Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 208

Latest incident: अंबिकापुर में आकाशीय बिजली गिरने से स्कूटी सवार 1 युवक की मौत, मां को लाने जाते समय हुई घटना

0
Latest incident

Latest incident: शाम को हो रही बारिश के बीच तेज गर्जना के साथ युवक के ऊपर गिर गई थी आकाशीय बिजली, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत


अंबिकापुर. Latest incident: एक ओर जहां शहर के युवा अक्षत अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से शहर के नमनाकला निवासी एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी मां को लाने स्कूटी पर सवार होकर साइंस कॉलेज के पास जा रहा था। इसी दौरान तेज गरज के साथ उसके ऊपर आकाशीय बिजली (Latest incident) आ गिरी। गंभीर हालत में उसे तत्काल पास के ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Latest incident) कर दिया।

बुधवार की शाम अंबिकापुर शहर में बारिश हो रही थी। बीच-बीच में बादल भी गरजने के साथ आसमानी बिजली (Latest incident) भी चमक रही थी। इसी बीच शाम करीब 6 बजे शहर के पावर हाउस नमनाकला निवासी अनमोल गुप्ता पिता नवीन गुप्ता अपनी मां ज्योति गुप्ता को लाने साइंस कॉलेज के पास स्कूटी से जा रहा था।

Latest incident

वह साइंस कॉलेज के सामने पहुंचा ही था कि उसके ऊपर आकाशीय बिजली आ गिरी। इससे वह गंभीर रूप से घायल (Latest incident) होकर गिर गया। यह देख आस-पास के लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

Also Read: Akshat Agrawal murder case Update: अक्षत ने आखिर क्यों दी अपने हत्या की 50 हजार में सुपारी? राज सुलझाने में उलझी पुलिस

Latest incident: हो चुकी थी मौत

घटना स्थल के आस-पास के लोगों द्वारा उसे तत्काल अस्पताल (Latest incident) ले जाया गया था, लेकिन वहां के डॉक्टर ने जांच पश्चात उसकी मौत की पुष्टि की। यह खबर जब उसके परिजनों तक पहुंची तो वे भी अस्पताल पहुंच गए। यहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुरुवार को युवक का अंतिम संस्कार किया गया।

Also Read: Latest Ambikapur crime: युवक को किडनैप कर ले गए बांसबाड़ी, फिर बेल्ट व डंडे से बेदम पीटा, बनाया वीडियो, अंत में वाटर पार्क के पास छोड़कर 7 बदमाश फरार

Akshat Agrawal murder case Update: अक्षत ने आखिर क्यों दी अपने हत्या की 50 हजार में सुपारी? राज सुलझाने में उलझी पुलिस

0
Ongoing Murder Trial

Akshat Agrawal murder case Update: आरोपी से साइबर सेल ऑफिस में देर रात तक चली पूछताछ, आरोपी के घर वालों के सामने भी पुलिस ने बरती सख्ती

अंबिकापुर। Akshat Agrawal murder case Update: अक्षत अग्रवाल मर्डर केस में पुलिस आरोपी के बयान में उलझ गई है। उसका बयान पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। इस वजह से बुधवार की पूरी रात पुलिस आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली से पूछताछ करती रही। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संजीव मंडल से पूछताछ में पुलिस को कोई नया एंगल अब तक नहीं मिल पाया है। पुलिस आरोपी के घरवालों को भी साइबर सेल लेकर गई थी। यहां आरोपी के घर वालों के सामने भी पूछताछ की गई लेकिन उसके इकबालिया बयान में कोई विरोधाभास पुलिस को नहीं मिला। हालांकि पुलिस अब तक भानू बंगाली (Akshat Agrawal murder case Update) के कथन को सही नहीं मान रही है। पुलिस संजीव मंडल को कुछ दिन के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाना है।

Akshat Agrawal murder case Update:

अक्षत के बगल में बैठकर ही मार दी गोली

भानू के इकबालिया बयान के अनुसार उसे अक्षत ने ही बुलाया था। दोनों पहले साईं बाबा कॉलेज मोड़ के पास से साथ गए थे। यहां बैठने के दौरान ही अक्षत ने भानू को किसी की हत्या करने के विषय में बात की थी। आरोपी का कहना है कि अक्षत ने उसे इस काम के लिए 50 हजार रुपए देने की बात कही थी। बार-बार पूछने पर भी अक्षत ने उसे यह नहीं बताया था कि किसे मारना है। जब दोनों जंगल में पहुंचे तब अक्षत ने उसे खुद को मारने को कहा। अपुष्ट खबर यह भी है कि आरोपी ने पुलिस को बताया है कि पहली गोली अक्षत ने खुद से सीने में पिस्टल रखकर चलवाई थी।

Also Read: Big breaking: video: शहर के 1 युवक की गोली मारकर हत्या, बनारस मार्ग से लगे चठिरमा जंगल में कार में मिली लाश, मौके पर पहुंचे एसपी

Akshat Agrawal murder case update

पहली गोली के बाद बिना देखे किए 2 फायर

आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वे दोनों जब जंगल पहुंचे तब अक्षत पर उसने यह बतलाने का दबाव बनाया कि किसे मारना है? जब अक्षत ने खुद को मारने की बात कही तो वह भी भौंचक्का रह गया। आरोपी का दावा है कि उसने इससे इंकार किया लेकिन अक्षत ने जबरन उससे गोली चलवाई।

आरोपी का यह भी कहना है कि वह गोली चलाने से बच रहा था तो अक्षत ने पिस्टल खुद अपने सीने पर रखवाई थी और पहला राउंड फायर करवाया था। इसके बाद उसे तड़पता देख भानू ने अपना आपा खो दिया और बिना देखे ही उसके सीने में दो और गोलियां उतार दीं। इससे उसकी मौत हो गई।

Akshat Agrawal murder case Update:

Akshat Agrawal murder case Update: हत्या के बाद बदली नीयत तो उतारे जेवर

भानू बंगाली के बयान के अनुसार वह किसी की हत्या के लिए अक्षत के कहने पर गया तो जरुर था लेकिन उसे यह कतई नहीं पता था कि उसे अक्षत को ही मारना है। 50 हजार रुपए के लिए किसी की हत्या को तैयार भानू की नीयत अक्षत (Akshat Agrawal murder case Update) को मारने के बाद बदल गई। उसने पुलिस को बताया कि उसे अक्षत ने 50 हजार रुपए दिए थे।

भानू का कहना है कि जब उसने अक्षत की हत्या करने से इंकार किया तो उसे अक्षत ने सोने की एक चेन भी दी। लेकिन उसकी हत्या के बाद आरोपी ने उसके गले से सोने का एक और चेन तथा अंगूठी उतार ली। एक अंगूठी उसने जानबूझ कर उसकी उंगली में छोड़ दी थी।

Also Read: Akshat Agrawal murder case Update: अक्षत अग्रवाल के सीने में मारी 3 गोली, आरोपी बोला- उसने ही मुझे मारने कहा था, 3 महंगी पिस्टल भी बरामद

एक नजर में घटनाक्रम

  • मंगलवार की शाम करीब 4-5 बजे अक्षत अग्रवाल घर से निकला
  • शाम 7 बजे के आसपास उसका मोबाइल नंबर बंद हुआ।
  • रात 8 बजे के आसपास घरवालों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई
  • रात करीब 9 बजे गांधीनगर थाना और साइबर सेल की टीम अक्षत की तलाश में निकली
  • अग्रवाल समाज के लोग भी एक दर्जन गाड़ियों में अक्षत को खोजने निकले
  • टीम सोनगरा स्थित एक ढाबे तक फुटेज चेक करने पहुंची लेकिन अक्षत की गाड़ी उस ओर जाते नजर नहीं आई
  • भोर में करीब 4 बजे पुलिस ने संदिग्ध आरोपी संजीव मंडल को उसके घर से हिरासत में लिया
  • संजीव मंडल के घर से पुलिस को अक्षत की चेन्स और अंगूठियां मिलीं तो शक यकीन मंे बदला
  • बुधवार की सुबह तकरीबन 5 बजे संजीव मंडल पुलिस को मौका-ए-वारदात पर लेकर पहुंचा, जहां उसने अक्षत की हत्या की थी
  • सुबह करीब 10 बजे तक पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने जरुरी कार्रवाई पूरी की और शव पीएम के लिए भेजा
  • बुधवार की सुबह से लेकर गुरुवार तक पुलिस आरोपी से पूछताछ कर घटना के तार जोड़ने में जुटी हुई है

Gang rape latest update: युवती से गैंगरेप के संदिग्ध नाबालिग आरोपी की रहस्यमय मौत, ओडिशा के जंगल में मिली लाश, अब तक 7 गए जेल

0
Gang rape latest update

Gang rape latest update: रक्षाबंधन के दिन परिचित के साथ लौट रही युवती के साथ दर्जनभर युवकों व नाबालिगों ने किया था गैंगरेप, पुलिस के डर से भागने के दौरान हो गई अनहोनी, ओडिशा में मिली लाश

रायगढ़। Gang rape latest update: रायगढ़ जिले के पुसौर इलाके में रक्षाबंधन के दिन 27 वर्षीय एक युवती से परिचित समेत दर्जनभर युवकों ने गैंगरेप (Gang rape latest update) किया था। इसमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस (Raigarh police) ने 1 नाबालिग समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इसी बीच गैंगरेप के संदिग्ध एक नाबालिग आरोपी की लाश ओडिशा में मिली है। बताया जा रहा है कि उसकी मौत आत्महत्या हो सकती है। वह इस वारदात में शामिल भी था या नहीं, यह भी पुष्टि नहीं हो पाई है।

27 वर्षीय एक युवती रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त की शाम रायगढ़ जाने निकली थी। इस दौरान रास्ते में उसे परिचित युवक मिला तो वह भी उसके साथ चलने लगा। इसी बीच युवक की नीयत खराब हो गई और सूनसान जगह पर ले जाकर उसने बलपूर्वक उससे बलात्कार (Gang rape latest update) किया था। इसी बीच करीब 1 दर्जन युवक वहां और पहुंच गए।

Gang rape latest update

ये सब परिचित युवक के साथी बताए जा रहे थे। वे युवती को उठाकर तालाब की ओर ले गए। यहां 10 से अधिक युवकों ने उससे सामूहिक बलात्कार (Gang rape latest update) किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। इसके बाद युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।

Also Read: Akshat Agrawal murder case update: जमीन का कारोबारी है आरोपी भानू बंगाली, अक्षत अग्रवाल के शो-रूम का रह चुका है कर्मचारी

युवती ने दूसरे दिन (Gang rape latest update) दर्ज कराई थी रिपोर्ट

19 अगस्त को रात हो जाने के कारण युवती थाने नहीं पहुंच पाई थी। 20 अगस्त को युवती अपने परिजनों के साथ पुसौर थाना पहुंची और अपने साथ हुए गैंगरेप (Gang rape latest update) की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने परिचित युवक समेत अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल आरोपियों की खोजबीन में जुट गई थी।

Gang rape latest update

1 नाबालिग समेत 7 आरोपियों को भेजा गया जेल

युवती से गैंगरेप (Gang rape latest update) के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी शुरु की। इस दौरान पुलिस ने ग्राम कसाईपाली, घुटकूपाली और सोडकेला से एक नाबालिग समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने गैंगरेप की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया।

Also Read: Photo with snake: सांप के साथ फोटो क्लिक करने का शौक 1 युवक को पड़ा भारी, गले में लपेटते ही डसा, लेकिन देता रहा स्माइल, फिर चली गई जान

संदिग्ध नाबालिग की जंगल में मिली लाश

गैंगरेप की वारदात (Gang rape latest update) के एक संदिग्ध नाबालिग की लाश बुधवार को ही ओडिशा के सरायपाली जंगल में मिली है। बताया जा रहा है कि जंगलीसुअर मारने बिछाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। जबकि स्थानीय निवासियों का कहना है कि गैंगरेप की वारदात (Gang rape latest update) में नाम आने से नाबालिग डरा हुआ था। इस वजह से वह भागकर अपने रिश्तेदार के घर जाने निकला था। इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Also Read: Gang rape in Chhattisgarh: दोस्त ने पहले युवती से किया बलात्कार, फिर 10 से अधिक युवकों ने किया गैंगरेप

वारदात (Gang rape latest update) में शामिल होने की पुष्टि नहीं

मृत नाबालिग के गैंगरेप (Gang rape latest update) की वारदात में शामिल होने की प्रमाणित बात नहीं पता चल सकी है। चूंकि नाबालिग के गांव में ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था, इस वजह से वह भी संदिग्ध था। युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद वह भी गांव से फरार हो गया था। फिलहाल नाबालिग की मौत से उसके परिजन सदमे में हैं।

Emergency movie: ‘इमरजेंसी’ मूवी को तत्काल करें बैन, धामी बोले- कंगना रनौत पर दर्ज होनी चाहिए एफआईआर

0
Emergency movie

Emergency movie: धामी ने कहा- कंगना रनौत द्वारा सिखों का जानबूझकर चरित्र हनन करने की खातिर बनाई गई है यह फिल्म, यह सिखों की भावनाओं को भडक़ाने वाला

अमृतसर (पंजाब)। Emergency movie: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ मूवी (Emergency movie) को रिलीज करने की अनुमति मिलने के साथ ही इसका विरोध शुरु हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस मूवी को तत्काल बैन करने तथा कंगना रनौत पर एफआईआर (FIR on Kangana Ranaut) दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिखों के चरित्र को गलत तरीके से पेश करने वाली फिल्म है। उन्होंने कहा कि सिख विरोधी और पंजाब विरोधी बयानों (Emergency movie) की वजह से आए दिन विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा सिखों का जान-बूझकर चरित्र हनन करने की नीयत से यह फिल्म बनाई गई है।

Emergency movie

‘इमरजेंसी’ मूवी (Emergency movie) पर रोक लगाने की मांग कर रहे एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (SGPC president) ने कहा कि इस फिल्म की कहानी जून 1984 के मृतकों के बारे में है, जो सिख विरोधी है। यह सिख समुदाय का अपमान करने वाला है। उन्होंने कहा कि समुदाय 1984 की सिख विरोधी क्रूरता को कभी नहीं भूल सकता, लेकिन उसे इस रूप में पेश किया जाना गलत है।

Also Read: Photo with snake: सांप के साथ फोटो क्लिक करने का शौक 1 युवक को पड़ा भारी, गले में लपेटते ही डसा, लेकिन देता रहा स्माइल, फिर चली गई जान

उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जरनैल सिंह भिंडरावाले को कौमी शहीद घोषित किया गया है, जबकि यह फिल्म (Emergency movie) उनका चरित्र हनन करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कई बार जान-बूझकर सिखों की भावनाओं को भडक़ाने वाले बयान दिए हैं, लेकिन सरकार उनका बचाव कर रही है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत पर इस मूवी (Emergency movie) को बनाने पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

Also Read: Akshat Agrawal murder case update: जमीन का कारोबारी है आरोपी भानू बंगाली, अक्षत अग्रवाल के शो-रूम का रह चुका है कर्मचारी

Emergency movie: गलत तरीके से पेश किया गया सिखों का चरित्र

धामी ने इमरजेंसी फिल्म (Emergency movie) के जारी अंशों पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इसमें सिखों के चरित्र को जान-बूझकर अलगाववादी के रूप में गलत तरीके से पेश किया गया है, यह एक साजिश का हिस्सा है।

Emergency movie

उन्होंने कहा कि एक तरफ मानवाधिकार सिख कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर बनी फिल्म ‘पंजाब ’95’ को 85 कट के बाद भी रिलीज की मंजूरी नहीं दी गई, जबकि इमरजेंसी फिल्म (Emergency movie) को तत्काल मंजूरी दे दी गई है।

Also Read: Akshat Agrawal murder case: अक्षत को गोली मारने वाले आरोपी भानु बंगाली के पास मिले 31 जिंदा कारतूस, इधर मृतक का हुआ अंतिम संस्कार

Emergency movie: बोर्ड में सिख सदस्यों को भी करें शामिल

हरजिंदर सिंह ने इमरजेंसी मूवी (Emergency movie) पर तत्काल रोक लगाने की मांग केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union minister) से की है। उन्होंने ये भी कहा है कि सिख विरोधी भावनाओं वाली कोई भी फिल्म रिलीज (Movie release) न हो, आगे इसका ख्याल रखा जाए।

Emergency movie

उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में सिख सदस्यों को शामिल करने की भी मांग की। उनका मानना है कि बोर्ड में सिख सदस्य नहीं होने पर पक्षपात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी (SGPC) ने पहले भी कई बार अपनी आम बैठक में प्रस्ताव पारित कर बोर्ड में सिखों का एक प्रतिनिधि जरूर शामिल करने की बात रखी है।

Also read: Gang rape in Chhattisgarh: दोस्त ने पहले युवती से किया बलात्कार, फिर 10 से अधिक युवकों ने किया गैंगरेप

Akshat Agrawal murder case: अक्षत को गोली मारने वाले आरोपी भानु बंगाली के पास मिले 31 जिंदा कारतूस, इधर मृतक का हुआ अंतिम संस्कार

0
Ongoing Murder Trial

Akshat Agrawal murder case: शहर के बड़े व्यवसायी के पुत्र अक्षत अग्रवाल की गोली मार कर हत्या का मामला, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किए हैं 3 महंगे पिस्टल

अंबिकापुर। Akshat Agrawal murder case: शहर के एक बड़े व्यवसायी के पुत्र अक्षत अग्रवाल की हत्या (Akshat Agrawal murder case) करने वाले आरोपी भानु बंगाली के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम के 31 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पहले ही 3 महंगे पिस्टल बरामद किए थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है हालांकि आरोपी यह कहता रहा कि अक्षत ही तीनों पिस्टल लेकर आया था तथा उसने ही खुद को गोली मारने कहा था। आरोपी की यह थ्योरी पुलिस को पच नहीं रही है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Akshat Agrawal murder case

शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक महेश केडिया के छोटे पुत्र अक्षत अग्रवाल (Akshat Agrawal murder case) की मंगलवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार की सुबह गांधीनगर पुलिस ने हत्या के आरोपी भगवानपुर निवासी भानु बंगाली को उसके घर से उठाया।

Akshat Agrawal murder case

पुलिस ने उसके पास से 500-500 के 97 नोट तथा अक्षत के सोने की चेन बरामद की। वहीं उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अक्षत अग्रवाल की डेड बॉडी चठिरमा गौशाला से लगे जंगल में कार के भीतर से बरामद की। अक्षत के सीने में 3 गोलियां मारी गई थी। आरोपी का कहना है की अक्षत ने ही उसे गोली मारने कहा था।

Also Read: Akshat Agrawal murder case update: जमीन का कारोबारी है आरोपी भानू बंगाली, अक्षत अग्रवाल के शो-रूम का रह चुका है कर्मचारी

Akshat Agrawal murder case: आरोपी का कहना कि अक्षत ही लेकर आया था पिस्टल

आरोपी ने शुरू में पुलिस की पूछताछ में बताया था कि अक्षत ने रुपए और ज्वेलरी देकर उसे गोली मारने (Akshat Agrawal murder case) कहा था। लेकिन बाद में वह यह कहने लगा कि अक्षत ने रुपए और ज्वेलरी देकर किसी और को मारने की सुपारी उसे दी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 3 पिस्टल और 31 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

Akshat Agrawal murder case

अब आरोपी की बात में कितनी सच्चाई है, यह पुलिस द्वारा मामले का खुलासा करने के बाद ही पता चल पाएगा। कल पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है। इधर पुलिस ने अक्षत का शव पीएम पश्चात मृतक के परिजन को सौंप दिया। उसका शंकरघाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

Bikini avtaar: पानी में आग लगाती हैं ये हसीनाएं, तस्वीरों में देखिए इनका हसीन रूप

0

Bikini avtaar बॉलीवुड अभिनेत्रियां बिकिनी पहनकर इठलाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। फिल्म हो या वेकेशन, ये जब-जब बिकिनी में सामने आती हैं। तस्वीरें वायरल होने में मिनट भी नहीं लगते। आज हम नज़र डालते हैं बॉलीवुड की बिकिनी बेब्स पर..

कटरीना कैफ

कटरीना अपने स्टनिंग फिगर को बिकिनी में दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें: Sanjay leela bhansali : देवदास का वह गाना… डोला रे डोला, आज भी बसा है लोगों की जुबान पर, इसी खासियत ने गीत को दिलाया सदाबहार 8 में स्थान

उर्वशी रौतेला

इन दिनों फिल्मों से गायब चल रहीं उर्वासी भी अपनी बिकिनी तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती है. उन्हें गोवा वेकेशन पर इस अंदाज़ में देखा गया था।

दिशा पाटनी

दिशा भी पिछले साल वेकेशन मनाने मालदीव गई थीं जहाँ उन्होंने बिकिनी में कई तस्वीरें क्लिक करवाई थीं।

यह भी पढ़ें : Ananya pandey की अपकमिंग फिल्म ‘कॉल मी बे’ में क्या है खास, क्यों अभी से हो रही इतनी चर्चा

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट भी अपनी बिकनी अवतारों से कई बार फैंस को अपना दीवाना बना चुकी है यह उनकी लेटेस्ट तस्वीर है।

करीना कपूर खान

अपनी बिकिनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं जो काफी बोल्ड और हॉट होती हैं. करीना की फोटोज़ उनके चाहनेवालों को भी खूब पसंद आती हैं।

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इंडस्ट्री से दूर होने के बाद भी प्रियंका की हॉटनेस में कोई कमी नहीं आई है। अब भी खुद को काफी अच्छे से मैंटेन कर रखा है।

Pharma company fire case: फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग, सात मजदूर जिंदा जले, देखें वीडियो

0
Pharma company fire case

Pharma company fire case आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली अच्युतपुरम सेज की एसेंसिया कंपनी में बुधवार की दोपहर एक रिएक्टर फार्मा यूनिट में विस्फोट के बाद आग लग गई। इसमें ७मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं। आग लगने की खबर के बाद दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया गया। अच्युतपुरम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक आग लगने से रामबिली मंडल के दो मजदूर चपेट में आए हैं। घायलों का इलाफ जारी है। आग लगने की खबर के बाद अनकापल्ली और आस-पास के इलाकों से दर्जनों दमकल गाडिय़ों का स्टैंडबाई रखा गया था, क्योंकि यहां और भी कई रिएक्टर्स मौजूद है।

यह भी पढ़ें : Gang rape in Chhattisgarh: दोस्त ने पहले युवती से किया बलात्कार, फिर 10 से अधिक युवकों ने किया गैंगरेप

आग की वजह से पूरा इलाका धुएं से भर गया। जिससे बचाव अभियान में बाधा आई। कंपनी में एक हजार से ज़्यादा कर्मचारी काम करते हैं और यह विश्व की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक है। रिपोट्र्स के मुताबिक आस-पास के गांवों के लोगों ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाका सुना। हादसे के बाद कंपनी के बाहर कई कर्मचारी इक_ा हुए और पीडि़तों के लिए मुआवजा और रिएक्टर विस्फोट के लिए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सजा देने की मांग की गई है।

Gang rape in Chhattisgarh: दोस्त ने पहले युवती से किया बलात्कार, फिर 10 से अधिक युवकों ने किया गैंगरेप

0
Gang rape with girl

Gang rape in Chhattisgarh: रक्षाबंधन के दिन अपने दोस्त के साथ लौट रही थी 27 वर्षीय युवती, रास्ते में दोस्त की नीयत हो गई खराब, उसने पहले बलात्कार किया, फिर उसके साथियों ने मिटाई हवस

रायगढ़। Gang rape in Chhattisgarh: रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्षाबंधन के दिन एक आदिवासी युवती से परिचित युवक समेत 1 दर्जन से अधिक लोगों ने गैंगरेप किया। इसमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। घटना दिवस युवती अपने परिचित के साथ लौट रही थी। रास्ते में उसकी नीयत खराब हो गई। पहले तो उसने युवती से बलपूर्वक बलात्कार किया, फिर उसके 10 से अधिक साथियों ने उससे गैंगरेप (Gang rape in Chhattisgarh) किया।

Gang rape in Chhattisgarh

इस मामले में पुलिस अब तक 10 से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है। पुलिस का कहना है कि और आरोपियों की तलाश जारी है।बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय एक युवती 19 अगस्त की शाम रायगढ़ जाने निकली थी। इस दौरान रास्ते में उसे परिचित युवक मिला तो वह भी उसके साथ चलने लगा। इसी बीच युवक की नीयत खराब हो गई और सूनसान जगह पर ले जाकर उसने जबरन बलात्कार (Gang rape in Chhattisgarh) किया।

Also Read: Big breaking: video: शहर के 1 युवक की गोली मारकर हत्या, बनारस मार्ग से लगे चठिरमा जंगल में कार में मिली लाश, मौके पर पहुंचे एसपी

इसके बाद कुछ युवक उसे उठाकर तालाब की ओर ले गए। यहां 10 से अधिक युवकों ने उससे सामूहिक बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए। इसके बाद युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई।

Gang rape in Chhattisgarh

दूसरे दिन दर्ज कराई रिपोर्ट (Gang rape in Chhattisgarh)

रात हो जाने के कारण सोमवार को परिजन थाने नहीं पहुंचे। युवती अपने परिजनों के साथ मंगलवार को पुसौर थाना पहुंची और सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने परिचित सहित अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु की।

Also Read: Akshat Agrawal murder case update: जमीन का कारोबारी है आरोपी भानू बंगाली, अक्षत अग्रवाल के शो-रूम का रह चुका है कर्मचारी

(Gang rape in Chhattisgarh) 6 से अधिक युवक हिरासत में

युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने ग्राम कसाईपाली, घुटकूपाली और सोडकेला के करीब 6 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर कितने युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

Also Read: Sanjay leela bhansali : देवदास का वह गाना… डोला रे डोला, आज भी बसा है लोगों की जुबान पर, इसी खासियत ने गीत को दिलाया सदाबहार 8 में स्थान

Sanjay leela bhansali : देवदास का वह गाना… डोला रे डोला, आज भी बसा है लोगों की जुबान पर, इसी खासियत ने गीत को दिलाया सदाबहार 8 में स्थान

0
sanjay leela bhansali

Sanjay leela bhansali संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास का गाना, डोला रे डोला…याद ही होगा। यह ऐसा गीत है, जिसे आज 2024 मेंं लोग वैसे ही गुनगुनाते हैं, जैसे फिल्म देखकर लौटने के बाद। हाल ही में जारी 2000 के दशक के सर्वश्रेष्ठ गानों की फेहरिश्त में डोला रे डोला ने अपना अलग ही मुकाम बनाया है। इस गीत को 8वें स्थान पर रखा गया है। इससे साबित होता है कि इस गाने की फैन फालोइंग आज भी बरकरार है। यह गाने इंडीवायर की टॉप सॉन्ग सूची में शामिल किया गया है। यह गाने अपने आप में एक रत्न की तरह चमका है। बता दें कि इस गाने को मशहूर प्लेबैक सिंगर कविता कृष्णमूर्ति और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। वहीं केके ने इसे कम्पोज किया है। यह गाना माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया, जिसको हर दिल ने खूब प्यार दिया। गीत के हर बोल के साथ इनका म्युजिक इस दौर में भी रौंगटे खड़े करने की क्षमता रखता था। वहीं इस गाने में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय का डांस भी काबिल-ए-तारीफ है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 70 मिलीयन से अधिक बार खोजा गया है।

Sanjay leela bhansali ने रचा इतिहास

संजय लीला भंसाली को बॉलीवुड में अलग ही चार्म के लिए पहचाना जाता है। वे एक तरफ जहां वें किरदान में जान डाल देते हैं, वहीं गानों को सहेजना का उनका हुनर भी शानदार है। वह एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जिनकी कल्पना और शिल्प समय से परे हैं। उनकी फिल्में जहां मौजूदा सिनेमा से हटकर होती है वहीं उनके बनाए गाने भी जोश से भर देते हैं। देवदास भी उनकी ऐसी ही एक फिल्म है। जिसे अभी भी ऑल टाइम फेवरेट के खिताब से नवाजा गया है।

Read More : Ananya pandey की अपकमिंग फिल्म ‘कॉल मी बे’ में क्या है खास, क्यों अभी से हो रही इतनी चर्चा

गाने में सभ्यता और समाज का संगम

यह गाना पारो के परिवार के दुर्गा पूजा उत्सव की बैकड्रॉप पर आधारित है। इस गीत के पीछे कहानी को बांधने का सलीका भी अपने आप में बेहद खास है। इस गीत में सामाजिक कलंक को दरकिनार करते हुए जश्न मनाने के लिए एक साथ नृत्य करती उन औसतों को दिखाया गया है, जो एक ही व्यक्ति यानी शाहरूख खान से मोहब्बत करती हैं। बंगाली परधानों में सजी माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की साडिय़ां भी उस दौर में बांगला को प्रसिद्ध करने में काफी अहम साबित हुआ था। संजय लीला भंसाली द्वारा खूबसूरती से तैयार किए गए गाने के लिए यह वास्तव में एक सामाजिक मिसाल भी पेश करता है, जिसके हिसाब से सभ्यता और समाज का संगम देखने को मिलता है।

Akshat Agrawal murder case update: जमीन का कारोबारी है आरोपी भानू बंगाली, अक्षत अग्रवाल के शो-रूम का रह चुका है कर्मचारी

0
Ongoing Murder Trial

Akshat Agrawal murder case update: शहर के एक बड़े व्यवसायी के पुत्र अक्षत अग्रवाल की गोली मारकर हत्या करने का मामला, पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ

अंबिकापुर. Akshat Agrawal murder case update: शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग स्थित अंबिका स्टील के संचालक महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल की गोली मारकर हत्या (Akshat Agrawal murder case update) कर दी गई है। पुलिस (Surguja police) ने आरोपी भगवानपुर निवासी भानू बंगाली को हिरासत में लिया है। वह जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करता है। बताया जा रहा है कि पूर्व में वह अंबिका स्टील का कर्मचारी भी रह चुका है। उसने अक्षत अग्रवाल के सीने में पिस्टल से 3 गोली मारने की बात स्वीकार की है। हालांकि वह यह कह रहा है कि अक्षत के कहने पर ही उसने उसे गोली मारी है।

Akshat Agrawal murder case update

हम आपको बता दें कि शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर निवासी आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली (Akshat Agrawal murder case update) जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ है। उसने अंबिका स्टील के संचालक महेश केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल की मंगलवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी।

Akshat Agrawal murder case update

शाम साढ़े 6 बजे के बाद अक्षत अग्रवाल (Akshat Agrawal murder case update) का मोबाइल जब स्वीच ऑफ आने लगा तो परिजन हड़बड़ा गए, क्योंकि मोबाइल बंद होने से आधे घंटे पहले ही उसने घर आने की बात कही थी। जब लगातार उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा तो परिजन को अनहोनी की आशंका होने लगी। इसके बाद वे उसे खोजने निकल पड़े थे।

Akshat Agrawal murder case update: आरोपी के पास मिली अक्षत की सोने की चेन

पुलिस ने जब आरोपी भानू को सुबह उसके घर से उठाया। जब पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो करीब 50 हजार रुपए और कुछ ज्वेलरी मिली। उससे बरामद सोने की चेन अक्षत अग्रवाल की निकली। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि अक्षत ने ही उसे ये रुपए व ज्वेलरी दिए थे।

Also Read: Big breaking: video: शहर के 1 युवक की गोली मारकर हत्या, बनारस मार्ग से लगे चठिरमा जंगल में कार में मिली लाश, मौके पर पहुंचे एसपी

नहीं पच रही अक्षत के कहने पर गोली मारने की बात

पुलिस की अब तक की पूछताछ में आरोपी भानू बंगाली ने बताया है कि अक्षत अग्रवाल (Akshat Agrawal murder case update) ने ही उसे गोली मारने के लिए करीब 50 हजार रुपए व ज्वेलरी दिए थे। यह बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस उससे अलग-अलग तरीके से पूछताछ कर रही है।

Also Read: Akshat Agrawal murder case Update: अक्षत अग्रवाल के सीने में मारी 3 गोली, आरोपी बोला- उसने ही मुझे मारने कहा था, 3 महंगी पिस्टल भी बरामद

आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 12 मामले

आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली के खिलाफ विभिन्न थानों में 12 अपराध दर्ज हैं। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामले में धारा 307 का अपराध भी दर्ज है। तलवार से हमला करने सहित मारपीट के अन्य मामले में भी यह आरोपी है।