ShahrukhKhan’. मैं तुम्हें प्रेग्नेंट बना सकता हूं’, ये लाइन सुनकर कोई भी हैरान हो जाएगा। खासकर की जब ये बाद किसी दोस्त ने अपनी फीमेल दोस्त से कहा हो तब। शाहरुख खान shahrukh khan और प्रीति जिंटा Preeti Zinta की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री किसी से छिपी नहीं है, दोनों ने कई मूवीज में एक साथ काम भी किया है। वैसे ये दोनों ऑनस्क्रीन जितना फन करते हैं, वो ऑफस्क्रीन भी आपस में उतनी ही मस्ती करते रहते है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर शाहरुख और प्रीति का एक पुराना वीडियो सामने आया है।
खबर है कि, जिसमें किंग खान का वल्गर मजाक सुनकर उनकी को-स्टार प्रीति जिंटा हैरान रह जाती हैं। दरअसल, ये वीडियो प्रीति के एक टॉक शो का है। इसमें किंग खान ऑन कैमरा प्रीति से पूछते हैं कि, क्या तुम मां बनने वाली हो? इस सवाल को सुनते ही प्रीति अनकंफर्टेबल हो जाती हैं, क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि इस सवाल पर उन्हें कैसे रिएक्ट करना चाहिए।
जिसके बाद शाहरुख उनसे कहते हैं कि, मैं ऐसा कर सकता हूं। मैं तुम्हें प्रेग्नेंट बना सकता हूं। ये बात सुनकर प्रीति काफी ज्यादा हैरान रह जाती हैं। इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी कईयों को किंग खान का ये मजाक वाकई वल्गर लगा।
Raksha bandhan: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है, जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसे उपहार के साथ उसकी रक्षा का वचन देता है। साथ ही, भाई को उपहार मिलता है।
Raksha Bandhan पर हम बता रहे है खास लाइनें
इस दिन बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुरक्षा की प्रार्थना करती है तो वहीं भाई भी बहन की सुरक्षा करने का वादा करते हैं। रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर भाई-बहन एक-दूसरे से दूर हों, तो वे संदेशों के माध्यम से शुभकामनाएं साझा करते हैं। यदि आप भी अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की बधाई संदेश भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ विशेष और दिल को छू लेने वाले संदेश लेकर आए हैं।
1. राखी का त्यौहार है हर तरफ खुशियों की बौछार है बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है ! Happy Raksha Bandhan 2024 !
2. थोड़ा सा प्यार,थोड़ी सी तकरार ऐसा ही होता भाई-बहन का त्योहार Happy Raksha Bandhan 2024
3. रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं इस पावन पर्व पर आपका जीवन खुशियों से भर जाए भाई-बहन का अटूट बंधन और भी मजबूत हो
4.रक्षाबंधन के इस पवित्र त्योहार पर भगवान आपकी जोड़ी को हमेशा खुशहाल बनाए रखें भाई-बहन का रिश्ता हमेशा प्यार और सुरक्षा से भरा रहे।
5.रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाईयां ये त्यौहार आपके जीवन में खुशियों के रंग भर दे भाई-बहन का प्यार हमेशा बना रहे।
6. अनोखा भी है, निराला भी है तकरार भी है तो प्रेम भी है बचपन की यादों का पिटारा है भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
7. बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं Happy Raksha Bandhan 2024 !
Super blue moon: यह सुपर मून 2024 का सबसे बड़ा और सबसे चमकीला चांद होगा, जो तीन दिनों तक आसमान में दिखाई देगा
लाइफ स्टाइल डेस्क। Super Blue Moon: रक्षाबंधन के दिन एक खगोलीय घटना घटने वाली है। 19 अगस्त को पूर्णिमा की रात (super blue moon) सुपर ब्लू मून दिखाई देगा। यह सुपर मून 2024 का सबसे बड़ा और सबसे चमकीला चांद होगा, जो तीन दिनों तक आसमान में दिखाई देगा। इस साल के बचे हुए सुपर मून पहले तो 17 सितंबर को दिखाई देगा। इसको हार्वेस्ट मून के नाम से जाना जाता है। फिर 17 अक्टूबर को यह दिखाई देगा, इसे हंटर मून के नाम से जाना जाता है और; साल का आखिरी 15 नवंबर को दिखाई देगा। इसको बीवर मून भी कहा जाता है।
रक्षा बंधन को राखी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। यह त्योहार पूर्णिमा के ही दिन मनाया जाता है। राखी का त्योहार इस बार सुपर ब्लू मून के साथ में पड़ रहा है। इसी वजह से यह हर भारतीय के लिए बेहद खास हो गया है। एक पूर्णिमा या एक मौसम में तीन पूर्णिमा को सुपर ब्लू मून (Super Blue Moon) कहा जाता है।
सुपर मून तब होता है जब चांद पृथ्वी के सबसे करीब आता है और पूर्णिमा भी होती है, जिससे चांद सामान्य से काफी बड़ा और ज्यादा चमकदार दिखता है।सुपर ब्लू मून का नाम रिचर्ड नोले नाम के ज्योतिषी ने साल 1979 में गढ़ा था।
super blue moon नीला नहीं दिखेगा
अपने नाम के बिल्कुल उलटा सुपर ब्लू मून (Super Blue Moon) नीला नहीं दिखाई देगा। हालांकि, कई मौकों पर आसमान में धुआं ज्यादा होने की वजह से चांद नीला भी दिखाई देता है। सामान्य पूर्णिमा के मुकाबले सुपरमून 30 फीसदी तक ज्यादा चमकीला और 14 फीसदी तक बड़ा होगा।
इस सुपर ब्लू मून के दौरान रविवार को चंद्रमा के 98 फीसदी भाग पर सूरज की रोशनी होगी। यह लगातार बढ़ते-बढ़ते 99 से 100 फीसदी तक हो जाएगी। यह पृथ्वी से लगभग 2,25,288 मील दूर होगा।
Gang rape in Bus: नाबालिग की बिगड़ी मानसिक स्थिति, यूकेएसआरटीसी के पांच कर्मचारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। Gang rape in Bus: दिल्ली से देहरादून आई एक नाबालिग के साथ गैंगरेप (Gang rape in Bus) ने एक बार फिर से देश को हिलाकर रख दिया है। कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की घटना के पखवाड़े भर के भीतर हुई इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। तात्कालीन मामले में पुलिस ने नाबालिग से बस में दुष्कर्म करने के आरोप में यूकेएसआरटीसी के पांच कर्मचारियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। इसमें बस का चालक और परिचालक भी शामिल हैं।
कोलकाता रेप एंड मर्डर केस की आग अभी बुझ भी नहीं पाई है और उत्तराखंड से एक दिल-दहला देने वाली खबर ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां नाबालिग से बस स्टैंड पर बस में हुए गैंगरेप (Gang rape in Bus) ने पीड़िता को सदमे में डाल दिया है।
देहरादून के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अजय सिंह ने बताया कि 12-13 अगस्त की दरम्यानी रात पीड़िता आई थी। वह नई दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी से यूके 07 पीए 5299 बस से देहरादून पहुंची थी। रात में ही देहरादून आईएसबीटी पर बस में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape in Bus) हुआ। मामले की रिपोर्ट बाल कल्याण समिति की सदस्य प्रतिभा जोशी ने थाने में दर्ज कराई है। इसके बाद पीड़िता की काउंसलिंग और पुलिस की पड़ताल में घटना की पुष्टि हुई।
पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त देवेन्द्र ने बताया कि पीड़िता उसे दिल्ली कश्मीरी गेट स्टैंड पर मिली थी। वह पंजाब जाने वाली बस के बारे में पूछताछ कर रही थी। इस पर आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वह उसके साथ देहरादून चले। वहां से वह उसे पौंटा होते हुए पंजाब भेज देगा। आरोपी की बातों में आकर वह देहरादून आ गई। यहां सवारियों को उतारने के बाद ड्राइवर धर्मेंन्द्र और उसने मिलकर नाबालिग का गैंगरेप (Gang rape in Bus) किया।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिले थे। इसके आधार पर इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। (Gang rape in Bus) आरोपियों के अपराध स्वीकार किए जाने के आधार पर यूकेएसटीसी की उपरोक्त बस के चालक धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार,(32), बस के परिचालक देवेंद्र पुत्र फूलचंद, निवासी चूडियाला, भगवानपुर, हरिद्वार, (52)
अन्य बसों के चालक, रवि कुमार पुत्र दयाराम, निवासी ग्राम सिला, थाना नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश), (34), राजपाल पुत्र स्व0 किशन सिंह, निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार, (57) और रोडवेज के कैशियर राजेश कुमार सोनकर पुत्र स्व0 लाल चंद्र सोनकर, निवासी माजरा, पटेलनगर, देहरादून, (38) को दोपहर में गिरफ्तार किया गया है।
Gang rape in Bus: आसपास की बसों के चालकों ने भी की हैवानियत
पुलिस ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलने के बाद आसपास खड़ी बसों के चालकों राजपाल और रवि कुमार ने भी हैवानियत की। मानवता को शर्मसार करते हुए इन्होंने भी नाबालिग का गैंगरेप (Gang rape in Bus) किया। घटना के बाद बस परिचालक देवेन्द्र ने कैश काउंटर के कैशियर राजेश सोनकर को वारदात के बारे में बताया। उसने भी पुलिस को सूचना देने की बजाए पीड़िता से रेप किया। एसएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त बस को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कर बस से सबूत एकत्रित किए गए हैं।
Strong Storm:2 दर्जन से अधिक मकान हुए क्षतिग्रस्त, शाम 7 बजे के बाद शुरु हुआ आंधी-तूफान का मंजर
भैयाथान। Strong Storm: शनिवार की शाम भैयाथान वालों के लिए आफत की शाम बन गई। अचानक आई आंधी (Strong Storm) ने दर्जनों पेड़ गिरा दिया। ये अधिकांश इलाकों में बिजली के खंभों और घरों पर गिरे। इससे इलाके में चीख-पुकार मच गई। ज्यादातर इलाकों में अंधेरा फैल गया।
घरों को नुकसान पहुंचने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इससे किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। भैयाथान के ग्राम पंचायत धरतीपारा में इसका खासा असर देखने को मिला। शाम 7 बजे के बाद शुरु हुई आंधी (Strong Storm) ने कई घंटों तक जन-जीवन को प्रभावित किया। जूनापारा इलाके के वर्षों पुराने कई पेड़ गिर गए।
रविवार को भी प्रभावित रहा आवागमन
जूनापारा इलाके में एक पेड़ बीच सड़क पर गिर गया था। इससे शनिवार रात से ही आवागमन प्रभावित रहा। रविवार को इसे हटाने की कवायद शुरु की गई। इसके लिए कटर मशीन के उपयोग की भी सूचना है। पेड़ के आसपास रहने वालों ने भी इसे हटाने की दिशा में सार्थक मदद की। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद सही तरीके से पेड़ को टुकड़ों में काटकर हटाया जा सका।
हरकत में नजर आया बिजली विभाग
बारिश की संभावना और तेज आंधी (Strong Storm) को देखते हुए बिजली विभाग ने भी सप्लाई बंद कर दी थी। इस वजह से भी जनहानि से बचा जा सका। अन्यथा जिस प्रकार बिजली के खंभे गिर रहे थे, वैसे में किसी भी प्रकार की बड़ी हानि की संभावना बनी हुई थी।
हालांकि आंधी-तूफान में जिस तरह से खंभे गिर रहे थे उससे इलाके में यह भी चर्चा थी कि विभाग ने बारिश से पहले इसके मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान नहीं दिया था। मुख्यालय को छोड़कर ज्यादातर इलाकों में रविवार शाम तक बिजली सुचारु रुप से शुरु नहीं की जा सकी थी।
Happy birthday daler mehandi: 18 अगस्त 1967 को पटना में हुआ था जन्म, बचपन में ही मिल गई थी राग और सबद की शिक्षा
Bollywood Desk. जब भी 90 के दशक की बात होती है, दलेर मेहंदी daler mehandi के गानों के बिना कोई भी पार्टी पूरी नहीं होती थी। उनकी धुनें और आवाज आज भी हमारी लाइफ का पार्ट है, और जब भी हम उनके गाने सुनते हैं, हमें वो पुराना दौर याद आ जाता है। आज दलेर मेहंदी अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं।
दलेर मेहंदी का जन्म 18 अगस्त 1967 को बिहार के पटना में हुआ था। उनके परिवार में सात पीढ़ियों से संगीत की परंपरा चली आ रही है.उनके माता-पिता ने बचपन में ही उन्हें ‘राग’ और ‘सबद’ की शिक्षा दे दी थी।
दलेर मेहंदी को बचपन से ही सिंगिंग का बहुत शौक था. इस शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने महज 11 साल की उम्र में घर छोड़ दिया और गोरखपुर के उस्ताद राहत अली खान साहिब के पास पहुंच गए। वहां उन्होंने अपनी गायकी को और निखारा। सिर्फ 13 साल की उम्र में उन्होंने जौनपुर में 20 हजार लोगों के सामने अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी।
daler mehandi 1 रुपए लेकर गाना सुनाया
दलेर मेहंदी का असली नाम ‘दलेर सिंह’ है. उनके माता-पिता ने उस समय के कुख्यात ‘डाकू दलेर सिंह’ से इन्स्पायर होकर उनका नाम रखा था। बाद में, एक फेमस सिंगर ‘परवेज मेहंदी’ के नाम से इन्स्पायर होकर उनके नाम के आगे ‘मेहंदी’ जोड़ा गया।
पटना साहिब में जन्मे दलेर मेहंदी ने पटना सिटी के संगीत सदन और मुकुट म्यूजिक स्कूल से म्यूजिक की शिक्षा ली थी। इसके बाद उन्होंने लंबे समय तक तख्त श्री हरमंदिर साहिब में शबद कीर्तन किया। अपने शुरुआती दिनों में, दलेर सिर्फ 1 रुपये लेकर गाना सुनाया करते थे।
दलेर मेहंदी के पिता सरदार अजमेर सिंह चंदन एक गुरु कीर्तन करते थे और उन्हें शास्त्रीय संगीत का पूरा ज्ञान था। दलेर मेहंदी के बेटे गुरदीप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने 6वीं या 7वीं और उनके चाचा मीका सिंह ने 9वीं तक पढ़ाई की थी।
Unbelievable Rahul gandhi: मोदी सरकार पर साधा निशाना, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया पोस्ट
NEW DELHI . कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul gandhi ने आरक्षण को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि खुलेआम SC, ST और OBC वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा है। टॉप ब्यूरोक्रेसी समेत देश के सभी शीर्ष पदों पर वंचितों का प्रतिनिधित्व नहीं है।
राहुल गांधी ने रविवार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि, नरेंद्र मोदी संघ लोक सेवा आयोग की जगह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ज़रिए लोकसेवकों की भर्ती कर संविधान पर हमला कर रहे हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में महत्वपूर्ण पदों पर लेटरल एंट्री के ज़रिए भर्ती कर खुलेआम SC, ST और OBC वर्ग का आरक्षण छीना जा रहा है।
Rahul gandhi ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि, टॉप ब्यूरोक्रेसी समेत देश के सभी शीर्ष पदों पर वंचितों का प्रतिनिधित्व नहीं है, उसे सुधारने के बजाय लेटरल एंट्री द्वारा उन्हें शीर्ष पदों से और दूर किया जा रहा है। गांधी ने आगे कहा कि यह UPSC की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली युवाओं के हक़ पर डाका और वंचितों के आरक्षण समेत सामाजिक न्याय की परिकल्पना पर चोट है।
चंद कॉरपोरेट्स के प्रतिनिधि निर्णायक सरकारी पदों पर बैठ कर क्या कारनामे करेंगे इसका ज्वलंत उदाहरण SEBI है, जहां निजी क्षेत्र से आने वाले को पहली बार चेयरपर्सन बनाया गया। प्रशासनिक ढांचे और सामाजिक न्याय दोनों को चोट पहुंचाने वाले इस देश विरोधी कदम का INDIA मजबूती से विरोध करेगा। IAS का निजीकरण’ आरक्षण खत्म करने की ‘मोदी की गारंटी है।
लालू प्रसाद यादव ने भी किया लेटरल भर्ती का विरोध
लालू प्रसाद यादव ने भी लेटरल भर्ती का विरोध करते हुए लिखा, बाबा साहेब के संविधान एवं आरक्षण की धज्जियां उड़ाते हुए नरेंद्र मोदी और उसके सहयोगी दलों की सलाह से सिविल सेवा कर्मियों की जगह अब संघ लोक सेवा आयोग ने निजी क्षेत्र से संयुक्त सचिव, उप-सचिव और निदेशक स्तर पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाला है। इसमें कोई सरकारी कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकता। इसमें संविधान प्रदत कोई आरक्षण नहीं है।
आरजेडी चीफ ने आगे लिखा, ‘कारपोरेट में काम कर रहे बीजेपी की निजी सेना यानि खाकी पेंट वालों को सीधे भारत सरकार के महत्त्वपूर्ण मंत्रालयों में उच्च पदों पर बैठाने का यह “नागपुरिया मॉडल” है। संघी मॉडल के तहत इस नियुक्ति प्रक्रिया में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण का कोई लाभ नहीं मिलेगा। वंचितों के अधिकारों पर NDA के लोग डाका डाल रहे है।’
CG Finance Department: वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा जारी किया गया ट्रांसफर लिस्ट, पहली बार एक साथ इतनी मात्रा में किया गया तबादला, 3 दिन पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारियों का किया गया था ट्रांसफर
रायपुर। CG Finance Department: छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त विभाग मंत्रालय द्वारा इस बार 46 अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया है। इसमें अंबिकापुर, सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद से लेकर कांकेर तक के अधिकारी शामिल हैं। इससे 3 दिन पूर्व स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 34 स्वास्थ्य अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया गया था।
वित्त विभाग (CG Finance Department) इतने बड़े पैमाने पर पहली बार वित्त सेवा संवर्ग के 46 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। देर रात यह आदेश वित्त मंत्रालय महानदी भवन रायपुर द्वारा जारी किया गया है। विभाग के मंत्री ओपी चौधरी ने यह कार्रवाई की है।
Latest road accident: रात में काम खत्म कर लौट रहा था घर, रास्ते में हो गई अनहोनी, खबर मिलते ही मौके पर दौड़ पहुंचे घरवाले
कोरबा। शनिवार की रात कुसमुंडा-बांकीमोंगरा से हृदय विरादक खबर सामने आई। खदान से पे-लोडर लेकर चाचा के घर लौट रहे युवक की (Latest road accident) चाचा के घर से पहले आ गई मौत, खदान से लौटने के दौरान हुआ हादसा, पे-लोडर के नीचे दब गया युवकहादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पंखादफाई के पास सड़क से नीचे खेत में उतर गई। इससे केबिन में दबकर ऑपरेटर की मौत हो गई। शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे (Latest road accident) ने कुसमुंडा खदान में सनसनी फैला दी।
बांकीमोंगरा निवासी इरशाद खान के पे-लोडर को उसका भतीजा यासिर खान खदान में चलाता था। इससे खदान में कोयला लोडिंग का काम किया जाता था। दिन भर काम करने के बाद यासिर रात में खदान से पे-लोडर लेकर निकला। वह अपने चाचा के यहां जाने के लिए निकला था। उसे पे-लोडर को चाचा के घर पर खड़ा करना होता था।
बांकीमोंगरा क्षेत्र के बायपास रोड (Latest road accident) पर बांकी खदान नंबर 4 के पास यासिर ने पे-लोडर से नियंत्रण खो दिया। उसकी गाड़ी अनियंत्रित होकर धान के खेत में पलट गई। लोडर को अनियंत्रित होता देख यासिर ने उससे छलांग लगाकर अपनी जान बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह असफल रहा और लोडर के नीचे दब गया। इससे उसकी मौत हो गई।
रात तक चली शव (Latest road accident) को निकालने की मशक्कत
हादसे (Latest road accident) के बाद इसकी जानकारी घर वालों को लगी तो चीख-पुकार मच गई। घर वालों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही शव को निकालने की कवायद शुरू कर दी गई थी।
शुरूआती दौर में जेसीबी से ही पलटे पे-लोडर को हटाकर शव निकालने की असफल कोशिश की गई। इसमें असफलता मिलने पर एक ट्रेलर को बुलाकर पे-लोडर उठवाया गया और शव को बाहर निकाला गया।
झारखंड (Latest road accident) का रहने वाला है मृतक यासिर
घंटों की मशक्कत के बाद यासिर के शव को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान पुलिस व आसपास के गांव के लोगों ने खासी मशक्कत की। बताया जा रहा है कि यासिर मूलतः झारखंड का रहने वाला है।
वह यहां अपने चाचा के साथ रहकर काम कर रहा था। उसके शव को उसके गृहग्राम भिजवाए जाने की भी अपुष्ट खबर है। पुलिस ने मामले में मर्ग (Latest road accident) कायम कर लिया है।
देश में बढ़े सड़क हादसे बने चिंता का विषय
भारत में बढ़ रहे सड़क हादसे इन दिनों चिंता का विषय बने हुए हैैं। सरकारें इसके रोकथाम के लिए अथक प्रयास कर रही हैं लेकिन अब तक इससे निजात नहीं मिल पाया है। इसके लिए समाज में जागरुकता लाने की दिशा में भी भरसक प्रयास जारी हैं लेकिन सार्थक नतीजे सामने नहीं आ रहे हैं।
Unique Course: पीडब्ल्यूडी के सरीखे विभाग और सिविल के कई प्रोजेक्ट की होगी ट्रेनिंग, जेईई मेंस के स्कोर से भी मिलेगा दाखिला
भिलाई . Unique Course: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की यूटीडी में इस साल से बीटेक इन सिविल ऑनर्स कोर्स का आगाज हो गया है। 30 सीटों के इनटेक के साथ यह कोर्स इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाई जाएगी। वहीं छात्रों को ६ महीने की फील्ड ट्रेनिंग करने को मिलेगी।
जिससे उन्हें पीएचई, पीडब्ल्यूडी के सरीखे विभाग और सिविल के कई प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग मिलेगी। सीएसवीटीयू (Unique Course) के इस नए कोर्स में दाखिले तकनीकी शिक्षा संचालनालय की काउंसलिंग से दिए जा रहे हैं। सीएसवीटीयू सिविल ऑनर्स के लिए विशेष प्रयोगशाला बनाई है।
अभी तक सीएसवीटीयू की यूटीडी में बीटेक ऑनर्स के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस का कोर्स संचालित हो रहा था। अब बीटेक ऑनर्स इन सिविल इंजीनियरिंग इसमें तीसरा पाठ्यक्रम शामिल हो गया है।
यूटीडी के इस नए ऑनर्स कोर्स में दाखिले के लिए राज्य सरकारी द्वारा कराई जाने वाली काउंसलिंग में शामिल होना पड़ेगा। सीटों का आवंटन तकनीकी शिक्षा संचालनालय के जरिए होगा। राज्य और बाहरी कोटे की सीटें भी शासन के नियमों से आवंटित की जाएंगी। सिविल ऑनर्स कोर्स (Unique Course) में जेईई मेंस के स्कोर से भी एडमिशन लिया जा सकता है।
इसलिए पीसी अब जरूरी नहीं
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एमके वर्मा ने बताया कि आज की 12वीं की फिजिक्स और केमिस्ट्री का स्तर (Unique Course) पुराने जमाने की बीएससी के बराबर हो गया है। पहले तक जहां छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री पढ़ाया जाता था, वहीं इससे छुटकारा मिल जाएगा। पहले सेमेस्टर से ही विद्यार्थियों को सिविल का मेस कोर्स पढ़ाया जाएगा। लाइव ट्रेनिंग कराई जाएगी। जहां जरूरत होगी, सिर्फ वहीं फिजिक्स के एक-दो चैप्टर इस्तेमाल होंगे। कोर्स में फिजिक्स और केमिस्ट्री की न तो पढ़ाई होगी और न ही परीक्षा।
इसी साल से शुरू होगा फार्मेसी
सीएसवीटीयू यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट में इस साल से बैचलर ऑफ फार्मेसी का आगाज होने जा रहा है। रायपुर फार्मेसी कॉलेज को सीएसवीटीयू ने बीते साल अंडर टेकिंग में लिया था। अब यह फार्मेसी कॉलेज सीएसवीटीयू (Unique Course) की यूटीडी में चलेगा। सीएसवीटीयू ने यूटीडी फार्मेसी को भी काउंसलिंग में शामिल करने विभाग से पत्राचार किया है। रायपुर में चल रहे इस फार्मेसी कॉलेज का सेटअप यूटीडी में शिफ्ट कर लिया गया है। यूटीडी में फार्मेसी का यह पहला साल होने से इस बार बैचलर ऑफ फार्मेसी यानी बी. फार्मा में सीएसवीटीयू ६० सीटों पर प्रवेश देगा।
इस साल से शुरू हुआ बीटेक सिविल ऑनर्स बेहद खास है। इसमें छात्रों को फिजिक्स और केमिस्ट्री नहीं पढ़ाया जाएगा, बल्कि सीधे सिविल की पढ़ाई करेंगे। इसके अलावा उनको ६ महीने की ट्रेनिंग कराई जाएगी, जिससे उन्हें इंडस्ट्रीज की वर्किंग का अनुभव होगा। यह कोर्स डीटीई की काउंसलिंग में शामिल किया गया है।
To provide the best experiences, we use technologies like cookies to store and/or access device information. Consenting to these technologies will allow us to process data such as browsing behavior or unique IDs on this site. Not consenting or withdrawing consent, may adversely affect certain features and functions.
Functional
Always active
The technical storage or access is strictly necessary for the legitimate purpose of enabling the use of a specific service explicitly requested by the subscriber or user, or for the sole purpose of carrying out the transmission of a communication over an electronic communications network.
Preferences
The technical storage or access is necessary for the legitimate purpose of storing preferences that are not requested by the subscriber or user.
Statistics
The technical storage or access that is used exclusively for statistical purposes.The technical storage or access that is used exclusively for anonymous statistical purposes. Without a subpoena, voluntary compliance on the part of your Internet Service Provider, or additional records from a third party, information stored or retrieved for this purpose alone cannot usually be used to identify you.
Marketing
The technical storage or access is required to create user profiles to send advertising, or to track the user on a website or across several websites for similar marketing purposes.