका दीवाना हो जाता है। जब फिल्म को लेकर लता मंगेशकर ने राज कपूर से मुलाकात की और वह तैयार हो गईं। इसके बाद राज कपूर खास बातचीत में फिल्म को लेकर अपना नजरिया बताने लगे और उनके मुंह से कुछ ऐसा निकल गया, जिससे लगा मंगेशकर नाराज हो गईं।

यह भी पढ़ें : लोन तो ले लिया मगर चुका नहीं पाए, राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति सीज, पिता बेचारे अफसोस में डूबे

फिल्म को कर दिया अलविदा

वीर सांघवी ने अपनी किताब में बताया कि राज कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, “आप एक पत्थर ले लीजिए, लेकिन वो पत्थर तब तक रहेगा जब तक उस पर कोई धार्मिक निशान न बना हो और जब ऐसा हो जाता है तो वो भगवान बन जाता है। इस तरह ही जब आप एक मधुर आवाज सुनते हैं और उसके दीवाने हो जाते हैं, लेकिन जब आपको पता चलता है कि आवाद एक बदसूरत लड़की की है तो…” राज कपूर को समझ आ गया था कि वो कुछ गलत बोल गए, इसलिए वो चुप हो गए। उन्होंने पूरी कोशिश की थी कि वो इंटरव्यू किसी तरह हट सके और लता मंगेशकर तक ये बात पहुंच गई और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।

Kolkata rape and murder case : डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए खास कमेटी बनाएगी सरकार, हड़ताल खत्म करने की अपील

0

Kolkata rape and murder case : कोलकाता . यहां के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच उनके प्रदर्शन का असर कामकाज पर भी दिखाई देने लगा है। वहीं केंद्र सरकार ने डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने शनिवार को डॉक्टरों के संगठन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर एक कमेटी गठित करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : IRCTC NEWS : अब आप भी बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट, बिना एजेंट को एक्स्ट्रा पैसे दिए मिलेगा कन्फर्म रिजर्वेशन

डेंगू, मलेरिया के मामले बढ़े

यह कमेटी स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर सभी कदमों का ब्यौरा देगी। इस कमेटी में अलग-अलग प्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा और राज्य सरकारों के भी प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। ये अपना सुझाव देंगे। मंत्रालय ने डॉक्टरों से अपील की कि वह डेंगू मलेरिया के बढ़ते मामलों के मद्देनजर काम पर वापस लौटें।

यह भी पढ़ें : Train derail: साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, 7 ट्रेनें रद्द, तीन का रूट बदला गया

आज भी जारी रहेगी हड़ताल

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अपील पर देशभर के डॉक्टरों ने 24 घंटे का देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। यह हड़ताल शनिवार को सुबह 6 बजे शुरू हुई और रविवार को सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर देश में सभी स्वास्थ्य सेवाएं बंद है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 26 राज्यों ने पहले ही स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए हैं। सरकार भी मामले को लेकर संवेदनशील है।

Government scheme: हॉस्टल नहीं मिला तो भी न हों मायूस, अब सरकार देगी छात्रों के मकान का किराया, हर माह मिलेंगे इतने रुपए

0

Government scheme: छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्रों के लिए शुरु की योजना, दूसरे जिले में पढ़ाई करने जाने वाले छात्रों को मिलेगा लाभ, सरकारी हॉस्टल नहीं मिलने पर निजी मकानों को किराए पर लेने वाले छात्रों को दिया जा रहा फायदा

रायपुर। Government scheme: राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, कोरबा, अंबिकापुर सहित प्रदेश के 33 जिलों में किराए के मकानों में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों का किराया अब छत्तीसगढ़ सरकार भरेगी। ऐसे अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्र जो अपने गृह निवास से बाहर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, उनके लिए आदिवासी विभाग ने अब आवासीय सहायता राशि (Government scheme) देनी शुरू कर दी है।

Government scheme: छत्तीसगढ़ सरकार के आदिवासी विभाग ने छात्र गृह योजना के तहत निजी मकानों में किराया लेकर रहने वाले छात्रों को प्रति छात्र के हिसाब से 950 रुपए प्रति माह देने का निर्णय लिया है।

यह योजना शुरु हो गई है। ऐसे छात्र जिन्हें जिला मुख्यालय के शासकीय हॉस्टल में जगह नहीं मिल पा रही, उन एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

Also Read: Big incident: नदी की तेज धार में बह गए दंपति, पति 1 km दूर बेहोशी की हालत में मिला, जबकि दूसरे दिन 3 किमी दूर मिली पत्नी की लाश

अतिरिक्त आर्थिक बोझ से मिलेगी राहत

छत्तीसगढ़ (Government scheme) के कई ऐसे ग्रामीण इलाके हैं, जहां उच्च शिक्षा के लिए स्कूल नहीं होते। ऐसे में छात्रों को 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद शहर आना पड़ता है। कई छात्रों को यहां सरकारी हॉस्टल में सीट नहीं मिल पाती है।

ऐसे में पढ़ाई के साथ किराए का कमरा लेने पर उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। इससे कुछ हद तक राहत देने राज्य सरकार ने यह योजना शुरु की है।

इन छात्रों को मिलेगा (Government scheme) लाभ

1. स्टूडेंट्स एससी या एसटी वर्ग का हो।
2. स्टूडेंट छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी हो।
3. अभिभावकों की निर्धारित वार्षिक आय पोस्ट मैट्रिक योजना के अनुरूप हो।
4. स्टूडेंटस 11 वीं से लेकर पीजी कक्षा में अध्ययनरत हो।
5. स्टूडेंट्स को किसी शासकीय हॉस्टल में प्रवेश नहीं मिला हो।
6. कम से कम 5 छात्रों का ग्रुप होना अनिवार्य है।

5-5 का ग्रुप बनाकर छात्र किराए पर ले सकते हैं मकान

हम आपको बता दें कि सरकारी छात्रावासों में सीमित संख्या में सीट होने के कारण सभी छात्रों को सुविधा (Government scheme) नहीं मिल पाती है। ऐसे में 5-5 छात्र ग्रुप बनाकर एक मकान किराए पर ले सकते है। प्रति छात्र 950 रुपए विभाग आवास सहायता करेगी। इसके अतिरिक्त की राशि छात्र खुद भुगतान करेंगे।

Also Read: Road accident: पिकअप में सवार होकर निकले बलरामपुर के 21 कांवरिए, अचानक नजर का धोखा हुआ और गाड़ी ट्रेलर से टकराई, 3 की मौके पर मौत, 18 घायल

लाभ पाने छात्रों को करना होगा ये काम

आदिवासी विभाग (Government scheme) के अधिकारी राजकुमार शर्मा का कहना है कि छात्र अपने स्कूल और कॉलेज के प्राचार्य से शपथ पत्र के रूप में लिखवा लें।

फिर एक आवेदन बिलासपुर के पुराने कंपोजिट भवन आदिवासी विभाग के कक्ष क्रमांक 19 में आकर जमा कर दें। आवेदन का वेरिफिकेशन करने के बाद छात्रों को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

बलौदाबाजार हिंसा : नोटिस के बाद भी हाजिरी नहीं दी तो विधायक देवेंद्र के घर पहुंच गई पुलिस, कांग्रेस का जमकर हंगामा

0

भिलाई . बलौदाबाजार पुलिस ने एक बार फिर विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस भेजकर मुख्यालय आने को कहा था। इसके बाद देवेंद्र ने पुलिस की जांच में सही तरह से कॉपरेट नहीं किया। ऐसे में शनिवार को पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर पहुंच गई।

इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक के बंगले के बाहर बड़ी संख्या में जुट गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। बलौदाबाजार मामले में अब देवेंद्र का भी बयान सामने आया है। विधायक ने कहा है कि जेल में बंद लोगों को कहा जा रहा है कि देवेंद्र के खिलाफ शिकायत दो की वह 12 गाडिय़ों में अपने लड़कों के साथ बलौदाबाजार आया था और वहां आगजनी की घटना में भी शामिल था।

मामले की जांच करने के लिए देवेंद्र के घर पहुंची पुलिस को काफी मशक्कत के बाद भी अभी तक बातचीत का मौका नहीं मिला है। इधर, कांग्रेस समर्थक जमकर हल्ला मचा रहे हैं। बता दें कि 16 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए चौथी बार नोटिस दिया गया है। विधायक ने नोटिस की तामीली नहीं की थी। इसके बाद शनिवार को पुलिस उनके निवास पहुंच गई।

Big incident: नदी की तेज धार में बह गए दंपति, पति 1 km दूर बेहोशी की हालत में मिला, जबकि दूसरे दिन 3 किमी दूर मिली पत्नी की लाश

0

Big incident: लकड़ी बेचने बाजार जा रहे थे पति-पत्नी, रास्ते में पड़ने वाली घाघी सरौता नदी में बह गए दोनों, जान बचाने पति काफी देर तक करता रहा संघर्ष

अंबिकापुर। Big incident: बारिश के सीजन में नदी पार करते समय लोगों की बहने की घटनाएं होने लगी हैं। इन घटनाओं में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।इसी कड़ी में मैनपाट के करमहा गांव निवासी पति-पत्नी शुक्रवार की दोपहर नदी पार करते समय बह (Big incident) गए। पति अपनी जान बचाने तैरता रहा, लेकिन वह भी तेज धार में बहता चला गया। शाम को वह बेहोशी की हालत में घटनास्थल से 1 किलोमीटर दूर मिला, जबकि शनिवार की सुबह 3 किलोमीटर दूर पत्नी की लाश मिली।

सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड अंतर्गत ग्राम करम्हा निवासी विनई बाई 50 वर्ष अपने पति ढोला राम मझवार के साथ शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवानगर बाजार जा रही थी।

दोनों लकड़ी ढोए हुए थे। बताया जा रहा है कि लकड़ी बेचकर बाजार से सब्जी खरीदने जा रहे थे। दोनों रास्ते में पड़ने वाली वाले घाघी सरुता नदी को पार कर रहे थे, इसी बीच नदी की तेज धार में वे बह (Big incident) गए।

अचानक हुई इस घटना में पति अपनी जान बचाने तैरने लगा। काफी संघर्ष के बाद भी वह तैर कर बाहर नहीं निकल पाया और उफान के साथ बहता चला गया। इधर पत्नी भी बहते हुए उसकी नजरों से ओझल (Big incident) हो गई थी।

Also Read: Car accident: खड़े ट्रेलर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, मां और 2 बेटियों की मौत, 2 घायल, ढाबा से खाना खाकर लौटते समय हादसा

पति बेहोशी की हालत में मिला

पति-पत्नी जब शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी तो उन्हें खोजने निकल गए। इसी बीच घाघी नदी झरना में ढूंढते हुए परिजन पहुंचे तो ढोला मझवार बेहोशी की हालत में नदी के किनारे पड़ा (Big incident) मिला। होश आने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पत्नी भी नदी में बह गई है।

दूसरे दिन पत्नी की मिली लाश

परिजनों महिला को देर शाम तक ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह फिर वे उसकी तलाशी में जुट गए। इसी बीच घटनास्थल से करीब 3 किलोमीटर दूर नदी में झाड़ियों के बीच महिला की लाश फंसी (Big incident) हुई मिली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Also Read: Breaking news: 2 बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 3 युवकों की मौत, अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर हुआ हादसा

पुल-पुलिया नहीं बनने से हो रहे हादसे

हम आपको बता दें कि सरगुजा जिले के ग्रामीण इलाकों में आज भी नदियों पर पुल पुलियों का अभाव है। ऐसे में बारिश के सीजन में ग्रामीणों के लिए काफी खतरा बन जाता है। ग्रामीण एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए नदी पार करते हैं और इसी दौरान वे नदी की तेज धार में बह जाते हैं। ऐसी कई घटनाएं सरगुजा संभाग में पिछले 10 दिनों में हो चुकी हैं।

4 लोगों की हो चुकी है मौत

10 दिन पूर्व कोरिया जिले में एक असिस्टेंट डिप्टी रेंजर की बहने से मौत हो गई थी। वहीं बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत पांगन नदी में एक महिला की बह कर मौत (Big incident) हो गई थी। वही कुसमी इलाके में एक नव विवाहिता भी दो दिन पूर्व बह गई थी। इसके बाद यह घटना भी सामने आई है।